किस काम आता है मोंटेक एलसी टैबलेट? जानिए उपयोग, फायदे और साइड-इफेक्ट्स: Montek LC Tablet
Montek LC Tablet

मोंटेक एलसी टैबलेट के उपयोग, साइड-इफेक्ट्स और फायदे

मोंटेक एलसी टैबलेट एक एलर्जी की दवा है, जिसमें दो दवाओं का कॉम्बिनेशन है। आइए जानते हैं इसका उपयोग, साइड-इफेक्ट और सेवन का तरीका?

Montek LC Tablet: मोंटेक एलसी टैबलेट एक दवा है, जिसका इस्तेमाल एलर्जी की समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है। यह कॉम्बिनेशन दवा है, जिससे खांसी, जुकाम, नाक बहना, बंद नाक, छींक आना, सांस लेने में परेशानी, आंखों से पानी आना इत्यादि लक्षणों को कम करने में इस्तेमाल होता है। इतना ही नहीं, इस टैबलेट के सेवन से श्वसन नलिकाओं के सूजन को कम किया जा सकता है, जिससे सांस लेने में होने वाली परेशानी कम होती है। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि मोंटेक एलसी टैबलेट का इस्तेमाल डॉक्टर के सलाह पर ही करें। बिना डॉक्टरी परामर्श के इस दवा का सेवन करने से बचें। अगर आप बिना डॉक्टरी सलाह के इसका सेवन करते हैं, तो इससे कई तरह की परेशानी हो सकती है। आइए विस्तार से जानते हैं मोंटेक एलसी टैबलेट (Montek Lc Tablet) का उपयोग, फायदे, साइड-इफेक्ट्स क्या हैं?

किन मुख्य स्थितियों में दी जाती है मोंटेक एलसी टैबलेट?

Montek LC Tablet in Hindi
Montek LC Tablets
  • नाक बहना या फिर एलर्जी की वजह से छींक होने पर यह टैबलेट दी जा सकती है। 
  • हे-फीवर का इलाज करने पर डॉक्टर इसे लेने की सलाह दे सकते हैं। 
  • एलर्जी से जुड़ी अन्य समस्याएं जैसे- सांस लेने में तकलीफ, जुकाम, आंखें लाल होना इत्यादि में भी यह टैबलेट दिया जा सकता है।

किस तरह काम आती है मोंटेक एलसी टैबलेट?

यह टैबलेट दो दवाओं का कॉम्बिनेशन हैं, जिसमें मोंटेलुकास्ट और लेवोसेट्रिज़ीन शामिल है। इसके सेवन से एलर्जी की परेशानी जैसे- नाक बहना, नाक बंद, आंखों से पानी आना, छींक आना जैसी परेशानियों को कम किया जा सकता है। इस टैबलेट में मौजूद लेवोसेट्रिज़ीन एक एंटी एलर्जिक दवा है, जिससे आंखों से पानी आना, नाक बहना और छींक आने की परेशानी को कम की जा सकती है। 

वहीं, मोंटेलुकास्ट, ल्यूकोटरीन एंटागनिस्ट दवा है, जो हमारे शरीर में केमिकल मैसेंजर यानी ल्यूकोटरीन की प्रतिक्रिया को ब्लॉक करती है। इससे श्वसन नलिकाओं में होने वाली सूजन को कम किया जा सकता है। 

मोंटेक एलसी टैबलेट का उपयोगMontek LC Tablet Uses in Hindi

Read more: डाबर च्यवनप्राश का उपयोग | वियाग्रा टैबलेट का उपयोग

एलर्जी की समस्या से जूझ रहे व्यक्तियों के लिए मोंटेक टैबलेट उपयोगी हो सकता है। यह दवाओं के संयोजन से बना है, जिससे बहनी नाक, बंद नाक, खुजली, छींक, आंखों की लालिमा, आंखों से पानी आना जैसे लक्षणों को कम करने में मदद मिलती है। 

डॉक्टर की सलाह पर अगर आप इसका सेवन करते हैं, तो यह एलर्जी के कारण प्रभावित रोजमर्रा के कार्यों को आसान बनाता है क्योंकि इसके सेवन के बाद एलर्जी के लक्षण कम होने लगते हैं। जिससे आपका काम आसान हो सकता है। हालांकि, ध्यान रखें कु कुछ स्थितियों में इसके साइड-इफेक्ट्स भी हो सकते हैं, ऐसे में मोंटेक टैबलेट का सेवन डॉक्टर से पूछे बिना न करें।

हे-फीवर का करे इलाज

Montek LC Tablet in Hindi
Hay Fever

मोंटेक एलसी टैबलेट का उपयोग हे-फीवर के इलाज में किया जाता है। इसे एलर्जिक राइनाइटिस के नाम से भी जाना जाता है। हे फीवर से पीड़ित मरीजों को सर्दी के लक्षण जैसे- नाक बहना, आंखों के आसपास काफी खुजली होना, छींक आना, साइनस बढ़ना, कंजेशन महसूस होना इत्यादि को कम करने में मदद मिलती है। डॉक्टर की सलाह पर मोंटेक एलसी टैबलेट का इस्तेमाल करने से हे-फीवर के लक्षणों को कम करने में काफी हद तक मदद मिल सकती है। 

