पतंजलि एलोवेरा जेल से चेहरे पर पाएं नेचुरल ग्लो: Patanjali Aloe Vera Gel
Patanjali Aloe Vera Gel Benefits

खूबसूरती निखारना चाहती हैं तो रोज लगाएं पतंजलि एलोवेरा जेल

चेहरे पर नेचुरल ग्लो के लिए महंगे कैमिकल वाले प्रोडक्ट्स के बजाए प्राकृतिक रूप से तैयार एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करना सबसे अच्छा विकल्प है और इसके लिए पतंजलि एलोवेरा जेल से अच्छा कुछ भी नहीं हैI

Patanjali Aloe Vera Gel: आज खूबसूरत दिखने के लिए लोग कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदते हैंI लेकिन वे इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स में छिपे कैमिकल से अनजान होते हैंI भले ही उन प्रोडक्ट्स से तुरंत निखार मिल जाता हो लेकिन इनमें मौजूद कैमिकल से चेहरे की नेचुरल चमक खत्म होने लगती हैI जिसकी वजह से चेहरा उम्र से पहले ही बूढ़ा नज़र आने लगता हैI चेहरे पर नेचुरल ग्लो के लिए महंगे कैमिकल वाले प्रोडक्ट्स के बजाए प्राकृतिक रूप से तैयार एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करना सबसे अच्छा विकल्प है और इसके लिए पतंजलि एलोवेरा जेल से अच्छा कुछ भी नहीं हैI  पतंजलि एलोवेरा जेल त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाता है और चेहरे के निखार को बढ़ाता हैI

आइए जानते हैं एलोवेरा जेल क्या होता है?

Patanjali Aloe Vera Gel
Aloe Vera Plant

एलोवेरा पौधा औषधीय गुणों के साथ-साथ सौंदर्य लाभों के लिए भी जाना जाता हैI इस पौधे में पारदर्शी जेल होता हैI ये विटामिन, मिनरल, एंजाइम, सैलिसिलिक एसिड, लिग्निन, सैपोनिन और अमीनो एसिड जैसे तत्वों से भरपूर होता हैI ये त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करते हैंI एलोवेरा जेल को किसी भी प्रकार की त्वचा पर लगाने से त्वचा की लगभग सभी समस्याओं से छुटकारा मिल जाता हैI

पतंजलि एलोवेरा जेल में क्या-क्या सामग्री होती है?

Patanjali Aloe Vera Gel
Patanjali Aloe Vera Gel

पतंजलि अपने सस्ते और आयुर्वेदिक चीजों से बने प्रोडक्ट के लिए जाना जाता हैI पतंजलि एलोवेरा जेल दिव्य फार्मेसी द्वारा तैयार किया गया एक नेचुरल प्रोडक्ट हैI जिसमें किसी भी तरह के कैमिकल का इस्तेमाल नहीं किया जाता हैI पतंजलि एलोवेरा जेल में मुख्य रूप से एलोवेरा के गूदे को जेल के रूप इस्तेमाल किया गया हैI इस जेल की सबसे मुख्य सामग्री एलोवेरा है और इसकी मात्रा करीब 90 प्रतिशत होती हैI इसमें मौजूद अन्य सामग्रियां निम्न प्रकार से हैं : 

  • एलोवेरा या घृतकुमारी 
  • विटामिन ई
  • कलर
  • सुगन्धित द्रव्य 

पतंजलि एलोवेरा जेल है बजट फ्रेंडली

पतंजलि एलोवेरा जेल की सबसे खास बात है ये है कि ये ज्यादा महँगा नहीं हैI इसे आम लोग भी आसानी से खरीद सकते हैंI साथ ही हर जगह आसानी से उपलब्ध हैI इसकी 150ml पैक की कीमत 80 से 90 रूपए के आसपास हैI आप इसे पतंजलि स्टोर से खरीद सकते हैं साथ ही यह सभी ऑनलाइन साइट्स पर भी उपलब्ध है, आप वहाँ से भी आसानी से खरीद सकते हैंI

पतंजलि एलोवेरा जेल दो वैरायटी में है उपलब्ध

Aloe Vera Tube
Patanjali Aloe Vera Tube

पतंजलि के दो तरह के एलोवेरा जेल मार्केट में उपलब्ध हैंI पहला है, नॉर्मल पतंजलि सौंदर्य एलोवेरा जेल और दूसरा पतंजलि सौंदर्य एलोवेरा जेल केसर चंदनI पतंजलि सौंदर्य एलोवेरा जेल केसर चंदन के अंदर 89 % एलोवेरा जेल डाला गया है और 0.01% केसर 0.10% सफेद चंदन का इस्तेमाल किया गया है और इसके साथ ही इसमें विटामिन ई, परमिटेड कलर, सुगंधित द्रव्य का इस्तेमाल किया गया हैI

