हल्दी और आलू के पेस्ट से हटाएं डार्क सर्कल, ऐसे करें प्रयोग: Dark Circles Remedies
Dark Circles Remedies

हल्दी और आलू के पेस्ट से हटाएं डार्क सर्कल

आंखों के नीचे काले घेरे को कम करने के लिए आप हल्दी और आलू के रस का इस्तेमाल आंखों पर कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से

Dark Circles Remedies: आंखों के आसपास काले घेरे की वजह से चेहरे की खूबसूरती काफी खराब नजर आती है। ऐसे में डार्क सर्कल को हटाना बहुत ही जरूरी है। डार्क सर्कल को हटाने के लिए महिलाएं कई तरह के केमिकल्स युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, जिससे स्किन को नुकसान पहुंचने का खतरा रहता है। ऐसे में आपको डार्क सर्कल को हटाने के लिए नैचुरल उपायों का सहारा लेना चाहिए। आज हम आपको इस लेख में डार्क सर्कल को हटाने के लिए एक ऐसा प्रभावी नुस्खा बताएंगे, जिससे आप कुछ ही दिनों में डार्क सर्कल को कम कर सकते हैं। यह प्रभावी नुस्खा आलू का रस और हल्दी पाउडर है, यह दोनों ही स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है।

आलू और हल्दी के प्रयोग से स्किन की रंगत में सुधार आता है, जो चेहरे पर चमक लाने में प्रभावी हो सकता है। इसी तरह यह दोनों मिश्रण आंखों से डार्क सर्कल को कम करने में आपकी मदद कर सकता है। आइए जानते हैं डार्क सर्कल पर कैसे इस्तेमाल करें आलू और हल्दी का पाउडर?

कैसे इस्तेमाल करें हल्दी और आलू का रस

आंखों के आसपास काले घेरे को कम करने के लिए आलू का रस और हल्दी पाउडर का प्रयोग कर सकते हैं। इसका प्रयोग करने के लिए सबसे पहले 1 मध्यम आकार का आलू लें। अब इसे अच्छी तरह से कद्दूकस कर लें। इसके बाद इस कद्दूकस किए हुए आलू से रस निकाल लें।

Dark Circles Remedies
Potato and Turmeric for Dark Circles Remedies

अब इस रस को कटोरी में रखें और इसमें थोड़ा सा हल्दी मिक्स कर लें। इसके बाद इस आलू के रस और हल्दी के मिश्रण को आंखों के घेरे के आसपास लगाएं। अब इसे करीब 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में नॉर्मल पानी से अपना चेहरा क्लीन करें। अगर आपको आलू से एलर्जी है, तो आप इसका प्रयोग न करें।

आलू और हल्दी कैसे है डार्क सर्कल के लिए फायदेमंद?

हल्दी और आलू दोनों ही आंखों के काले घेरे को कम कर सकता है। दरअसल, हल्दी में करक्यूमिन नामक यौगिक होता है, जो एक पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट है। इससे आंखों के आसपास की सूजन और काले घेरे की परेशानी कम होती है।

आलू के रस में हाइपरपिग्मेंटेशन की परेशानी कम करने का गुण होता है। साथ ही हल्दी स्किन से मेलेनिन के उत्पादन को कम करता है, जिससे डार्क सर्कल की समस्या कम की जा सकती है।

Potato and Turmeric benefits for Dark Circles Remedies
Potato and Turmeric benefits for Dark Circles Remedies

हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होता है, जो स्किन से झुर्रियों, डार्क सर्कल्स और स्किन का ढीलापन कम कर सकता है। वहीं, आलू के रस में नैचुरल रूप से ब्लीचिंग का गुण मौजूद होता है, जो आंखों के नीचे के कालेपन को कम करता है।

आलू और हल्दी का मिश्रण आंखों के नीचे के काले घेरे को कम करने में प्रभावी हो सकता है। हालांकि, ध्यान रखें कि अगर आपकी स्किन की परेशानी काफी ज्यादा बढ़ रही है, तो इस स्थिति में डॉक्टर से संपर्क जरूर करें। साथ ही डार्क सर्कल को कम करने के लिए अच्छी मात्रा में नींद जरूर लें। साथ ही स्ट्रेस और डिप्रेशन से दूर रहने की कोशिश करें।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...