जानिए कब लेनी चाहिए कॉम्बिफ्लेम टैबलेट, क्या हैं इसके फायदे और नुकसान: Combiflam Tablets
Combiflam Tablets Uses and Benefits

कॉम्बिफ्लेम क्या है? जानिए इसका प्रयोग, नुकसान और डोज़ 

कॉम्बिफ्लेम एक ऐसी दवा है, जिसका सेवन शरीर में दर्द, सूजन और बुखार की परेशानी को कम करने के लिए किया जाता है। आइए विस्तार से जानते हैं इस दवा के बारे में-

Combiflam Tablets: बुखार या फिर दर्द होने पर अक्सर हमें कॉम्बिफ्लेम टैबलेट खाने की सलाह दी जाती है। यह एक ऐसी दवा है, जो शरीर की कई परेशानियों को दूर कर सकता है।  यह दवा नॉन स्टेरायडल और एंटी-इंफ्लेमेटरी का संयोजन है, जो शरीर में हार्मोन को कंट्रोल करके दर्द और सूजन से आराम दिला सकता है। लेकिन ध्यान रखें कि कॉम्बिफ्लेम का सेवन हमेशा डॉक्टर की सलाह पर ही करें। आइए विस्तार से जानते हैं कॉम्बिफ्लेम के फायदे, नुकसान, कीमत और कैसे करें इसका सेवन? साथ ही आपके मन में उठे कुछ अहम सवालों के जवाब जानते हैं?

कॉम्बिफ्लेम क्या है?

Combiflam Tablets in Hindi
Combiflam Tablets in Hindi

कॉम्बिफ्लेम एक दर्द निवारक टैबलेट है, जो अक्सर शरीर के कई हिस्सों में दर्द होने पर दी जाती है। यह एक कॉम्बिनेशन टैबलेट है, जिसमें इबुप्रोफेन और पेरासिटामोल एक्टिव घटक के रूप में होते हैं। इस दवा का इस्तेमाल सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, जोड़ों में दर्द, सूजन और शरीर के बढ़ते तापमान को कम करने के लिए किया जाता है। इस दवा में दोनों घटक एक्टिव होते हैं, जिसके कारण यह मिले-जुले एक्शन का काम करती है। इससे सूजन और दर्द की परेशानी कम हो सकती है। अगर आप गठिया से ग्रसित हैं, तो इसका इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह पर कर सकते हैं।

कॉम्बिफ्लेम टैबलेट का उपयोग– Combiflam Tablets uses in Hindi

Read more: बेटनोवेट-सी का उपयोग | मेट्रोजिल 400 टैबलेट का उपयोग

शरीर में होने वाली कई तरह की समस्याओं को दूर करने के लिए कॉम्बिफ्लेम टैबलेट का उपयोग किया जाता है, जैसे-

दो दवाओं के रूप में करता है काम

कॉम्बिफ्लेम एक दर्द निवारक टैबलेट है। इसमें पेरासिटामोल और इबुप्रोफेन नामक दवाएं होती हैं, जो शरीर की सूजन और दर्द की समस्याओं को कम करने में असरदार होती हैं। इस दवा का उपयोग हल्के माइग्रेन से लेकर मध्यम माइग्रेन की परेशानी को दूर करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा यह दांत दर्द, पीरियड्स में होने वाले दर्द, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द को भी दूर कर सकती है। इतना ही नहीं, कॉम्बिफ्लेम मोच आने पर भी प्रभावी दवाओं में से एक हो सकता है। 

बुखार 

Combiflam Tablets for Fever
Combiflam Tablets for Fever

कॉम्बिफ्लेम टैबलेट न सिर्फ दर्द और सूजन से राहत दिलाने में प्रभावी होता है, बल्कि यह अस्थाई रूप से बुखार से भी आराम दिलाने में प्रभावी है। लेकिन ध्यान रखें कि इससे बुखार का पूरी तरह से इलाज नहीं किया जा सकता है। ऐसे में डॉक्टर की सलाह पर ही बुखार की स्थिति में कॉम्बिफ्लेम लें। 

