Benefits Of Forever Aloe Vera Gel : गर्मी हो या सर्दी, हमेशा हमारी स्किन को हाइड्रेटेड रहने की जरूरत होती है। ऐसे में एलोवेरा जेल का इस्तेमाल बेहद कारगर है। दरअसल एलोवेरा जेल यानिकि एलोवेरा के पौधे का इंटरनल जेल एक अत्यंत कारगर तत्व है, जिसके उपयोग से ना सिर्फ आप अपनी त्वचा को हाइड्रेट रख सकते हैं, बल्कि कई अन्य प्रॉब्लम्स में भी ये कारगर है। एलोवेरा जेल की मदद से आप अपनी स्किन को गहराई से मॉइश्चराइज कर सकते हैं। इसके अलावा ये आपको सनबर्न के निशान, डार्क स्पॉट्स और डार्क सर्कल्स को भी कम करता है।
वैसे तो आप आम तौर पर पाए जाने वाले एलोवेरा के पौधे से उसका पल्प निकालकर सीधा इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन अगर इसकी उपलब्धता नहीं है तो फॉरेवर एलोवेरा जेल भी बेहद कारगर है। ओरिजिनल एलोवेरा के सभी गुणों को बरकरार रखते हुए बनाया गया ये एलोवेरा जेल आप बिना किसी टेंशन के इस्तेमाल कर सकते हैं। नेचुरल होने के कारण न तो इसके कोई साइड इफेक्ट्स होते हैं और न ही इसके कारण आपको किसी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
फॉरेवर एलोवेरा जेल की रासायनिक संरचना : Forever Aloe Vera Gel Composition In Hindi

फॉरेवर एलोवेरा जेल एक नेचुरल और ऑर्गेनिक प्रोडक्ट है, जिसका निर्माण एलोवेरा के पौधे का पल्प निकालकर किया जाता है। फॉरेवर एलोवेरा जेल में स्टेबलाइज्ड एलोवेरा इनर लीफ जेल (एलोवेरा इनर लीफ जेल एसिडिटी रेगुलेटर (साइट्रिक एसिड (एनएस नं. 300, एंटीऑक्सीडेंट (एस्कॉर्बिक एसिड (एनएस नं. 300)) शामिल हैं। ये जले के निशान, डार्क स्पॉट्स आदि में कारगर है। साथ ही अगर आप ड्राई स्किन की समस्या से जूझ रहे हैं, तो भी ये काफी कारगर और असरदार है।
Read More: निमेसुलाइड की रासायनिक संरचना | ऑरोफर XT की रासायनिक संरचना
फॉरेवर एलोवेरा जेल के उपयोग : Forever Aloe Vera Gel Uses In Hindi

स्किन की बेहतरी के लिए फॉरेवरएलोवेरा जेल एक बेहद कारगर दवा है। इसका उपयोग न सिर्फ स्किन को विभिन्न प्रकार की छोटी-मोटी बीमारियां ठीक करने के लिया हो सकता है, बल्कि साथ ही ये आपकी स्किन को हाइड्रेटेड रखने में भी मदद करता है। अगर आप फॉरेवर एलोवेरा जेल का नियमित उपयोग करते हैं तो आपकी स्किन का ग्लो काफी तेजी से बढ़ने लगता है। ये शीतदंश, सोरायसिस और ठंडे घावों की समस्या से निजात दिलाने में भी सक्षम है। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि फॉरेवर एलोवरा जेल में ऐसे खास तत्व मौजूद होते हैं जो स्किन सेल्स की तेजी से रिकवरी में मदद करते हैं। इसके प्रयोग से आपकी स्किन तेजी से रिकवर और रिपेयर होती है। दरअसल फॉरेवर एलोवेरा जेल कई स्किन प्रॉब्लम्स का एक सॉल्यूशन है। आइए विस्तार से फॉरेवर एलोवेरा जेल के उपयोग के बारे में जानते हैं।
त्वचा को गहराई तक करता है मॉइस्चराइज
अगर आप भी स्किन में सूखेपन या फिर सूजन की समस्या से ग्रसित हैं तो आप बेझिझक फॉरेवर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल एलोवेरा जेल में पाया जाने वाला ह्यूमेक्टेंट हवा से पानी को अट्रैक्ट कर स्किन पर लॉक करने का काम करता है। जिससे आपकी स्किन पूरे दिन हाइड्रेटेड रहती है।
सनबर्न और डार्क स्पॉट्स से पाएं छुटकारा
एक्सपर्ट्स की राय माने तो फॉरेवर एलोवेरा जेल में कई ऐसे तत्व मौजूद होते हैं जो आपको डार्क स्पॉट्स और सनबर्न की समस्या से निजात दिला सकते हैं। फॉरेवर एलोवेरा जेल में पाए जाने वाले एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुणों और एंटीऑक्सीडेंट की उपस्थिति के कारण ये एक बेहद कारगर जेल है।
