Benefis and Side Effects of Meftal-Spas Tablet
Meftal Spas Side Effects

जानिए मेफ्टाल-स्पास टैबलेट का क्या है प्रयोग? इसके फायदे, साइड-इफेक्ट, कब करता है असर

यह एक ऐसी दवा है, जिसका इस्तेमाल पीरियड्स में दर्द और ऐंठन को कम करने के लिए किया जाता है। आइए विस्तार से जानते हैं इस दवा के बारे में-

Meftal-Spas Tablet: मेफ्टाल स्पास टैबलेट है, यह एक एंटीस्पास्मोडिक दवा है। इस टैबलेट में डायसाइक्लोमीन और मेफेनैमिक एसिड का कॉम्बिनेशन होता है। अक्सर इस दवा को पेट दर्द, ऐंठन जैसी समस्याओं को कम करने के लिए किया जाता है। खासतौर पर पीरियड्स में होने वाली ऐंठन को कम करने के लिए महिलाएं इस दवा का सेवन करती हैं। यह दवा हमारे शरीर में उन एक्शन को ब्लॉक करती है, जो दर्द का कारण बन सकती है। इससे मांसपेशियों को सॉफ्ट बनाया जाता है, जिससे आराम मिलता है। इस दवा का सेवन कब और कितनी मात्रा में करना चाहिए, इसके विषय में जानकारी के लिए आपको डॉक्टर से सलाह की जरूरत होती है। आइए विस्तार से जानते हैं मेफ्टाल-स्पास टैबलेट का उपयोग, नुकसान और डोज क्या है?

मेफ्टाल-स्पास टैबलेट का उपयोग क्या हैMeftal-Spas Tablet Uses in Hindi

Read more: मैनफोर्स टैबलेट का उपयोग | पतंजलि एलोवेरा जेल का उपयोग

पीरियड्स की परेशानियां

मेफ्टाल-स्पास टैबलेट का निर्माण कई तरह की दवाओं को मिक्स करके तैयार किया जाता है। अधिकतर मामलों में इस दवा का प्रयोग पीरियड्स में दर्द, ऐंठन, पेट में दर्द, चुभन जैसी परेशानियों को कम करने के लिए किया जा सकता है। 

इसके साथ ही यह मांसपेशियों में होने वाले अचानक संकुचन को रोकने में आपकी मदद कर सकता है। यह दर्द और सूजन का कारण बनने वाले कुछ केमिकल मैसेंजर को ब्लॉक करता है, जिससे दर्द, ब्लोटिंग, ऐंठन जैसी परेशानियों से आराम मिल सकता है। इस दवा के सेवन से पीरियड्स में होने वाली ब्लीडिंग की मात्रा और अवधि भी प्रभावित होती है। ध्यान रखें कि इस दवा का सेवन डॉक्टर के परामर्श पर ही लें, बिना डॉक्टरी परामर्श के इसका सेवन न करें। 

पेट में क्रैम्प का करे इलाज

Stomach Problem
Stomach Problem

मेफ्टाल-स्पास टैबलेट का सेवन पेट में दर्द, ऐंठन की परेशानी को कम करने के लिए भी किया जा सकता है। मुख्य रूप से यह पेट में होने वाले शुरुआती क्रैम्प को कम कर सकता है। इससे पेट और आंत की मांसपेशियों को आराम दिलाने में मदद मिल सकती है। इस दवा की मदद से मांसपेशी के अचानक कॉन्ट्रैक्शन को रोका जा सकता है। 

यह टैबलेट, उन केमिकल एक्टिविटी को भी ब्लॉक कर सकता है, जिससे दर्द को कम करने में मदद मिलती है। इससे अधिक लाभ की जानकारी के लिए आप डॉक्टर की सलाह लें। वहीं, उसके प्रिस्क्रिपशन पर ही इसका सेवन करें। 

पेट के हिस्सों में दर्द 

इन फूड्स को खाने से दूर हो सकता है शरीर का हर दर्द: Foods for Body Pain
best food to eat with painkillers

इस दवा के सेवन से पेट के हिस्सों में होने वाले दर्द को कम किया जा सकता है। इससे पेट की मांसपेशियों को आराम मिलता है और पेट के संकुचन को रोकता है, जिससे पेट के निचले हिस्सों में होने वाले दर्द से आराम मिल सकता है। 

मेफ्टाल-स्पास टैबलेट कैसे करता है काम?

