डार्क सर्कल से मुक्ति पाने के लिए इन होम मेड जेल का कर सकते हैं इस्तेमाल : DIY gel for Dark circle
अगर बात की जाए तो आज के समय में लेजर से तमाम समस्याओं को दूर किया जा सकता है परंतु यह कई बार नुकसानदायक भी हो सकते हैं।
Gel for Dark Circle: आज के समय में अगर देखा जाए तो सभी लोगों की जिंदगी बहुत ही ज्यादा तनावपूर्ण हो रखी है जिसकी वजह से आंखों के नीचे काले घेरे की समस्या होना आम बात होती है। खासतौर पर तनाव उनके पास ज्यादा होता है जिनके पास दोहरी जिम्मेदारी होती है। उनके काम का असर सीधा उनके चेहरे पर दिखाई देता है। वह डार्क सर्कल के रूप में ही दिखाई देता है।
अधिकतर लोग इसे छुपाने के लिए मेकअप का इस्तेमाल करते हैं लेकिन यह परमानेंट सॉल्यूशन नहीं होता है। अगर बात की जाए तो आज के समय में लेजर से तमाम समस्याओं को दूर किया जा सकता है परंतु यह कई बार नुकसानदायक भी हो सकते हैं। ऐसे में अगर आप घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल करते हैं तो वह फायदेमंद होते हैं।
Also read : डार्क सर्कल कम करने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें, दिखने लगेगा असर
शहद और बादाम तेल का करें इस्तेमाल

अगर आप बादाम का तेल और शहद इन दोनों को मिलाकर एक मिश्रण तैयार करके अपने डार्क सर्किल एरिया पर लगाते हैं तो यह बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। यह जेल आंखों के आसपास की स्किन को मॉइश्चराइज करने में मदद करता है। इसी के साथ इससे रंग भी साफ होता है और काफी हद तक तनाव भी काम होता है। अगर आप चाहे तो केवल बादाम के तेल से भी मालिश कर सकते हैं। इससे भी बहुत आराम मिलता है और डार्क सर्कल कम होते हैं।
एलोवेरा जेल और विटामिन ई का करें इस्तेमाल

डार्क सर्कल को कम करने के लिए आप एलोवेरा जेल और विटामिन ई का मिश्रण तैयार करके उसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह बहुत ही ज्यादा असरदार होता है। यह दोनों ही चीज हमारी स्किन के लिए बहुत ही लाभकारी होती है। यह हमारी स्किन को नमी देने का काम करता है। इस जेल का इस्तेमाल आप रात को सोने से पहले कर सकते हैं। सोने से पहले इस जेल को आंखों के नीचे लगाएं और पूरी रात इस जेल को लगा रहने दे। सुबह उठकर ठंडे पानी से साफ करें इससे आपको आराम मिल सकता है।
एलोवेरा जेल और ग्रीन टी का करें इस्तेमाल

एलोवेरा जेल और ग्रीन टी के मिश्रण से डार्क सर्कल में बहुत ही ज्यादा राहत मिलती है। एलोवेरा जेल हमारी स्किन को मॉइश्चराइज करने का काम करती है। आंखों के आसपास की स्किन बहुत ही ज्यादा सेंसिटिव होती है इसीलिए आप होममेड जेल बनाने के लिए ग्रीन टी पाउडर को एलोवेरा जेल के साथ मिला ले और इसका मिश्रण तैयार कर ले। इसके बाद इस मिश्रण को आधे घंटे के लिए अपनी आंखों के आसपास लगाएं। आधे घंटे के बाद सामान्य पानी से धो ले और कोई मॉइश्चराइजर लगा ले। अगर आप नियमित तौर पर इसका इस्तेमाल करते हैं तो डार्क सर्कल से राहत मिल सकती है।
अगर रोज की जिंदगी में आपको भी डार्क सर्कल की समस्या होने लगी है तो आप इस तरीके से घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल कर सकते हैं और डार्क सर्कल से राहत पा सकते हैं। अगर आप किसी भी घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल करते हैं तो उसका इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर ले क्योंकि आंखों के नीचे की स्किन बहुत ही सेंसिटिव होती है। आपको किसी भी चीज से किसी भी प्रकार की कोई एलर्जी नहीं होनी चाहिए।