एंटी एजिंग
हर कोई जवान बने रहना चाहता है, क्योंकि बुढ़ापे की झुर्रियां हर किसी को बुरी लगती हैं। जैसे-जैसे हम बड़े होते हैं, बदलते वक्त के साथ साथ हमारी स्किन ढीली और झुर्रीदार हो जाती है। इस कारण से स्किन में हाइड्रेशन यानिकि नमी की कमी हो जाती है। स्किन की बेहतरी के लिए और एंटी एजिंग के लिए भी आप फॉरेवर एलोवेरा जेल का नियमित उपयोग कर सकती हैं। दरअसल इसमें मौजूद रेडिकल पार्टिकल, इंप्यूरिटी और डेड स्किन सेल को भी हटाने का काम करते हैं।
स्किन पोर्स की सफाई
अगर आप अपनी स्किन का सॉफ्ट एक्सफोलिएशन करना चाहते हैं, तो फॉरेवर एलोवेरा जेल बेहद काम आने वाला है। दरअसल अगर आप अपनी स्किन को को गोरा करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको स्किन पर से डेड स्किन सेल्स, इंप्यूरिटीज, और एक्स्ट्रा ऑयल का हटना जरूरी है। इसके लिए आप फॉरेवर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते है । इसके उपयोग से न सिर्फ आप मुंहासों और दाग-धब्बों को कम कर सकते हैं, बल्कि साथ ही इसके उपयोग से आप आसानी से ब्लैकहेड्स को भी कम कर पाएंगे। यह स्किन पोर्स को बंद करने का भी काम करता है।
Read More : बीटाडीन: उपयोग और फायदे। मेलाकेयर क्रीम: उपयोग और फायदे
फॉरेवर एलोवेरा जेल के साइड इफेक्ट्स : Forever Aloe Vera Gel Side Effects In Hindi
फॉरेवर एलोवेरा जेल एक बेहद कारगर जेल है जो स्किन की एलोमोस्ट सभी प्रॉब्लम्स से निजात देता है। इसके कोई भी साइड इफेक्ट्स नहीं है।
फॉरेवर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कैसे करें?
अगर आप फॉरेवर एलोवेरा जेल का असर देखना चाहते हैं तो आपको इसका सही ढंग से इस्तेमाल करना होगा। फॉरेवर एलोवेरा जेल में ह्यूमेक्टेंट और ईमोलिएंट मौजूद होते हैं जो नेचुरल तरीके से स्किन को हाइड्रेटेड रखने में मदद करते हैं। एक्सपर्ट्स द्वारा की गई क्लिनिकल रिसर्च में यह एक आजमाया गया और भरोसेमंद स्किनकेयर इंग्रेडिएंट है जिसके उपयोग से आप स्किन की कई प्रॉब्लम्स का इलाज कर सकते हैं।
आप फॉरेवर एलोवेरा जेल को कई तरह से उपयोग कर सकते हैं : How to Use Forever Aloe Vera Gel In Hindi

सफाई यानि क्लींजिंग के लिए
अगर आप खास और फ्लॉलेस दिखना चाहते हैं तो आप फॉरेवर एलोवेरा जेल की मदद से अपनी स्किन पर इकट्ठी हुई गंदगी को दूर करता है। साथ ही ये आपकी स्किन से डेड सेल्स को हटाने का काम भी करता है। अगर आप फॉरेवर एलोवेरा जेल को सफाई के लिए उपयोग करना चाहते हैं तो जान लें सबसे पहले आपको फॉरेवर एलोवेरा जेल को अपनी स्किन पर इवेनली लगाना होगा। इसके बाद अच्छे से मसाज करें और दस मिनट तक लगे रहने के बाद ठंडे पानी से अपना मुंह धो लें।
फॉरेवर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल मॉइस्चराइजिंग के लिए
अपने चेहरे को अच्छी तरह से फॉरेवर एलोवेरा जेल से साफ करने के बाद, अगर आप इसे बतौर मॉश्चराइजर इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो फॉरेवर एलोवेरा जेल की एक बेहद बारीक परत अपनी स्किन पर अप्लाई कर लें। इसके साथ अश्वगंधा मिलाकर स्किन पर लगाने से ये और भी ज्यादा कारगर हो जाएगा।
नमी को ऐसे करता है लॉक
अगर आप अपनी स्किन को हाइड्रेटेड रखना चाहते हैं तो आप सीरम के साथ फॉरेवर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस कॉम्बो में ये खास एलोवेरा जैल स्किन की रंजकता को कम करता है और साथ ही काले धब्बों को भी कम करने का कामकरता है।
स्किन को फॉरेवर एलोवेरा जेल के उपयोग से कैसे गोरा करें?