दर्द करे कम

Combiflam Tablets in hindi
Combiflam Tablets for Back Pain

शरीर के कई हिस्सों में होने वाले दर्द को कम करने के लिए कॉम्बिफ्लेम टैबलेट का प्रयोग किया जा सकता है। यह दांत दर्द, बदन दर्द, जोड़ों में दर्द इत्यादि से आराम दिला सकता है। हालांकि, इसका सेवन कभी भी डॉक्टरी सलाह के बिना न करें। जब भी कॉम्बिफ्लेम का सेवन करें, तो एक बार डॉक्टर से उचित परामर्श लेना न भूलें।

पीरियड्स दर्द

यह दवा महिलाओं को होने वाली पीरियड्स की परेशानियों यानी दर्द, ऐंठन इत्यादि को भी कम करने में प्रभावी हो सकता है। लेकिन अगर आपको पीरियड्स के दौरान काफी दर्द महसूस होता है, तो इस स्थिति में डॉक्टर की मदद लेकर ही इस दवा का सेवन करें, ताकि आपको आपकी समस्याएं और दवा का सही डोज किस तरह लें, इसके बारे में सटीक जानकारी मिल सके। 

क्रोनिक ऑस्टियोआर्थराइटिस

कॉम्बिफ्लेम टैबलेट का इस्तेमाल क्रोनिक ऑस्टियोआर्थराइटिस के लक्षणों को कम करने में भी किया जा सकता है। इससे सूजन, दर्द, लालिमा जैसी स्थिति को कम करने में मदद मिलती है। लेकिन बिना डॉक्टरी सलाह के इसका सेवन करने से बचें।

Combiflam Tablets in hindi
Chronic Osteoarthritis

संधिरोग का करे इलाज

कॉम्बिफ्लेम का इस्तेमाल संधिशोथ के लक्षणों को कम करने के लिए किया जा सकता है, जिसमें सूजन, जकड़न और दर्द की स्थिति शामिल है। इस स्थिति में आपको डॉक्टर से उचित परामर्श लेकर ही कॉम्बिफ्लेम का सेवन करना चाहिए। 

Combiflam Tablets in hindi
Rheumatoid Arthritis

गाउट की स्थिति

यह टैबलेट गाउट के लक्षणों को कम करने में आपकी मदद कर सकता है। लेकिन ध्यान रखें कि यह दवा सिर्फ गाउट के लक्षणों को कम करने में मदद कर सकता है, लेकिन इसके कारणों को जड़ से खत्म नहीं कर सकता है। ऐसी स्थिति में डॉक्टर की परामर्श पर ही कॉम्बिफ्लेम का सेवन करें। ताकि आपकी स्थिति और कारक के अनुसार आपका इलाज किया जा सके।

Combiflam Tablets in hindi
Gout

कॉम्बिफ्लेम कैसे करें इस्तेमाल– How to take Combiflam Tablets in Hindi

कॉम्बिफ्लेम टैबलेट का सेवन डॉक्टर के उचित परामर्श पर ही करें। इसका सेवन हमेशा सही डोज और अवधि में करने की जरूरत होती है।  इसे हमेशा निगलकर लें। कभी भी कॉम्बिफ्लेम को कुचलें या फिर तोड़कर इसका सेवन न करें। 

इसे चबाकर भी नहीं लेना चाहिए। इस टैबलेट का सेवन आप खाने के साथ या फिर खाने के बाद कर सकते हैं। कॉम्बिफ्लेम के डोज का डॉक्टर के अनुसार अच्छे से फॉलो करना चाहिए। इस दवा का उपयोग करते समय शराब का सेवन न करें। इसका सेवन करने से पहले इसमें मौजूद इंग्रीडिएंट जरूर चेक करें, ताकि आप किसी भी तरह की गंभीरता और जटिलताओं से बच सकें। डॉक्टर के पर्चे के वगैर कॉम्बिफ्लेम का सेवन न करें।

कॉम्बिफ्लेम कैसे काम करता है?

