मोंटेक एलसी टैबलेट के उपयोग, साइड-इफेक्ट्स और फायदे
मोंटेक एलसी टैबलेट एक एलर्जी की दवा है, जिसमें दो दवाओं का कॉम्बिनेशन है। आइए जानते हैं इसका उपयोग, साइड-इफेक्ट और सेवन का तरीका?
Montek LC Tablet: मोंटेक एलसी टैबलेट एक दवा है, जिसका इस्तेमाल एलर्जी की समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है। यह कॉम्बिनेशन दवा है, जिससे खांसी, जुकाम, नाक बहना, बंद नाक, छींक आना, सांस लेने में परेशानी, आंखों से पानी आना इत्यादि लक्षणों को कम करने में इस्तेमाल होता है। इतना ही नहीं, इस टैबलेट के सेवन से श्वसन नलिकाओं के सूजन को कम किया जा सकता है, जिससे सांस लेने में होने वाली परेशानी कम होती है। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि मोंटेक एलसी टैबलेट का इस्तेमाल डॉक्टर के सलाह पर ही करें। बिना डॉक्टरी परामर्श के इस दवा का सेवन करने से बचें। अगर आप बिना डॉक्टरी सलाह के इसका सेवन करते हैं, तो इससे कई तरह की परेशानी हो सकती है। आइए विस्तार से जानते हैं मोंटेक एलसी टैबलेट (Montek Lc Tablet) का उपयोग, फायदे, साइड-इफेक्ट्स क्या हैं?
किन मुख्य स्थितियों में दी जाती है मोंटेक एलसी टैबलेट?

- नाक बहना या फिर एलर्जी की वजह से छींक होने पर यह टैबलेट दी जा सकती है।
- हे-फीवर का इलाज करने पर डॉक्टर इसे लेने की सलाह दे सकते हैं।
- एलर्जी से जुड़ी अन्य समस्याएं जैसे- सांस लेने में तकलीफ, जुकाम, आंखें लाल होना इत्यादि में भी यह टैबलेट दिया जा सकता है।
किस तरह काम आती है मोंटेक एलसी टैबलेट?
यह टैबलेट दो दवाओं का कॉम्बिनेशन हैं, जिसमें मोंटेलुकास्ट और लेवोसेट्रिज़ीन शामिल है। इसके सेवन से एलर्जी की परेशानी जैसे- नाक बहना, नाक बंद, आंखों से पानी आना, छींक आना जैसी परेशानियों को कम किया जा सकता है। इस टैबलेट में मौजूद लेवोसेट्रिज़ीन एक एंटी एलर्जिक दवा है, जिससे आंखों से पानी आना, नाक बहना और छींक आने की परेशानी को कम की जा सकती है।
वहीं, मोंटेलुकास्ट, ल्यूकोटरीन एंटागनिस्ट दवा है, जो हमारे शरीर में केमिकल मैसेंजर यानी ल्यूकोटरीन की प्रतिक्रिया को ब्लॉक करती है। इससे श्वसन नलिकाओं में होने वाली सूजन को कम किया जा सकता है।
मोंटेक एलसी टैबलेट का उपयोग– Montek LC Tablet Uses in Hindi
Read more: डाबर च्यवनप्राश का उपयोग | वियाग्रा टैबलेट का उपयोग
एलर्जी की समस्या से जूझ रहे व्यक्तियों के लिए मोंटेक टैबलेट उपयोगी हो सकता है। यह दवाओं के संयोजन से बना है, जिससे बहनी नाक, बंद नाक, खुजली, छींक, आंखों की लालिमा, आंखों से पानी आना जैसे लक्षणों को कम करने में मदद मिलती है।
डॉक्टर की सलाह पर अगर आप इसका सेवन करते हैं, तो यह एलर्जी के कारण प्रभावित रोजमर्रा के कार्यों को आसान बनाता है क्योंकि इसके सेवन के बाद एलर्जी के लक्षण कम होने लगते हैं। जिससे आपका काम आसान हो सकता है। हालांकि, ध्यान रखें कु कुछ स्थितियों में इसके साइड-इफेक्ट्स भी हो सकते हैं, ऐसे में मोंटेक टैबलेट का सेवन डॉक्टर से पूछे बिना न करें।
हे-फीवर का करे इलाज