इस दवा के सेवन से एलर्जी के लक्षण पैदा करने वाले केमिकल के उत्पादन को रोकने में मदद मिलती है। एलर्जी से प्रभावित मरीजों के लिए यह दवा काफी सुरक्षित मानी जाती है। इससे मरीजों को तुरंत आराम महसूस होता है, लेकिन बिना डॉक्टरी सलाह के इसका सेवन करने से बचें। 

स्किन एलर्जी से राहत

मोंटेक एलसी टैबलेट का उपयोग स्किन पर होने वाली खुजली, सूजन जैसे स्किन एलर्जी को कम करने के लिए भी किया जाता है। यह टैबलेट शरीर में सूजन पैदा करने वाले केमिकल को कम करने का काम करती है। यह स्किन एलर्जी को कम करने के लिए एक सुरक्षित दवा साबित हो सकती है। यह स्किन एलर्जी जैसे- लालिमा, दर्द, रैशेज, दर्द इत्यादि को कम करता है। लेकिन बिना डॉक्टरी सलाह के इसका सेवन करने से साइड-इफेक्ट्स का भी खतरा रहता है।

Montek LC Tablet in Hindi
Skin Allergy

मोंटेक एलसी टैबलेट के साइड इफेक्ट क्या हैंMontek LC Tablet side effects in Hindi

Read more: मैनफोर्स टैबलेट के साइड इफेक्ट्स | बीकोसूल कैप्सूल के साइड इफेक्ट्स

मोंटेक एलसी टैबलेट एक सुरक्षित दवा है। इससे होने वाले साइड-इफेक्ट्स को कम करने के लिए अधिकतर मामलों में किसी अन्य दवा के इस्तेमाल की जरूरत नहीं होती है। हालांकि, कुछ गंभीर स्थितियों में आपको डॉक्टर कुछ दवा दे सकता है। वहीं, अगर आ बिना डॉक्टरी सलाह के इसका सेवन करते हैं, तो इससे शरीर में कुछ साइड-इफेक्ट्स होने की संभावना हो सकती है, जैसे-

  • डायरिया, दस्त की परेशानी
  • मितली आना
  • थकान और सिरदर्द होना
  • मुंह में सूखापन
  • स्किन पर रैशेज दिखना
  • नींद न आने की परेशानी महसूस होना
  • उल्टी और मतली जैसा अनुभव होना, इत्यादि।

किस तरह करें मोंटेक एलसी टैबलेट का इस्तेमाल ?

Montek LC Tablet in Hindi
Tablets

इस दवा का सेवन किस तरह और कितने अनुपात में करना चाहिए, इस विषय की सटीक जानकारी के लिए आपको डॉक्टर से उचित परामर्श लेने की जरूरत होती है। इसे तोड़कर या कुचलकर न खाएं, इसका सेवन साबुत निगल कर करना चाहिए। वहीं, भूखे पेट या खाली पेट मोंटेक एलसी टैबलेट को लेने से बचें, बेहतर होगा कि आप इसका सेवन खाने के बाद या फिर खाना खाने के दौरान ही करें। 

मोंटेक एलसी टैबलेट का प्रभाव कितनी देर तक रहता है?

इस एलर्जी की दवा का असर आपके शरीर में लगभग 4 से 5 घंटे तक रहा है। ऐसे में डॉक्टर मोंटेक एलसी दवा का सेवन पूरे दिन में तीन बार करने की सलाह देते हैं। इससे अधिक सेवन करने से आपके शरीर को नुकसान पहुंच सकता है। 

कितने देर में मोंटेक एलसी का असर दिखता है?

आमतौर पर मोंटेक एलसी टैबलेट का सेवन मौखिक रूप से करने के लगभग 1 घंटे के अंदर असर दिखने लगता है। हालांकि, कुछ स्थितियों में इसका असर देरी या फिर पहले भी नजर आ सकता है। 

Montek LC Tablet in Hindi
Tablet

क्या मोंटेक एलसी टैबलेट लेने की आदत पड़ती है?

अधिकांश दवाओं का प्रयोग शरीर में होने वाली परेशानियों को कम करने के लिए किया जाता है। लंबे समय तक किसी भी दवा का सेवन करने से उसकी लत लग सकती है। ऐसे में छोटी-मोटी परेशानी होने पर इसका सेवन लंबे समय तक न करें। वहीं, बिना डॉक्टरी परामर्श के इसकी खुराक निर्धारित करना आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। 

क्या अल्कोहल के साथ इसका सेवन कर सकते हैं?