यह टैबलेट हमारे शरीर में साइक्लोऑक्सीजिनेज सिंथेसिस को ब्लॉक करके काम करता है। यह एंजाइम प्रोस्टाग्लैंडिंस की उत्तेजना के लिए जिम्मेदार माना जाता है। बता दें कि शरीर में प्रोस्टाग्लैंडिंस के रिलीज होने के कारण ही सूजन, दर्द की स्थिति बनती है। ऐसे में साइक्लोऑक्सीजिनेज (COX2) के उत्पादन को ब्लॉक करके प्रोस्टाग्लैंडीन के रिलीज को कम किया जा सकता है। 

डॉक्टर की सलाह पर इस दवा का सेवन करने से जोड़ों में दर्द, माइग्रेन, ऑस्टियोआर्थराइटिस, रूमेटाइड आर्थराइटिस, पीरियड्स में होने वाले दर्द, शरीर की सूजन, बुखार और ऑपरेशन के बाद होने वाले दर्द को कम करने में मदद मिल सकती है। 

इसके अलावा यह दवा शरीर में उन घटकों और एंजाइमों को ब्लॉक करती है, जिससे सूजन की प्रक्रिया उत्तेजित होती है। उदाहरण के लिए यह फ्री रेडिकल्स, साइक्लोऑक्सीजिनेज,  प्रोटियोलिटिक एंजाइम, हिस्टामाइन और प्रोस्टाग्लैंडीन को के रिलीज को कम करने में मददगार है। इससे गर्दन में दर्द, अकड़न,  मासिक धर्म में ऐंठन और पुराने ऑस्टियोआर्थराइटिस के कारण होने वाले असहनीय दर्द को भी दूर करने में मदद मिल सकती है। इसके अलावा कॉम्बिफ्लेम टैबलेट आपके शरीर के तापमान को कम करने में असरदार साबित हो सकती है। कॉम्बिफ्लेम दवाओं का असर अक्सर 1 से आधे घंटे के अंतर देखा जा सकता है। हालांकि, इसके असर की औसतन अवधि 4-6 घंटे घंटे भी हो सकती है। 

कॉम्बिफ्लेम टैबलेट खाने के दुष्प्रभाव- Combiflam Tablets side effects in Hindi

Read more: डोलो 650 टेबलेट का साइड इफेक्ट्स | मेफ्टाल-स्पास टैबलेट का साइड इफेक्ट्स

कुछ स्थितियों में कॉम्बिफ्लेम टैबलेट के सेवन शरीर को नुकसान हो सकता है, जैसे-

  • दस्त की समस्या
  • मूत्र के उत्पादन में कमी
  • पेट में दर्द
  • नींद न आना
  • कब्ज की परेशानी
  • कानों में भनभनाहट जैसा महसूस होना
  • उल्टी में खून आना
  • सिरदर्द
  • पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द
  • मतली- उल्टी जैसा महसूस होना
  • थकान
  • स्किन और आंखों का रंग पीला होना
  • मुंह में छाले पड़ना
  • धुंधलापन नजर आना
  • सांस फूलना
  • लिवर को नुकसान, इत्यादि। 
Combiflam Tablets in hindi
Combiflam Side Effects

कॉम्बिफ्लेम टैबलेट को लेते समय सावधानी– Precautions while using Combiflam Tablets in Hindi