आप पतंजलि के नॉर्मल एलोवेरा जेल चेहरे से लेकर बालों की समस्या के लिए इस्तेमाल कर सकते हैंI चाहें तो इस एलोवेरा जेल को हाथ व पैर पर भी मॉश्चराइजर की तरह उपयोग में ला सकते हैंI जबकि पतंजलि सौंदर्य एलोवेरा जेल केसर चंदन सिर्फ चेहरे की समस्याओं को दूर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता हैI

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी करती हैं एलोवेरा जेल का इस्तेमाल

हिना खान

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम हिना खान ने एक वीडियो के माध्यम से अपनी चमकदार त्वचा का सीक्रेट शेयर किया हैI इस वीडियो में हिना ने बताया है कि कैसे वो अपनी स्किन पर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करती हैं और अपनी त्वचा को हेल्दी रखती हैंI हिना अपनी त्वचा पर एलोवेरा जेल से आइस क्यूब तैयार करके फेस पर रब करती हैंI

मलाइका अरोड़ा

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपने फिगर के लिए तो चर्चा में रहती ही हैं लेकिन उनकी स्किन भी काफी अच्छी हैI मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर अपने ब्यूटी सीक्रेट्स के बारे में बताया हैI मलाइका अरोड़ा ने बताया कि वे अपनी त्वचा को यंग रखने के लिए चेहरे पर हर दिन एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करती हैंI

सोनाक्षी सिन्हा

सोनाक्षी सिन्हा भी नियमित रूप से अपनी त्वचा और बालों के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करती हैंI फ्रेश एलोवेरा के इस्तेमाल से उनकी त्वचा काफी ग्लो करती हैI

पतंजलि एलोवेरा जेल के क्या-क्या फायदे हैं- Patanjali Aloe Vera Gel Benefits in Hindi

Read more: कॉम्बिफ्लेम टैबलेट के फायदे | मेफ्टाल-स्पास टैबलेट के फायदे

पतंजलि एलोवेरा जेल त्वचा और बालों की खूबसूरती के लिए बहुत उपयोगी हैI सिर्फ़ इतना ही नहीं बल्कि ये एंटीसेप्टिक गुणों से भी भरपूर हैI

एलोवेरा में एंटीऑक्सिडेंट, इम्यून बूस्टिंग गुण, एंटीमाइक्रोबियल, हाइपोग्लाइसेमिक, हाइपोलिपिडेमिक और हीलिंग गुण होते हैं, जो गर्मियों में त्वचा के लिए लाभकारी होता हैI एलोवेरा जेल स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करता है, साथ ही पोर्स को बंद करता है और त्वचा को पोषण देता हैI

कील-मुहांसों को दूर करता है

Acne Face
Acne Face

चेहरे पर कील-मुहांसे निकलना आम बात है, लेकिन इसके कारण चेहरे का पूरा लुक ख़राब हो जाता हैI टीनएज लड़कियां तो कील-मुहांसों के कारण सबसे ज्यादा परेशान रहती हैंI एलोवेरा में एंटी-एक्ने गुण मौजूद होते हैं, जो कील-मुहांसों को निकलने से रोकता हैI अगर आपके भी चेहरे पर कील-मुहांसों निकल आते हैं तो पतंजलि एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करना आपके लिए काफी फायदेमंद रहेगाI

त्वचा का रूखापन दूर करता है

Aloe Vera Gel
Aloe Vera Gel

सर्दियां आते ही त्वचा में रूखापन बढ़ने लगता है जिसकी वजह से त्वचा बेजान और फटी-फटी सी व रुखी नज़र आने लगती हैI इस तरह की त्वचा पर पतंजलि एलोवेरा जेल लगाने से त्वचा को भरपूर पोषण मिलता है जिससे त्वचा का रूखापन पूरी तरह खत्म हो जाता हैI साथ ही त्वचा की नमी देर तक बरकरार रहती हैI

सनबर्न की समस्या से राहत दिलाता है

Aloe Vera Slice
Aloe Vera Slice

एलोवेरा में ऐसे कई गुण होते हैं जो त्वचा को सूर्य से निकलने वाली हानिकारक यूवी किरणों से बचाते हैंI अगर आप सनबर्न की समस्या से परेशान हैं तो घर से बाहर धूप में निकलने से पहले चेहरे और हथेलियों पर एलोवेरा जेल ज़रूर लगाएंI इससे आपको सनबर्न की समस्या नहीं होगीI