अगर आप चमकदार और गोरी स्किन पाना चाहती हैं तो जादुई फॉरेवर एलोवेरा जेल का उपयोग आप बेझिझक कर सकते हैं। 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस को एक बड़े चम्मच फॉरेवर एलोवेरा जैल में अच्छे से मिला।लें और इसे गाढ़ा पेस्ट बनाकर पंद्रह मिनट तक ऐसे ही रखा छोड़ दें। उसके बाद पंद्रह मिनट के लिए इस मास्क को अपनी स्किन पर लगा लें।
फॉरेवर एलोवेरा जेल की कीमत और विकल्प : Forever Aloe Vera Gel Price and Substitute In Hindi
फॉरेवर एलोवेरा जेल का 300 ml का एक बॉटल 733 रुपए का आता है, जबकि ऑनलाइन ये तीन के कॉम्बो और डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है।
फॉरेवर एलोवेरा जेल के कुछ विकल्प इस प्रकार हैं,
- पतंजलि सौंदर्य एलोवेरा जेल
- हिमालय एलोवेरा जेल
- मुसब्बर एलोवेरा जेल
- ऑर्गेनिक नेत्रा ऐलोवेरा जेल
- बोरो प्लस एलोवेरा जेल
- वाओ स्किन ऐलोवेरा जेल
- अर्बन बोटेनिक्स एलोवेरा जेल
- कपिवा एलोवेरा जेल
- खादी नेचुरल एलोवेरा जेल
अस्वीकरण
इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI
FAQ | क्या आप जानते हैं
क्या फॉरेवर एलोवेरा जेल स्किन प्रॉब्लम्स में कारगर है?
हां, ऑर्गेनिक रूप से बनाया गया फॉरेवर एलोवेरा जेल, स्किन प्रोब्लम में बेहद कारगर है।
क्या हम ओरिजिनल एलोवेरा जेल का प्रयोग कर सकते हैं?
स्किन पर अगर आप एलोवेरा का सही चमत्कार देखना चाहते हैं तो ओरिजिनल एलोवेरा का इस्तेमाल करें। अन्यथा आप फॉरेवर एलोवेरा जैल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें मौजूद आवश्यक मिनरल्स और विटामिन स्किन को हाइड्रेट करते हुए चमकदार बनाते हैं।
फॉरेवर एलोवेरा जेल स्किन के लिए क्यों अच्छा है?
आमतौर पर ओरिजिनल एलो वेरा में लगभग 96% पानी होता है, जिसमें लगभग 75 प्रकार के विटामिन, खनिज और ऐसे ही अन्य पोषक तत्व मौजूद होते हैं। इन सभी के असर से फॉरेवर स्किन एलोवेरा जेल बेहद कारगर है। दरअसल इसके कारण आप स्किन में होने वाली जलन, मुँहासे और ड्राई स्किन की प्रोब्लम से निजात पा सकते हैं।
रूखी त्वचा में फॉरेवर एलोवेरा जेल कितना कारगर है?
एलोवेरा में लगभग 75 एक्टिव इंग्रीडिएंट होते हैं जो आपकी स्किन को हेल्दी रखने में मदद करते हैं।एक्सपर्ट्स द्वारा बनाया गया फॉरेवर एलोवेरा जेल एकदम यूनिक है जिसमे सभी ओरिजिनल 20 अमीनो एसिड, 10 विटामिन (विटामिन ए, बी, सी, और ई सहित), 20 खनिज, शुगर आदि होते हैं। आप फॉरेवर एलोवेरा जेल की मदद से आसानी से अपनी स्किन को हाइड्रेट रख सकते हैं।
फॉरेवर एलोवेरा जेल के दुष्प्रभाव क्या हैं?
फॉरेवर एलोवेरा जेल सभी स्किन प्रोब्लम का एक ऐसा सॉल्यूशन है जो काफी कारगर है। पोर की प्रोब्लम हो या डार्क स्पॉट्स की, फॉरेवर एलोवेरा जेल हर प्रोब्लम का सॉल्यूशन है। लेकिन इसके उपयोग से किसी को भी किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव का सामना नहीं करना पड़ता।
फॉरेवर एलोवेरा जेल का क्या प्राइस है?
फॉरेवर एलोवेरा जेल का एक 300 ML का बॉटल 733 रुपए में बाजार में उपलब्ध। डिस्काउंट या कॉम्बो की दृष्टि से आप इसे ऑनलाइन भी परचेज कर सकते हैं।