इस दवा को लेने से पहले आपको कुछ सावधानी बरतने की जरूरत है, जैसे-

  • अगर आपको कॉम्बिफ्लेम टैबलेट में मौजूद घटकों से एलर्जी है, तो इसका सेवन बिल्कुल भी न करें। 
  • यदि किसी व्यक्ति को नॉन-स्टेरायडल एंटी-इंफ्लेमेटरी दवाओं से एलर्जी है, तो इसका उपयोग करने से बचना चाहिए। 
  • अस्थमा अटैक, स्किन पर सूजन, खुजली, धब्बे और पेट में जलन और खून बहने की स्थिति में इसका सेवन करने से बचें। 
  • आंत या फिर किसी तरह की ब्लीडिंग से जुड़ी परेशानी इतिहास में रही हो, तो इसका सेवन न करें।
  • किडनी या फिर लिवर से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को कॉम्बिफ्लेम का सेवन करने से बचना चाहिए। 
  • हार्ट फेलियर, स्ट्रोक और अन्य हार्ट डिजीज से जूझ रहे मरीजों को इसका उपयोग करने से बचना चाहिए। 
  • अगर आपको सांस लेने से जुड़ी परेशानी हो रही है, तो इस स्थिति में कॉम्बिफ्लेम का उपयोग न करें।

कॉम्बिफ्लेम का अधिक मात्रा में लेने से क्या होगा?

कॉम्बिफ्लेम का अधिक मात्रा में सेवन करने से शरीर को नुकसान पहुंच सकता है। अगर आपने इस दवा का सेवन निर्धारित डोज से अधिक कर लिया है, तो इस स्थिति में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। इस दवा की अधिक मात्रा में सेवन करने से आपको कुछ मेडिकल इमरजेंसी हो सकती है। ऐसी स्थिति को नजरअंदाज करने से बचें।

डोज़ लेना भूलने पर क्या करें?

Combiflam Tablets in hindi
Medicine Dose Missed

अगर आप इस दवा का निर्धारित डोज लेना भूल जाते हैं, तो इससे कुछ इमरजेंसी केमिकल आपके शरीर को प्रभावित कर सकती है। कुछ स्थितियों में अगर आप इसका डोज लेना भूल जाएं, तो इस स्थिति में डॉक्टर की सलाह लें। ताकि आपको डॉक्टर से उचित परामर्श मिल सके। 

कॉम्बिफ्लेम को कैसे करें स्टोर?

इस दवा को रूम के तापमान में स्टोर करने की जरूरत होती है। इसे गर्म हवाओं, सूर्य के किरणों के डायरेक्ट संपर्क में आने से बचाव करने की जरूरत होती है। इससे दवा खराब हो सकता है। इन कारकों के प्रभाव में आने से शरीर पर कुछ हानिकारक प्रभाव पड़ सकते हैं। 

इसे हमेशा किसी सुरक्षित स्थान पर रखें। साथ ही बच्चों की पहुंच से दूर रखने की कोशिश करनी चाहिए। मुख्य रूप से कॉम्बिफ्लेम को आपको कमरे के तापमान पर 20ºC से 25ºC में रखने की जरूरत होती है। 

क्या प्रेगनेंसी में कॉम्बिफ्लेम लेना सुरक्षित है?

Combiflam Tablets in hindi
Pregnancy

प्रेग्नेंसी में कॉम्बिफ्लेम टैबलेट लेना सुरक्षित नहीं माना जाता है। हालांकि, मानवों से जुड़े रिसर्च इसपर सीमित हैं। जानवरों पर हुए रिसर्च के मुताबिक, भ्रूण में विकसित हो रहे शिशु पर इसकी वजह से हानिकारक प्रभाव हो सकते है। ऐसे में जब भी आप प्रेग्नेंट हों, तो डॉक्टर के उचित परामर्श पर ही कॉम्बिफ्लेम या फिर किसी अन्य तरह की दवाओं का सेवन करें। 

क्या कॉम्बिफ्लेम ब्रेस्टफीड कराने वाली महिलाओं के लिए सुरक्षित है?

Combiflam Tablets in hindi
Breastfeed

ब्रेस्टफीड कराने वाली महिलाओं के लिए कॉम्बिफ्लेम सुरक्षित हो सकता है। कुछ रिसर्च से पता चलता है कि यह दवा ब्रेस्टफीड कराने वाली महिलाओं के ब्रेस्ट मिल्क तक नहीं पहुंच पाता है। ऐसे में इससे बच्चे को किसी तरह का नुकसान नहीं हो सकता है। हालांकि, किसी भी परिस्थिति में इस दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर की उचित परामर्श लेना न भूलें। 

ड्राइविंग के दौरान कॉम्बिफ्लेम ले सकते हैं?