दाग-धब्बों को कम करता है

Spot On Face
Spot On Face

अक्सर मुंहासे तो ठीक हो जाते हैं, लेकिन उनके दाग-धब्बे रह जाते हैं, जो आसानी से नहीं जाते हैंI ऐसे में पतंजलि एलोवेरा जेल दाग-धब्बों को हल्का करने में काफी मददगार हैI

मॉइस्चराइजर के रूप में है बेहतर

Moisturizer For Face
Moisturizer For Face

कई बार मौसम और कई अन्य कारणों से त्वचा अपनी नमी खोने लगती हैI जिससे त्वचा रूखी होने लगती है, ऐसी त्वचा के लिए पतंजलि एलोवेरा जेल त्वचा की नमी को बरकरार रखकर त्वचा को रूखा होने से बचाता हैI

ऑयली त्वचा के लिए भी है उपयुक्त

Mask
Aloe Vera Gel Mask

जिनकी भी त्वचा ऑयली होती है उन्हें कॉस्मेटिक का चुनाव बहुत ही सोच समझकर कर करना पड़ता है क्योंकि हर चीज़ उनकी त्वचा को शूट नहीं करती हैI कई बार उन्हें पिंपल की समस्या भी झेलनी पड़ जाती है, लेकिन पतंजलि एलोवेरा जेल का उपयोग तैलीय त्वचा वाले लोग भी कर सकते हैंI इसके इस्तेमाल से उन्हें किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं होती हैI

घाव पर भी है असरदार

wound Hand
wound Hand

एलोवेरा में एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं, जिससे छोटी-मोटी चोट या घाव को भरने में काफी मदद मिलती हैI इसलिए, आप पतंजलि एलोवेरा जेल को चोट या घाव पर लगा सकते हैंI लेकिन अगर आपको इसे लगाने के बाद जरा भी जलन या असहज महसूस हो, तो तुरंत इसे हटा देंI

डार्क सर्कल को हल्का करता है

Dark Circle On Face
Dark Circle On Face

अकसर तनाव के कारण या नींद पूरी न होने के कारण आंखों के नीचे काले घेरे यानी डार्क सर्कल हो जाते हैंI इसे छुपाने के लिए लोग मेकअप का सहारा तो लेते ही हैं, साथ ही इसके लिए महंगे-महंगे प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल करते हैंI लेकिन इस तरह के प्रोडक्ट से  त्वचा को नुकसान होता हैI ऐसे में पतंजलि एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करना एक समझदारी भरा निर्णय हैI पतंजलि एलोवेरा जेल के उपयोग से डार्क सर्कल की समस्या काफी हद तक कम हो जाती है साथ ही इससे चेहरे की सूजन की समस्या भी कम होती हैI

बालों के लिए पतंजलि एलोवेरा जेल के फायदे- Patanjali Aloe vera gel Benefits in Hindi

Read more: बेटनोवेट-सी के फायदे | मेट्रोजिल 400 टैबलेट के फायदे

बालों को झड़ने से रोकता है

Hair fall
Hair fall

एलोवेरा जितना त्वचा के लिए फायदेमंद है उतना ही यह बालों के लिए भी उपयोगी हैI इसे बालों पर लगाने से बाल मजबूत होते हैं और बालों का गिरना कम होने लगता हैI

डैंड्रफ से छुटकारा दिलाता है

 Aloe Vera Gel
Aloe Vera Gel

एलोवेरा जेल से डैंड्रफ की समस्या भी खत्म होती हैI इसके लिए नहाने से आधे घंटे पहले पतंजलि एलोवेरा जेल से अपने स्कैल्प की अच्छे से मालिश करें और उसके बाद किसी अच्छे हर्बल शैम्पू से बाल धो लें, डेंड्रफ धीरे धीरे दूर होने लगेगा। साथ ही आप इसे नारियल तेल के साथ मिक्स करके भी बालों की मालिश कर सकती हैं, इससे भी डैंड्रफ में काफी लाभ मिलता है।

बालों को मुलायम व चमकदार बनाता है

 Aloe Vera Gel With Oil
Aloe Vera Gel With Oil

बालों को सिल्की, मुलायम और खूबसूरत बनाने के लिए भी पतंजलि एलोवेरा जेल के फायदे अच्छे हैं। आपको जब भी बालों में शैम्पू करना हो उसके एक दिन पहले रात को एलोवेरा जेल से सिर की अच्छे से मालिश करें और पूरी रात इसे बालों में ही लगे रहने देंI अगले सुबह किसी अच्छे नेचुरल शैम्पू से बाल धो लें। साथ ही इस तरह से एलोवेरा जेल इस्तेमाल करने से दोमुंहे बाल भी कम होते हैंI 

