Amritsari Sukhi Dal Recipe
Amritsari Sukhi Dal Recipe

Summary: घर पर बनाएं ढाबा स्टाइल अमृतसरी सूखी दाल, जानें रेसिपी

अगर आप रोज़ की सादी दाल से कुछ अलग ट्राय करना चाहते हैं, तो अमृतसरी सूखी दाल एक बेहतरीन विकल्प है। देसी घी और मसालों से बनी यह दाल स्वाद में लाजवाब और बनाने में आसान होती है।

Amritsari Sukhi Dal Recipe: अगर आप रोज़-रोज़ की सादी दाल खाकर बोर हो चुके हैं, तो अमृतसरी सूखी दाल आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है। यह पंजाबी स्टाइल दाल अपने खास मसालों, देसी घी की खुशबू और सूखे, दानेदार टेक्सचर के लिए जानी जाती है। बनाने में आसान लेकिन स्वाद में लाजवाब यह रेसिपी घर के खाने को एक नया और मज़ेदार ट्विस्ट देती है। पराठे या रोटी के साथ परोसी गई अमृतसरी सूखी दाल हर किसी को पसंद आती है और खास मौके पर भी शानदार डिश बन जाती है।

Amritsari Sookhi Dal

डोडा बर्फी उत्तर भारत की प्रसिद्ध पारंपरिक मिठाई है, जो खासतौर पर दूध, खोया, गेहूं का आटा और देसी घी से तैयार की जाती है। इसे धीमी आंच पर लंबे समय तक पकाया जाता है, जिससे इसका रंग गहरा भूरा और स्वाद बेहद रिच व कारमेलाइज़्ड हो जाता है। ड्राई फ्रूट्स से सजी यह बर्फी सॉफ्ट, च्यूई टेक्सचर वाली होती है और मुंह में जाते ही घुल जाती है। त्योहारों, खास मौकों और उपहार के रूप में डोडा बर्फी खास पसंद की जाती है।
Prep Time 10 minutes
Cook Time 40 minutes
Course: Main Course
Cuisine: Punjabi Cuisine / North Indian Cuisine
Calories: 232

Ingredients
  

  • 1 कप धुली मूंग दाल या चना दाल
  • 1 चम्मच अदरक-लहसुन
  • 1/2 चम्मच जीरा
  • 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1/2 चम्मच धनिया पाउडर
  • 1/2 चम्मच गरम मसाला
  • 1/2 चम्मच अमचूर पाउडर
  • हरा धनिया सजावट के लिए
  • नमक
  • हींग
  • 1 हरी मिर्च बारीक कटा हुआ
  • 1 टमाटर बारीक कटा हुआ
  • 2 प्याज़ बारीक कटा हुआ
  • 2 चम्मच घी या तेल

Method
 

स्टेप 1: दाल भिगोना
  1. सबसे पहले मूंग दाल या चना दाल को अच्छी तरह धोकर 30 मिनट के लिए पानी में भिगो दें।
    Washing moong dal or chana dal thoroughly and soaking in water for 30 minutes
स्टेप 2: कुकर में दाल पकाना
  1. भीगी हुई दाल को कुकर में नमक और हल्दी के साथ 2 सीटी तक पकाएं। दाल ज्यादा गलनी नहीं चाहिए, हल्की दानेदार रहे।
    Cooking the soaked lentils with salt and turmeric in a pressure cooker for 2 whistles. Lentils should remain slightly grainy, not mushy.”
स्टेप 3: पैन में मसाले भूनें
  1. कढ़ाही में घी या तेल गरम करें। इसमें जीरा और हींग डालें और जीरा चटकने दें। अब बारीक कटा प्याज़ डालकर सुनहरा होने तक भूनें। फिर अदरक-लहसुन पेस्ट और हरी मिर्च डालकर खुशबू आने तक पकाएं।
    Heating ghee or oil in a pan. Adding cumin seeds and asafoetida. Once cumin splutters, adding finely chopped onions and sautéing until golden. Then adding ginger-garlic paste and green chilies until fragrant
स्टेप 4: टमाटर और मसाले डालें
  1. टमाटर डालकर तब तक भूनें जब तक तेल अलग न हो जाए। इसके बाद लाल मिर्च, धनिया पाउडर और गरम मसाला मिलाएं।
    Adding tomatoes and cooking until oil separates. Mixing in red chili powder, coriander powder, and garam masala
स्टेप 5: दाल मिलाएं
  1. पकी हुई दाल को मसाले में डालें और धीमी आंच पर 5–7 मिनट तक चलाते हुए पकाएं, ताकि दाल सूखी और मसालेदार हो जाए।
    Adding cooked lentils to the sautéed spices. Simmering on low heat for 5–7 minutes while stirring, so the dal becomes thick and flavorful
स्टेप 6: सर्व करें
  1. अंत में अमचूर पाउडर और हरा धनिया डालें। ऊपर से थोड़ा घी डालकर राइस या नान के साथ गरमागरम परोसें।
    Sprinkling amchur powder and chopped coriander. Drizzling a little ghee on top and serving hot with rice or naan

Notes

कुछ अतिरिक्त टिप्स
  • अमृतसरी सूखी दाल बनाते समय दाल का सही चुनाव बहुत ज़रूरी होता है। इसके लिए धुली मूंग दाल या चना दाल सबसे बेहतर रहती है। दाल को ज़्यादा गलने न दें, वरना सूखी दाल की खास पहचान खत्म हो जाएगी। दाल हल्की दानेदार रहे, तभी स्वाद और टेक्सचर सही आएगा।
  • तड़के के लिए घी का इस्तेमाल करने से दाल में असली अमृतसरी फ्लेवर आता है। अगर तेल का उपयोग कर रहे हैं तो थोड़ा सा घी अंत में डाल सकते हैं। जीरा और हींग डालते समय आंच मध्यम रखें ताकि मसाले जलें नहीं और खुशबू अच्छी तरह आए।
  • प्याज़ और टमाटर को अच्छे से भूनना बहुत ज़रूरी है। मसाले तब तक भूनें जब तक तेल अलग न हो जाए, तभी दाल का स्वाद गहराई से निखर कर आता है। कच्चे मसाले दाल के टेस्ट को खराब कर सकते हैं।
  • सूखी दाल बनाने के लिए दाल और मसालों को मिलाने के बाद धीमी आंच पर कुछ देर तक चलाते हुए पकाएं। इससे अतिरिक्त नमी सूख जाती है और दाल में मसाले अच्छी तरह कोट हो जाते हैं।
  • अमचूर पाउडर हमेशा आखिर में डालें, इससे दाल में हल्की खटास और फ्रेशनेस आती है। चाहें तो ऊपर से हरा धनिया और थोड़ा सा घी डालकर दाल को और भी स्वादिष्ट बनाया जा सकता है।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...