Sunscreen According to Skin: स्किन को सूर्य की अल्ट्रावॉयलेट (यूवी) किरणों के हानिकारक प्रभावों से बचाना बहुत ही जरूरी होता है। ये आपकी स्किन को कई तरह से डैमेज कर सकता है। सनस्क्रीन सनबर्न, समय से पहले बूढ़ा होने और त्वचा कैंसर के खतरे को कम करने का काम करती है। आजकल मार्केट में कई तरह के सनस्क्रीन ऑप्शन मौजूद हैं, ऐसे में ये एक बड़ा टास्क है कि आखिर किस तरह की सनस्क्रीन हमारी स्किन को ज्यादा प्रोटेक्शन देती है। हमें अक्सर नियमित सनस्क्रीन और सनस्क्रीन स्टिक के बीच निर्णय का सामना करना पड़ता है।
दोनों विकल्प हमारी त्वचा को हानिकारक यूवी किरणों से बचाने का दावा करते हैं, लेकिन कौन वास्तव में बेहतर सुरक्षा प्रदान करता है? आइए आपको आज के इस आर्टिकल में बताते हैं कौन सी सनस्क्रीन ज्यादा बेहतर है।
रेगुलर सनस्क्रीन

रेगुलर सनस्क्रीन, जो आमतौर पर लोशन या क्रीम के रूप में उपलब्ध होती है, धूप से सुरक्षा पाने वाले कई लोगों की फेवरेट रही है। यह कई फायदे प्रदान करता है जो इसे एक लोकप्रिय ऑप्शन बनाते हैं। जैसे-
नियमित सनस्क्रीन त्वचा पर व्यापक कवरेज प्रदान करता है, जिससे समान वितरण और सुरक्षा मिलती है। लोशन या क्रीम को शरीर के विभिन्न हिस्सों पर आसानी से लगाया जा सकता है।
यह भी देखें-3 वजहों से हो सकती है ज्यादा थकान, इन सुपरफूड्स से करें दूर: Reasons and Foods for Fatigue
सनस्क्रीन स्टिक

बाजार में सनस्क्रीन स्टिक हाल ही में शामिल हुई है, जो एक अलग एप्लीकेशन प्रोसेस और विशिष्ट लाभ प्रदान करती है। जैसे-
नियमित सनस्क्रीन लोशन की तुलना में सनस्क्रीन स्टिक कॉम्पैक्ट, हल्के होते हैं और इनके गिरने या लीक होने का खतरा कम होता है। वे चलते-फिरते उपयोग के लिए बेहतर हैं और आसानी से जेब, बैग या पर्स में फिट हो सकते हैं। इसे चेहरे के उपयोग और नाक, कान और होंठ जैसे विशिष्ट क्षेत्रों पर आसानी से लगाया जा सकता है। ये वाटर प्रूफ भी है।