मोंटेक एलसी टैबलेट का उपयोग हे-फीवर के इलाज में किया जाता है। इसे एलर्जिक राइनाइटिस के नाम से भी जाना जाता है। हे फीवर से पीड़ित मरीजों को सर्दी के लक्षण जैसे- नाक बहना, आंखों के आसपास काफी खुजली होना, छींक आना, साइनस बढ़ना, कंजेशन महसूस होना इत्यादि को कम करने में मदद मिलती है। डॉक्टर की सलाह पर मोंटेक एलसी टैबलेट का इस्तेमाल करने से हे-फीवर के लक्षणों को कम करने में काफी हद तक मदद मिल सकती है।
इस दवा के सेवन से एलर्जी के लक्षण पैदा करने वाले केमिकल के उत्पादन को रोकने में मदद मिलती है। एलर्जी से प्रभावित मरीजों के लिए यह दवा काफी सुरक्षित मानी जाती है। इससे मरीजों को तुरंत आराम महसूस होता है, लेकिन बिना डॉक्टरी सलाह के इसका सेवन करने से बचें।
स्किन एलर्जी से राहत
मोंटेक एलसी टैबलेट का उपयोग स्किन पर होने वाली खुजली, सूजन जैसे स्किन एलर्जी को कम करने के लिए भी किया जाता है। यह टैबलेट शरीर में सूजन पैदा करने वाले केमिकल को कम करने का काम करती है। यह स्किन एलर्जी को कम करने के लिए एक सुरक्षित दवा साबित हो सकती है। यह स्किन एलर्जी जैसे- लालिमा, दर्द, रैशेज, दर्द इत्यादि को कम करता है। लेकिन बिना डॉक्टरी सलाह के इसका सेवन करने से साइड-इफेक्ट्स का भी खतरा रहता है।

मोंटेक एलसी टैबलेट के साइड इफेक्ट क्या हैं– Montek LC Tablet side effects in Hindi
Read more: मैनफोर्स टैबलेट के साइड इफेक्ट्स | बीकोसूल कैप्सूल के साइड इफेक्ट्स
मोंटेक एलसी टैबलेट एक सुरक्षित दवा है। इससे होने वाले साइड-इफेक्ट्स को कम करने के लिए अधिकतर मामलों में किसी अन्य दवा के इस्तेमाल की जरूरत नहीं होती है। हालांकि, कुछ गंभीर स्थितियों में आपको डॉक्टर कुछ दवा दे सकता है। वहीं, अगर आ बिना डॉक्टरी सलाह के इसका सेवन करते हैं, तो इससे शरीर में कुछ साइड-इफेक्ट्स होने की संभावना हो सकती है, जैसे-
- डायरिया, दस्त की परेशानी
- मितली आना
- थकान और सिरदर्द होना
- मुंह में सूखापन
- स्किन पर रैशेज दिखना
- नींद न आने की परेशानी महसूस होना
- उल्टी और मतली जैसा अनुभव होना, इत्यादि।
किस तरह करें मोंटेक एलसी टैबलेट का इस्तेमाल ?

इस दवा का सेवन किस तरह और कितने अनुपात में करना चाहिए, इस विषय की सटीक जानकारी के लिए आपको डॉक्टर से उचित परामर्श लेने की जरूरत होती है। इसे तोड़कर या कुचलकर न खाएं, इसका सेवन साबुत निगल कर करना चाहिए। वहीं, भूखे पेट या खाली पेट मोंटेक एलसी टैबलेट को लेने से बचें, बेहतर होगा कि आप इसका सेवन खाने के बाद या फिर खाना खाने के दौरान ही करें।
मोंटेक एलसी टैबलेट का प्रभाव कितनी देर तक रहता है?
इस एलर्जी की दवा का असर आपके शरीर में लगभग 4 से 5 घंटे तक रहा है। ऐसे में डॉक्टर मोंटेक एलसी दवा का सेवन पूरे दिन में तीन बार करने की सलाह देते हैं। इससे अधिक सेवन करने से आपके शरीर को नुकसान पहुंच सकता है।
कितने देर में मोंटेक एलसी का असर दिखता है?
आमतौर पर मोंटेक एलसी टैबलेट का सेवन मौखिक रूप से करने के लगभग 1 घंटे के अंदर असर दिखने लगता है। हालांकि, कुछ स्थितियों में इसका असर देरी या फिर पहले भी नजर आ सकता है।

