डार्क स्पॉट्स को दूर करेगा एलोवेरा जेल, बस इन तरीकों से करें इस्तेमाल: Aloe Vera Gel for Dark Spots
Aloe Vera Gel for Dark Spots

Aloe Vera Gel for Dark Spots: हम सभी एक दाग-मुक्त, साफ और खूबसूरत स्किन पाना चाहते हैं और इसलिए कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, स्किन की समस्याओं को दूर करने के लिए नेचुरल इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल करना अधिक बेहतर माना जाता है, क्योंकि इनसे किसी भी तरह के साइड इफेक्ट्स होने की संभावना काफी कम हो जाती है।

इन्हीं इंग्रीडिएंट्स में से एक है एलोवेरा जेल। यह स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। अमूमन अपने कूलिंग व सूदिंग इफेक्ट के कारण लोग इसे अपने समर स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बनाते हैं। हालांकि, इसके अन्य भी कई फायदे हैं। मसलन, अगर किसी को डार्क स्पॉट की शिकायत है तो ऐसे में एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करना अच्छा विचार हो सकता है। डार्क स्पॉट्स कई कारणों जैसे सूरज की किरणों, पोषक की कमी, वैकि्ंसग आदि के कारण हो सकते हैं। ऐसे में अगर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल किया जाए तो इससे आपको काफी फायदा मिल सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे कुछ आसान तरीके के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप एलोवेरा जेल की मदद से डॉर्क स्पॉट्स से छुटकारा पा सकते हैं-

Also read: एलोवेरा जेल लगाने से सेहत को होने वाले फायदे और नुकसान, जानिए इसका इस्तेमाल का तरीका: Aloe Vera Gel Benefits-Effects

Aloe Vera Gel for Dark Spots
This is how aloe vera gel is beneficial for dark spots

एलोवेरा जेल स्किन को कई तरह से फायदा पहुंचाता है। अगर आपको डॉर्क स्पॉट्स हैं तो उसे दूर करने में एलोवेरा जेल कुछ इस तरह मददगार है-

  • एलोवेरा में एलोइन और एलोसीन जैसे कंपाउंड पाए जाते हैं, जो मौजूदा मेलेनिन सेल्स को नष्ट करके और नए बनने से रोककर हाइपरपिग्मेंटेशन को कम करने में मदद करते हैं। इससे डार्क स्पॉट्स को हल्का करने में मदद मिलती है।
  • एलोवेरा जेल के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी स्किन की सूजन और जलन को कम करने में मदद कर सकते हैं। जिससे डॉर्क स्पॉट्स बद से बदतर नहीं होते हैं।
  • एलोवेरा जेल एक नेचुरल मॉइश्चराइज़र की तरह काम करता है। इससे स्किन का टेक्सचर इंप्रूव होता है और समय के साथ डार्क स्पॉट्स कम होने लगते हैं।
  • एलोवेरा कोलेजन उत्पादन को भी उत्तेजित कर सकता है, जिससे स्किन रिपेयर और रिजेनरेशन में मदद मिलती है। इससे डार्क स्पॉट्स को कम होने के साथ-साथ स्किन इलास्टिसिटी भी इंप्रूव होती है।

डार्क स्पॉट्स से छुटकारा पाने और अपनी स्किन को पैम्पर करने के लिए एलोवेरा जेल को सीधे ही स्किन पर लगाया जा सकता है। इसके लिए आप एलोवेरा का पत्ता तोड़कर उसका फ्रेश जेल निकाल लें। अब इसकी एक पतली लेयर सीधे काले धब्बों पर लगाएं। आप चाहें तो जेल को अपने पूरे चेहरे पर भी अप्लाई कर सकते हैं। इसे करीबन 20-30 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। दिन में दो बार आप इस उपाय को अपना सकते हैं।

डार्क स्पॉट्स की अपीयरेंस को कम करने के लिए एलोवेरा जेल के साथ शहद मिक्स करके अप्लाई किया जा सकता है। शहद में एंटी-बैक्टीरियल और मॉइश्चराइज़िंग गुण होते हैं जिससे आपको अधिक बेहतर रिजल्ट मिल सकते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए एक चम्मच एलोवेरा जेल लें और उसमें एक चम्मच शहद मिलाएं। अब तैयार मिश्रण को डार्क स्पॉट्स पर लगाएं। आप इसे 20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर अंत में धो लें। 

एलोवेरा जेल के साथ विटामिन ई का कॉम्बिनेशन स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है। विटामिन ई को अपनी स्किन रिपेयरिंग प्रोपर्टीज के लिए जाना जाता है, इसलिए जब आप इसे एलोवेरा जेल के साथ मिक्स करके अप्लाई करते हैं तो आपको जल्द असर दिखने लगता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए विटामिन ई कैप्सूल से तेल निकालें और इसे एक चम्मच एलोवेरा जेल के साथ मिक्स करें। अब तैयार मिश्रण को डार्क स्पॉट्स पर लगाएं और रात भर के लिए छोड़ दें। अगली सुबह अपनी स्किन को पानी की मदद से क्लीन कर लें।

Aloe Vera and Cucumber Mask
Aloe Vera and Cucumber Mask

अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है और आप एक सुरक्षित तरीके से अपनी स्किन का ख्याल रखना चाहते हैं तो ऐसे में एलोवेरा जेल के साथ खीरे को मिक्स करके लगाएं। दोनों ही इंग्रीडिएंट्स में कूलिंग प्रोपर्टीज पाई जाती हैं, इसलिए गर्मी के मौसम में इसे अप्लाई करने से आपकी स्किन को राहत भी मिलती है। साथ ही साथ, स्किन ब्राइटन होती है और डार्क स्पॉट्स की अपीयरेंस कम होती है। इसके लिए आधे खीरे को कद्दूकस कर लें। अब इसमें दो चम्मच एलोवेरा जेल डालकर मिक्स करें। तैयार मास्क को अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। अंत में, अपनी स्किन को पानी की मदद से क्लीन करें।

अगर आप नेचुरल तरीके से डार्क स्पॉट्स को कम करना चाहते हैं तो एलोवेरा जेल के साथ पपीते को मिक्स करके मास्क की तरह भी लगाया जा सकता है। पपीते में एंजाइम होते हैं जो त्वचा को एक्सफोलिएट करने और पिगमेंटेशन को कम करने में मदद करते हैं। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि पके पपीते के कुछ टुकड़े लें और उसे मैश कर लें। अब आप इसमें एक चम्मच एलोवेरा जेल डालकर मिक्स करें। अब आप इसे डार्क स्पॉट्स पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। अंत में, पानी की मदद से स्किन को क्लीन करें।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...