Dipika Kakar
Dipika Kakar

लिवर कैंसर से जंग के बाद दीपिका कक्कड़ की अगली परीक्षा, पहला PET स्कैन कराया

दीपिका कक्कड़ इब्राहिम ने स्टेज-2 लिवर कैंसर सर्जरी के करीब छह महीने बाद अपना पहला PET स्कैन कराया, जिसकी जानकारी उनके पति शोएब इब्राहिम ने व्लॉग के जरिए दी।

Dipika Kakar PET Scan: टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ इब्राहिम बीते कुछ महीनों से अपनी जिंदगी की सबसे कठिन लड़ाई लड़ रही हैं। जिस चेहरे को दर्शकों ने हमेशा मुस्कुराते हुए देखा, वही चेहरा स्टेज-2 लिवर कैंसर की खबर के बाद गंभीर चिंता का विषय बन गया था। हालांकि, दीपिका ने हिम्मत नहीं हारी और समय रहते कराई गई सर्जरी के जरिए इस जानलेवा बीमारी से मुकाबला किया।

दीपिका के लिवर का वह हिस्सा, जिसमें ट्यूमर मौजूद था, सर्जरी के दौरान निकाल दिया गया। ऑपरेशन सफल रहा, लेकिन कैंसर के इलाज में सर्जरी अंत नहीं बल्कि एक अहम पड़ाव होता है। इसके बाद लगातार जांच और फॉलो-अप टेस्ट बेहद जरूरी होते हैं। इसी कड़ी में, कैंसर सर्जरी के करीब 6 महीने बाद दीपिका का पहला PET स्कैन किया गया।

भावुक पल, लेकिन हौसले कायम

इस मेडिकल जांच की जानकारी खुद दीपिका ने नहीं, बल्कि उनके पति शोएब इब्राहिम ने अपने यूट्यूब व्लॉग के जरिए साझा की। व्लॉग में शोएब ने बताया कि यह दीपिका की सर्जरी के बाद पहली बड़ी जांच थी, जिसे लेकर वे थोड़ी नर्वस जरूर थीं, लेकिन मानसिक रूप से पूरी तरह तैयार भी।

PET स्कैन से पहले दीपिका को कई निर्देशों का पालन करना पड़ा। उन्हें कुछ घंटों तक फास्टिंग करनी थी और सुरक्षा कारणों से अपने छोटे बेटे से भी कुछ समय के लिए दूरी बनाए रखनी पड़ी। हालांकि, सबसे मुश्किल पल तब आया जब उनके हाथ में IV लगाकर डाई इंजेक्ट की गई।

YouTube video

शोएब के मुताबिक, IV के जरिए डाई डालते समय दीपिका को काफी दर्द हुआ और वह रो पड़ीं। इसके बावजूद उन्होंने पैनिक नहीं किया और पूरा टेस्ट एक ही बार में पूरा कराया। यह पल न सिर्फ शारीरिक दर्द का था, बल्कि उस मानसिक दबाव का भी, जिससे कैंसर सर्वाइवर्स अक्सर गुजरते हैं।

दीपिका का यह अनुभव दिखाता है कि बीमारी से लड़ाई सिर्फ ऑपरेशन थिएटर तक सीमित नहीं रहती, बल्कि इलाज के बाद की हर जांच भी उतनी ही चुनौतीपूर्ण होती है।

फैंस के लिए उम्मीद की मिसाल

दीपिका कक्कड़ का सफर उन हजारों मरीजों के लिए उम्मीद की किरण है, जो कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। उनका साहस यह साबित करता है कि डर, दर्द और भावनात्मक कमजोरी के बावजूद अगर हिम्मत बनी रहे, तो हर कठिन दौर पार किया जा सकता है।

आज दीपिका धीरे-धीरे सामान्य जीवन की ओर लौट रही हैं, लेकिन डॉक्टरों की निगरानी और जरूरी मेडिकल टेस्ट अभी भी उनकी जिंदगी का हिस्सा हैं।

PET स्कैन क्या है

PET स्कैन का पूरा नाम (Positron Emission Tomography) है। यह एक एडवांस इमेजिंग टेस्ट है, जिससे शरीर के अंदर मौजूद अंगों और कोशिकाओं की गतिविधि को देखा जाता है।
इस जांच में IV के जरिए एक सुरक्षित रेडियोट्रेसर डाई दी जाती है, जिसे बीमार कोशिकाएं ज्यादा मात्रा में सोख लेती हैं। इससे डॉक्टरों को यह पता चलता है कि कैंसर दोबारा सक्रिय तो नहीं हो रहा।

अभिलाषा सक्सेना चक्रवर्ती पिछले 15 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दक्षता रखने वाली अभिलाषा ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, भोपाल से की थी। डीएनए, नईदुनिया, फर्स्ट इंडिया,...