सेहत के लिए कमाल की है पत्तागोभी, खाने से सेहत को मिलते हैं ये 6 फायदे: Cabbage Health Benefits 
Cabbage Health Benefits 

Cabbage Health Benefits: आधा कप पकी हुई पत्तागोभी में आपके दिन भर के लिए आवश्यक लगभग एक तिहाई विटामिन सी होता है। यह आपको फाइबर, फोलेट, पोटेशियम, मैग्नीशियम, विटामिन ए और के जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होती है। इसके सेवन से आपकी हेल्थ को कई तरह के बेनेफिट्स मिलते हैं। आइए जानें-

एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर

पत्तागोभी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है। ये आपकी बॉडी के सेल्स को प्रोटेक्ट करने का काम करती है। इससे कई तरह के रोगों का जोखिम भी कम होता है। 

सूजन कम करे

पत्तागोभी बहुत सारे रसायनों से भरपूर होती है जो आपके ऊतकों में सूजन को कम करने में मदद करती है। इसके अलावा ये आपको सूजन कैंसर, हृदय रोग, मधुमेह और अल्जाइमर रोग से भी बचाने में मदद करता है। 

पाचन के लिए 

Cabbage Health Benefits 
Cabbage Health Benefits for digestion

पत्तागोभी में फाइबर पाया जाता है, जो पेट को भरा-भरा रखता है और आपके पाचन को दुरुस्त करता है। यह आपके खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने और आपके ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में मदद कर सकता है।

हार्ट हेल्थ के लिए 

पत्तागोभी बीटा-कैरोटीन, ल्यूटिन और अन्य हृदय-सुरक्षात्मक एंटीऑक्सीडेंट के स्तर को बढ़ाती है। यह “ऑक्सीडाइज़्ड” एलडीएल नामक चीज़ को कम करने में भी मदद करता है, जो धमनियों के सख्त होने से जुड़ा होता है। 

कैंसर से लड़े

कई अध्ययनों से पता चलता है कि पत्तागोभी कुछ प्रकार के कैंसर को रोकने में मदद कर सकती है। पत्तागोभी के एंटीऑक्सीडेंट और सूजन-रोधी गुण कैंसर के सेल्स को डैमेज करते हैं। 

यह भी देखें-लंबे वक्त तक कोविड होने के बाद बढ़ सकता है कई बीमारियों का खतरा, रिसर्च में हुआ प्रूफ: Long-Term Effects of Covid

टाइप 2 डायबिटीज 

type 2 diabetes treatment
Cabbage Health Benefits-type 2 diabetes treatment

हाल ही के एक अध्ययन में पाया गया कि उच्च मात्रा में पत्तागोभी वाले आहार से टाइप 2 मधुमेह की संभावना कम हो जाती है। ऐसे में इसका सेवन आपके लिए बहुत ही लाभकारी है।

मैं मधु गोयल हूं, मेरठ से हूं और बीते 30 वर्षों से लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हूं। मैंने स्नातक की शिक्षा प्राप्त की है और हिंदी पत्रिकाओं व डिजिटल मीडिया में लंबे समय से स्वतंत्र लेखिका (Freelance Writer) के रूप में कार्य कर रही हूं। मेरा लेखन बच्चों,...