मेफ्टाल-स्पास टैबलेट में दो अलग-अलग दवाएं होती हैं, जिसका नाम डाइसाइक्लोमाइन और मेफेनैमिक एसिड है। यह दोनों ही दवाएं हमारे शरीर में अलग-अलग तरीके से कार्य करती हैं। डाइसाइक्लोमाइन एक एंटीकोलिनर्जिक दवा है, जिससे पेट और आंत की मांसपेशियों को आराम मिलता है। इस दवा की मदद से मांसपेशियों के संकुचन, ऐंठन, दर्द और बेचैनी को कम किया जा सकता है। 

वहीं, मेफेनैमिक एसिड एक नॉन-स्टेरॉयड एंटी-इंफ्लैमेटरी दवा है, जो पेट में दर्द और सूजन को ट्रिगर करने वाले केमिकल को रिलीज होने से रोक सकता है। यह आपके पेट की सूजन को कम करने में प्रभावी ढंग से कार्य कर सकता है। लेकिन इसका सेवन बिना किसी डॉक्टरी सलाह के बिल्कुल भी न करें।

मेफ्टाल स्पास के दुष्प्रभाव क्या हैंMeftal-Spas Tablet Side Effects in Hindi

Read more: बेटनोवेट-सी के साइड इफेक्ट्स | मेट्रोजिल 400 टैबलेट के साइड इफेक्ट्स

इस दवा के सेवन से अगर आपको असहज, बेचैनी जैसे लक्षण महसूस हो रहा है, तो इस स्थिति में तुरंत डॉक्टर की मदद लें। बिना डॉक्टरी सलाह के इसका सेवन न करें, इससे आपकी कुछ समस्याएं काफी ज्यादा बढ़ सकती हैं, जैसे-

  • दवा खाने के बाद चक्कर जैसा महसूस होना
  • बिना वजह उल्टी आना
  • दिल की धड़कने तेज या असमान होना
  • नींद की परेशानी और कमजोरी जैसा महसूस होना
  • हाथों में कंपकंपी होना
  • काफी ज्यादा बेचैनी महसूस होना
  • उलझने 
  • मुंह में सूखापन
  • धुंधलापन और देखने में परेशानी होना
  • यूरिन पास न होना या फिर बिल्कुल भी न होना
  • शारीरिक क्षमता कम होना
  • सेक्स की इच्छा में कमी
  • पेट का अल्सर, इत्यादि।

अगर आपको इन लक्षणों में से कोई भी एक लक्षण महसूस हो रहा है, तो इस स्थिति में तुरंत अपने डॉक्टर की मदद लें। ताकि आपका समय पर इलाज किया जा सके।

Meftal Spas
Meftal Spas

किन स्थितियों में मेफ्टाल स्पास नहीं लेना चाहिए?

  • अगर आप आंत से जुड़ी परेशानी, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ब्लीडिंग या फिर इंफ्लेमेटरी बाउल डिजीज से जूझ रहे हैं, तो इस स्थिति में इसका सेवन बिल्कुल भी न करें और डॉक्टर से उचित परामर्श लें। 
  • हार्ट डिजीज, किडनी रोगी, लिवर डिजीज से जूझ रहे व्यक्तियों को भी इस दवा से दूरी बनाकर रखने की जरूरतो ही। 
  • अस्थमा जैसी स्थितियों में इस दवा का सेवन पेन किलर के रूप में न करें, इससे अटैक आने की संभावना बढ़ सकती है। 
  • यूरिनरी ट्रैक इन्फेक्शन, ब्लैडर में किसी तरह की परेशानी या किडनी में रुकावट की स्थिति में इसका सेवन न करें, इसके सेवन से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें। 
  • यदि आपको इस दवा में मौजूद डायसाइक्लोमीन, मेफेनैमिक एसिड या मेफ्टाल स्पास टैबलेट के अन्य कंपोनेंट से एलर्जी की शिकायत है, तो इस स्थिति में इस दवा का सेवन बिल्कुल भी न करें। 
  • कमजोर मांसपेशियों की परेशानी से जूझ रहे व्यक्तियों यानी मायस्थेनिया ग्रेविस से ग्रसित मरीजों को मेफ्टाल से दूरी बनाकर रखने की जरूरत है।. 
  • आंखों में किसी तरह का दबाव या फिर ग्लूकोमा की स्थिति में मेफ्टाल का सेवन बिल्कुल भी न करें। 
  • 6 माह से कम उम्र के बच्चों को इस दवा को लेने की सलाह नहीं दी जाती है, ऐसी स्थिति में आप बिना सोचे-समझे बच्चों को इस दवा का सेवन न कराएं।

मेफ्टाल स्पास (Meftal Spas) को कैसे करें स्टोर?