Combiflam Tablets in hindi
Driving

अगर आप ड्राइविंग के दौरान कॉम्बिफ्लेम लेते हैं, जो इससे सजगता में कमी आ सकती है। साथ ही इससे धुंधलापन भी नजर आता है, जिससे ड्राइविंग में समस्या आ सकती है। अगर आपको कॉम्बिफ्लेम लेने के बाद इस तरह के लक्षण नजर आ रहे हैं, तो इस स्थिति में कॉम्बिफ्लेम का सेवन न करना ही आपके स्वास्थ्य के लिए उचित हो सकता है।

FAQ | क्या आप जानते हैं

कॉम्बिफ्लेम टेबलेट क्या काम करती है?

इस दवा का सेवन शरीर में होने वाले दर्द, सूजन, बुखार, ऐंठन, पीरियड्स में दर्द जैसी स्थितियों को कम करने के लिए किया जा सकता है। हालांकि, किसी भी परिस्थिति में कॉम्बिफ्लेम का सेवन करने से पहले डॉक्टर से परामर्श लेना न भूलें।

Combiflam का सेवन कब करना चाहिए?

डॉक्टर की सलाह पर कॉम्बिफ्लेम का सेवन करना चाहिए। अधिकतर डॉक्टर शरीर में दर्द, सूजन जैसी स्थितियों को कम करने के लिए इस दवा का सेवन करने की सलाह देते हैं।

क्या हम बच्चे को कॉम्बिफ्लेम दे सकते हैं?

बच्चों को अक्सर डॉक्टर कॉम्बिफ्लेम सस्पेंशन देते हैं, जिससे बच्चों और शिशुओं में दर्द के साथ-साथ बुखार को कम करने में मदद मिलती है। हालांकि, इसे बिना डॉक्टरी सलाह के बच्चों को देने से बचें।

कौन है बेहतर पेरासिटामोल या कॉम्बिफ्लेम

कॉम्बिफ्लेम दो दवाओं का मिश्रण होता है, जिसमें पेरासिटामोल और इबुप्रोफेन शामिल है। ऐसे में डॉक्टर आपकी स्थिति के अनुसार पेरासिटामोल और कॉम्बिफ्लेम दे सकता है। इसलिए दोनों में कौन अधिक बेहतर है, इसके बारे में सटीक रूप से कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। क्योंकि दोनों दवाओं का इस्तेमाल मरीज की स्थिति के अनुसार होता है।

क्या मैं बुखार में कॉम्बिफ्लेम सिरप का उपयोग कर सकता हूं?

डॉक्टर की सलाह पर आप कॉम्बिफ्लेम सिरप का उपयोग कर सकते हैं। लेकिन बिना डॉक्टरी सलाह के इसका सेवन न करें। क्योंकि इससे साइड-इफेक्ट्स  होने की भी संभावना हो सकती है।

एक दिन में कितने कॉम्बिफ्लेम ले सकते हैं?

कॉम्बिफ्लेम टैबलेट का सेवन करने के बीच लगभग 6 घंटे का अंतराल होना चाहिए। ऐसी स्थिति में डॉक्टर आपको 24 घंटे में 3 से अधिक टैबलेट न लेने की सलाह देता है। वहीं, बिना डॉक्टरी प्रिस्क्रिप्शन के इस दवा का आपके शरीर के लिए घातक हो सकता है। ध्यान रखें कि लगातार 4 दिन से अधिक इस दवा का सेवन करने से बचना चाहिए। लंबे समय तक इस दवा का सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर से उचित परामर्श जरूर लें। ताकि किसी भी गंभीरता में आपका तुरंत इलाज हो सके।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...