हेयर कंडिशनर के लिए है नेचुरल विकल्प

पतंजलि एलोवेरा  जेल आपके बालों को मुलायक और सिल्की बनाता हैI आप इसे कंडिशनर के रूप में भी इस्तेमाल कर सकती हैंI आप अंडे में या तेल में एलोवेरा जेल मिक्स करके एक गाढ़ा पेस्ट बना कर बालों पर लगा सकती हैंI इस पेस्ट को 15 मिनट तक लगा रहने दें फिर इसे ठंडे पानी से धो देंI आप देखेंगी कि आपके बाल काफी मुलायम नज़र आएंगेI

पतंजलि एलोवेरा जेल के नुकसान- Patanjali Aloe Vera Gel Side Effects in Hindi

Read more: डोलो 650 टेबलेट के साइड इफेक्ट्स | कॉम्बिफ्लेम टैबलेट टेबलेट के साइड इफेक्ट्स

 Aloe Vera Slice
Aloe Vera Slice

कभी-कभी कुछ लोगों को एलोवेरा जेल लगाने से जलन, खुजली, स्किन पर लाल चकत्ते व एलर्जी की शिकायत हो सकती हैI इसलिए अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है और आप पतंजलि एलोवेरा जेल का इस्तेमाल पहली बार कर रहे हैं तो इसका एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। इसके लिए हाथों पर थोड़ा सा एलोवेरा जेल लगा कर कुछ समय के लिए रहने दें. अगर इससे आपको किसी तरह की कोई समस्या नहीं होती है तो फिर आप जैसे चाहें वैसे इसका इस्तेमाल करेंI

किन लोगों को नहीं लगाना चाहिए एलोवेरा जेल

  • अगर  आपकी त्वचा बहुत ज्यादा सेंसिटिव हैं, तो एलोवेरा जेल नहीं लगाना चाहिए क्योंकि इससे चेहरे पर लाल निशान व  खुजली की समस्या हो सकती हैI 
  • ऑयली स्किन वालों को भी कभी-कभी एलोवेरा जेल लगाने से प्रॉब्लम हो सकती हैI ज्यादा देर एलोवेरा जेल लगाने से उनके चेहरे पर छोटे-छोटे दाने निकल जाते हैंI इसलिए अगर आपको भी ऐसा हो तो इसे लगाना बंद कर देंI 
  • अगर आपने स्किन पर कोई कॉस्मेटिक सर्जरी कराई है, तो भी एलोवेरा जेल से परहेज करना चाहिएI
  • गर्भवती महिलाओं को भी बिना डॉक्टर के सलाह के कभी भी एलोवेरा जेल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिएI 
  • पांच साल से कम उम्र के बच्चों की त्वचा काफी सेंसिटिव होती है, उन्हें भी  एलोवेरा जेल नहीं लगाना चाहिए, इससे उनकी स्किन पर एलर्जी हो सकती है।

FAQ | क्या आप जानते हैं

क्या बच्चों की त्वचा पर पतंजलि एलोवेरा जेल का उपयोग कर सकते हैं?

जी हैं, बच्चों की त्वचा पर पतंजलि एलोवेरा जेल का इस्तेमाल किया जा सकता हैI बच्चों पर इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ताI पर नवजात बच्चों पर इसका इस्तेमाल करने से बचेंI हमेशा 5 साल से ऊपर के बच्चों में ही इसका इस्तेमाल करेंI

पतंजलि एलोवेरा जेल लगाने से क्या होता है?

पतंजलि एलोवेरा जेल लगाने से चेहरे पर नेचुरल चमक आती है जिससे चेहरा काफी ग्लो करता हैI

क्या पतंजलि एलोवेरा जेल के लगाने से गोरा हो सकते हैं?

जी नहीं, यह त्वचा के रंग को गोरा नहीं करताI बल्कि ये त्वचा को साफ, मुलायम व चमकदार बनाता हैI

पतंजलि एलोवेरा जेल कैसे इस्तेमाल करें?

पतंजलि एलोवेरा जेल का इस्तेमाल त्वचा और बालों के लिए करना बहुत फायदेमंद हैI इसका इस्तेमाल आप फेस पैक और हेयर पैक में कर सकते हैंI

एलोवेरा जेल में क्या मिलाकर लगाना अच्छा होता है?

एलोवेरा जेल  में आप अपनी मर्जी से कुछ भी मिला कर लगा सकते हैंI आप चाहें तो एलोवेरा में बिना कुछ मिलाएं ऐसे भी लगा सकते हैंI

पतंजलि एलोवेरा जेल को चेहरे पर कब लगाना चाहिए?

पतंजलि एलोवेरा जेल को नहाने के बाद और सोने से पहले लगाने से बहुत फायदा मिलता हैI आप इसका इसी तरह से इस्तेमाल करेंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...