मेफ्टाल स्पास टैबलेट को हमेशा कमरे के तापमान पर स्टोर करना बेहतर होता है। मुख्य रूप से कोशिश करें कि इस दवा को 30°c से कम तापमान पर स्टोर करें। ध्यान रखें कि इसे डायरेक्ट धूप और नमी के संपर्क में आने से बचाने की जरूरत होती है। अगर यह धूप या फिर नमी के संपर्क में आ जाए, तो इसे तुरंत फेंक दें। 

साथ ही कभी भी इस टैबलेट को बाथरूम या ठंडी जगह पर न रखें। साथ ही इस बात पर भी ध्यान दें कि मार्केट में मेफ्टाल स्पास के अलग-अलग ब्रांड हैं, जिसमें इसके स्टोर करने के अलग-अलग दिशा-निर्देश दिए गए हैं। ऐसी स्थिति में मेफ्टाल स्पास खरीदने के बाद इसके दिशा-निर्देशों को अच्छे से पढ़कर ही इसे स्टोर करें। साथ ही आप अपने डॉक्टर से भी उचित परामर्श ले सकते हैं। इसे बच्चों और जानवरों से दूर रखें। दवा एक्सपायर या फिर इस्तेमाल न करने पर इसे टायलेट या फिर नाले में न फेंके। खराब या फिर एक्सपायर हुई टैबलेट का प्रयोग न करें। 

मेफ्टाल स्पास टैबलेट का प्रभाव कितनी देर तक रहता है?

Meftal Spas
Meftal Spas

इस दवा के प्रभाव की औसत अवधि करीब 4 से 6 घंटे के बीच की होती है। इसी वजह से अधिकतर डॉक्टर इसका सेवन 6 घंटे के अंतराल में लेने की सलाह देते हैं। एक दिन में 3 टैबलेट से अधिक इसका सेवन न करने की सलाह दी जाती है।  हालांकि, इसके डोज को निर्धारित करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें। 

मेफ्टाल लेने के बाद इसका असर कब शुरू होता है?

मेफ्टाल टैबलेट का प्रभाव व्यक्ति की आयु, वजन, उम्र इत्यादि पर निर्भर करती है। अधिकतर मामलों में मेफ्टाल स्पास टैबलेट का असर लेने के करीब आधे घंटे बाद से भी होने लगता है। वहीं, कुछ लोगों में इसका असर देर से भी हो सकता है।

क्या मेफ्टाल स्पास टैबलेट की आदत पड़ती है?

जी नहीं, इस दवा की आदत नहीं पड़ती है, क्योंकि फिलहाल इस तरह का कोई रिपोर्ट सामने नहीं आया है, जिसमें इस बात की पुष्टि हुई हो कि मेफ्टाल स्पास की लत लग जाती है। हालांकि, आपको इस बात पर भी ध्यान देने की जरूरत है कि इसे बिना डॉक्टरी सलाह के बार-बार खुद से नहीं लेना चाहिए, क्योंकि अगर आप बार-बार बिना वजह इसका सेवन करते हैं, तो आपका शरीर इस दवा पर निर्भर हो जाता है। 

किन दवाओं के साथ मेफ्टाल स्पास (Meftal spas) का सेवन नहीं करना चाहिए?

यदि आप किसी तरह की दवा ले रहे हैं, तो इस स्थिति में मेफ्टाल स्पास टैबलेट लेने से पहले अपने डॉक्टर को इस बात की जानकारी दें। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो इससे आपकी परेशानी बढ़ सकती है। साथ ही दवा का असर भी कम हो सकता है। 

  •  अस्थमा या एलर्जी की दवाओं के साथ इसका सेवन न करें। 
  • अगर आप हाई ब्लड प्रेशर की दवा ले रहे हैं, तो मेफ्टाल स्पास का सेवन न करें। 
  • ब्लड क्लॉटिंग की परेशानी यानी खून पतला करने वाली दवाओं के साथ इस दवा को न लेने की सलाह दी जाती है। 
  • अन्य तरह की दवाएं जैसे – नैरो प्रोसेस, इबुप्रोफेन, एस्पिरिन, इंडोमे साइन इत्यादि दवाओं के साथ इसका सेवन करने से एलर्जी की प्रतिक्रिया बढ़ सकती है। 

क्या प्रेगनेंसी में मेफ्टाल स्पास टैबलेट ले सकते हैं?