Montek LC Tablet in Hindi
Alcohol

अल्कोहल के साथ इस दवा का सेवन न करने की सलाह दी जाती है। अगर आप शराब या नशे की किसी भी सामग्री के साथ इसका सेवन करते हैं, तो इससे चक्कर आना, नींद न आने की परेशानी और बेहोशी जैसा अनुभव हो सकता है। ऐसी स्थिति में तुरंत डॉक्टर से इलाज कराएं। 

क्या प्रेगनेंसी में इसका उपयोग कर सकते हैं?

Montek LC Tablet in Hindi
Pregnancy

गर्भावस्था में किसी भी दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर की परामर्श लेना जरूरी होता है। इसलिए प्रेग्नेंसी में बिना डॉक्टर की सलाह के इसका सेवन न करें। इससे भ्रूण में पल रहे बच्चे के शारीरिक और मानसिक विकास पर असर पड़ सकता है। 

ब्रेस्टफीड कराने वाली महिलाओं के लिए क्या मोंटेक एलसी टैबलेट सुरक्षित है?

Montek LC Tablet in Hindi
Breastfeed

ब्रेस्टफीडिंग के दौरान महिलाओं को मोंटेक एलसी टैबलेट लेना सुरक्षित है या नहीं, इसके बारे में डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है। क्योंकि हर एक परिस्थिति में डॉक्टर के सुझाव अलग-अलग हो सकते हैं। ऐसे में यह कहना संभव नहीं है कि ब्रेस्टफीड कराने वाली महिलाओं को इसका सेवन करना चाहिए या नहीं।

क्या गाड़ी चलाने के दौरान इसका सेवन सुरक्षित है?

Montek LC Tablet in Hindi
Driving

नहीं, गाड़ी चलाने के दौरान इस दवा का सेवन सुरक्षित नहीं होता है। दरअसल, इसके सेवन से कुछ मामलों में नींद आना, बेहोशी जैसा महसूस होना जैसे लक्षण देखे गए हैं। ऐसे में गाड़ी ड्राइव करते समय इसके सेवन की सलाह नहीं दी जाती है। 

किडनी रोगियों को मोंटेक एलसी टैबलेट लेना चाहिए?

Montek LC Tablet in Hindi
Kidney

अधिकतर मामलों में यह सलाह दी जाती है कि अगर आप किडनी रोगी हैं या किडनी से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या से जूझ रहे हैं, तो इसका सेवन न करें। इसके सेवन से आपकी स्थिति बिगड़ सकती है। किडनी रोगियों को किसी भी दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर की परामर्श की काफी जरूरत होती है। 

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Grehlakhsmi इनकी पुष्टि नहीं करता. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

FAQ | क्या आप जानते हैं

मोंटेक एलसी टैबलेट क्या काम आती है?

एलर्जी से पीड़ित मरीजों के लिए मोंटेक एलसी टैबलेट काम आती है। इसमें दो दवाओं का कॉम्बिनेशन है, जो आपके शरीर में अलग-अलग तरह से कार्य करती है। मुख्य रूप से इस दवा का उपयोग नाक बहना, छींक आना, स्किन एलर्जी की परेशानी को कम करने के लिए कया जाता है।

मोंटेक एलसी लेने का सबसे अच्छा समय कब है?

मोंटेक एलसी टैबलेट का सेवन आप डॉक्टर की सलाह पर किसी भी समय तक सकते हैं। कोशिश करें कि खाने के बाद या फिर खाने के दौरान ही इस दवा का सेवन करें। इससे आपको अधिक बेहतर रिजल्ट मिलेगा।

मोंटेक एलसी को काम करने में कितना समय लगता है?

मोंटेक एलसी टैबलेट का असर आमतौर पर सेवन करने के लगभग 1 घंटे बाद ही दिखने लगता है। हालांकि, कुछ व्यक्तियों में इसके असर का समय अधिक या कम भी हो सकता है।

क्या हम मोंटेक एलसी को दिन में दो बार ले सकते हैं?

जी हां, मोंटेक एलसी टैबलेट को दिन में दो बार ले सकते हैं। मुख्य रूप से इस दवा का असर 4 से 6 घंटे तक रहता है, ऐसे में इसके बाद आप दूसरी बार दवा ले सकते हैं। लेकिन बेहतर होगा कि आप डॉक्टर के परामर्श पर इसका डोज निर्धारित करें। 

क्या मोंटेक एलसी नींद का कारण बनता है?

मोंटेक एलसी लेने के बाद कुछ लोगों को नींद आ सकती है। ऐसे में आपको अधिक घबराने की जरूरत नहीं है। इससे आपको जल्दी आराम मिलता है। हालांकि, अगर आपको काफी नींद आ रही है तो इस स्थिति में डॉक्टर से संपर्क करें।

क्या मोंटेयर एलसी खांसी के लिए अच्छा है?

एलर्जी की परेशानियों में डॉक्टर की सलाह पर मोंटेयर एलसी की जा सकती है। अगर आपको एलर्जी की वजह से खांसी हो रही है, तो इसका सेवन कर सकते हैं। लेकिन बिना डॉक्टर के परामर्श के इसका सेवन न करें। 

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...