क्या मोंटेक एलसी टैबलेट लेने की आदत पड़ती है?
अधिकांश दवाओं का प्रयोग शरीर में होने वाली परेशानियों को कम करने के लिए किया जाता है। लंबे समय तक किसी भी दवा का सेवन करने से उसकी लत लग सकती है। ऐसे में छोटी-मोटी परेशानी होने पर इसका सेवन लंबे समय तक न करें। वहीं, बिना डॉक्टरी परामर्श के इसकी खुराक निर्धारित करना आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकता है।
क्या अल्कोहल के साथ इसका सेवन कर सकते हैं?

अल्कोहल के साथ इस दवा का सेवन न करने की सलाह दी जाती है। अगर आप शराब या नशे की किसी भी सामग्री के साथ इसका सेवन करते हैं, तो इससे चक्कर आना, नींद न आने की परेशानी और बेहोशी जैसा अनुभव हो सकता है। ऐसी स्थिति में तुरंत डॉक्टर से इलाज कराएं।
क्या प्रेगनेंसी में इसका उपयोग कर सकते हैं?

गर्भावस्था में किसी भी दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर की परामर्श लेना जरूरी होता है। इसलिए प्रेग्नेंसी में बिना डॉक्टर की सलाह के इसका सेवन न करें। इससे भ्रूण में पल रहे बच्चे के शारीरिक और मानसिक विकास पर असर पड़ सकता है।
ब्रेस्टफीड कराने वाली महिलाओं के लिए क्या मोंटेक एलसी टैबलेट सुरक्षित है?

ब्रेस्टफीडिंग के दौरान महिलाओं को मोंटेक एलसी टैबलेट लेना सुरक्षित है या नहीं, इसके बारे में डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है। क्योंकि हर एक परिस्थिति में डॉक्टर के सुझाव अलग-अलग हो सकते हैं। ऐसे में यह कहना संभव नहीं है कि ब्रेस्टफीड कराने वाली महिलाओं को इसका सेवन करना चाहिए या नहीं।
क्या गाड़ी चलाने के दौरान इसका सेवन सुरक्षित है?

नहीं, गाड़ी चलाने के दौरान इस दवा का सेवन सुरक्षित नहीं होता है। दरअसल, इसके सेवन से कुछ मामलों में नींद आना, बेहोशी जैसा महसूस होना जैसे लक्षण देखे गए हैं। ऐसे में गाड़ी ड्राइव करते समय इसके सेवन की सलाह नहीं दी जाती है।
किडनी रोगियों को मोंटेक एलसी टैबलेट लेना चाहिए?

अधिकतर मामलों में यह सलाह दी जाती है कि अगर आप किडनी रोगी हैं या किडनी से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या से जूझ रहे हैं, तो इसका सेवन न करें। इसके सेवन से आपकी स्थिति बिगड़ सकती है। किडनी रोगियों को किसी भी दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर की परामर्श की काफी जरूरत होती है।
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Grehlakhsmi इनकी पुष्टि नहीं करता. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
FAQ | क्या आप जानते हैं
मोंटेक एलसी टैबलेट क्या काम आती है?
मोंटेक एलसी लेने का सबसे अच्छा समय कब है?
मोंटेक एलसी को काम करने में कितना समय लगता है?
क्या हम मोंटेक एलसी को दिन में दो बार ले सकते हैं?
क्या मोंटेक एलसी नींद का कारण बनता है?
क्या मोंटेयर एलसी खांसी के लिए अच्छा है?