प्रेग्नेंसी के दौरान किसी भी दवा का सेवन डॉक्टर के परामर्श से पहले न करने की सलाह दी जाती है। वहीं, अगर आप मेफ्टाल स्पास टैबलेट की बात करें, तो थर्ड ट्राइमेस्टर में इस दवा का सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। इससे गर्भपात का खतरा बढ़ सकता है। साथ ही स्थिति गंभीर भी हो सकती है। अगर आप प्रेगनेंसी में इस दवा को लेने का विचार कर रहे हैं, तो एक बार डॉक्टर के जरूर सलाह लें।

Pregnancy
Pregnancy

स्तनपान कराने वाली महिलाएं मेफ्टाल स्पास टैबलेट ले सकती हैं?

स्तनपान के दौरान मेफ्टाल-स्पास टैबलेट लेना चाहिए या नहीं, इस संबंध में अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। ऐसे में इस विषय पर सटीक जानकारी के लिए डॉक्टर के परामर्श लेना ही उचित होगा। इसलिए अगर आप ब्रेस्टफीडिंग करा रही हैं, तो एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर लें। 

Breast Feeding
Breast Feeding

क्या ड्राइविंग के दौरान मेफ्टाल स्पास टैबलेट का सेवन कर सकते हैं?

गाड़ी चलाते समय मेफ्टाल स्पास लेना चाहिए या नहीं या इससे गाड़ी चलाने की क्षमता प्रभावित होती है या नहीं, इस विषय में अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। हालांकि, अगर आपको इस दवा को लेने के बाद असहज महसूस हो रहा है, तो इस स्थिति में गाड़ी न चलाएं। 

Driving
Driving

किडनी रोगी मेफ्टाल दवा का सेवन कर सकते हैं?

किडनी डिजीज से जूझ रहे मरीजों को इस दवा का सेवन सावधानी पूर्वक करने की जरूरत होती है। मुख्य रूप से टैबलेट की खुराक को समायोजित करना जरूरी होता है। ऐसे में कृपया अपने डॉक्टर की उचित सलाह लें। किडनी की बीमारी के अंतिम चरण के रोगियों को इस टैबलेट का सेवन करने से बचने की जरूरत होती है।

Kidney
Kidney

FAQ | क्या आप जानते हैं

मेफ्टाल स्पास टैबलेट का ओवरडोज होने की स्थिति में क्या करना चाहिए?

अगर आपने किसी कारण से या फिर अनजाने में मेफटाल स्पास टैबलेट का ओवरडोज ले लिया है, तो इस स्थिति में तुरंत स्थानीय इमरजेंसी सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वार्ड में जाकर इस बात की जानकारी दें, ताकि गंभीर स्थिति में आपका इलाज तुरंत शुरू किया जा सके।

क्या भोजन या अल्कोहल के साथ मेफ्टाल स्पास ले सकते हैं?

यदि आप किसी तरह की दवा या फिर शराब के साथ इस टैबलेट का सेवन कर रहे हैं, तो इससे घातक परिणाम होने की संभावना रहती है। वहीं, मेफ्टाल स्पास टैबलेट को किस तरह के आहार के साथ लेने की जरूरत होती है, इस विषय पर अपने डॉक्टर से जानकारी लेना न भूलें। 

मेफ्टाल स्पास टैबलेट क्या काम करती है?

मेफ्टाल स्पास टैबलेट पीरियड्स की परेशानियां जैसे- पेट में दर्द, ऐंठन, सूजन इत्यादि को कम कर सकती है। इससे पेट की मांसपेशियों को तुरंत आराम मिलता है। 

मुझे मेफ्टाल स्पास टैबलेट कब लेनी चाहिए?

डॉक्टर की सलाह पर पीरियड्स में होने वाले दर्द, ऐंठन से राहत पाने के लिए आप इसका सेवन कर सकते हैं। कोशिश करें कि इसका सेवन हमेशा खाना खाने के बाद या फिर खाने के साथ करें। अगर आपको इस दवा का सेवन करने के बाद दस्त जैसा महसूस हो रहा है, तो इसका सेवन तुरंत बंद कर दें। 

क्या मेफ्टाल स्पास टैबलेट प्रेगनेंसी में सेफ है?

प्रेग्नेंसी में मेफ्टाल स्पास सुरक्षित है या नहीं, इस विषय पर सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं है। ऐसी स्थिति में आपको डॉक्टर की सलाह लेने की जरूरत होती है। ताकि आपको सटीक जानकारी मिल सके।

मेफ्टाल स्पास टैबलेट का प्रभाव कितने समय तक रहता है?

अधिकतर मामलों में इस दवा का प्रभाव 4 से 6 घंटों के बीच तक रहता है। हालांकि, कुछ स्थितियों में कम या ज्यादा हो सकता है। यह बात व्यक्ति की आयु, वजन और स्थिति पर निर्भर करती है।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...