पार्टनर को प्रपोज करने से पहले इन बातों पर जरूर करें गौर: Propose Your Partner
Propose Your Partner

Propose Your Partner: जब हम किसी से प्यार करते हैं तो उसे अपना बनाना चाहते हैं। ऐसे में पार्टनर को प्रपोज करके अपने रिश्ते को एक कदम आगे बढ़ाना चाहते हैं। सुनने में यह भले ही बेहद एक्साइटिड लगे, लेकिन वास्तव में यह एक बड़ा फैसला होता है। जब आप किसी को प्रपोज करते हैं और वह हां कर दे तो आप ऑफिशियली एक रिश्ते में जुड़ जाते हैं। इसलिए, इस कदम को बेहद सोच-समझकर उठाना चाहिए। अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने और अपने पार्टनर को प्रपोज करने से पहले आपको कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसी ही कुछ बातों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको अपने पार्टनर को प्रपोज करने से पहले जरूर ध्यान में रखना चाहिए-

देखें रिश्ते की मजबूती

कभी भी पार्टनर को प्रपोज करने की जल्दबाजी ना करें। इससे पहले जरूरी है कि आप अपने रिश्ते का आकलन करें। आप यह अवश्य सुनिश्चित करें कि आपका और आपके  पार्टनर का एक गहरा रिश्ता हो। आप एक-दूसरे पर भरोसा व सम्मान करते हों। जब आपको ऐसा लगने लगे कि आप सामने वाले व्यक्ति के साथ अपना पूरा जीवन आसानी से बिता सकते हैं, तभी कोई कदम आगे बढ़ाएं।

अपनी भावनाओं को जानें

कई बार ऐसा होता है कि हम किसी से मिलते हैं और अगर हमें वह अच्छा लगता है तो हम उसे प्रपोज कर देते हैं। लेकिन एक क्रश और प्यार में अंतर होता है। इसलिए, पार्टनर को प्रपोज करने से पहले अपनी भावनाओं को लेकर आश्वस्त हो जाएं। आप यह सुनिश्चित करें कि आप अपने पार्टनर से सच्चा प्यार करते हैं और उसके साथ एक सुखद भविष्य की कल्पना कर सकते हैं। पार्टनर को प्रपोज करना एक लॉन्ग टर्म कमिटमेंट है। इसलिए, पहले आपका सुनिश्चित होना बेहद आवश्यक है। 

सामने वाले की फीलिंग्स भी जानें

कई बार ऐसा होता है कि हम सामने वाले व्यक्ति के लिए एक अलग फीलिंग रखते हैं, लेकिन सामने वाले व्यक्ति की हमारे प्रति सोच अलग ही होती है। आप जिसे प्यार समझ रहे हैं, उसके लिए वह दोस्ती ही हो। ऐसे में आप सामने वाले व्यक्ति को प्रपोज करने में जल्दबाजी ना करें। जब आप ऐसा करते हैं तो इससे आपकी दोस्ती भी टूट सकती हैं और रिश्ता पूरी तरह से टूटकर बिखर जाता है। 

चेक करें कम्पैटिबिलिटी

एक रिलेशन में खुशी पाने के लिए सिर्फ पार्टनर को प्यार करना ही काफी नहीं होता है। बल्कि दोनों व्यक्ति की सोच, फैमिली वैल्यूज और लाइफ गोल्स एक -दूसरे से कितने मिलते हैं, इस पर भी ध्यान देना चाहिए। कई बार लोग एक-दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन उनके जीवन की प्राथमिकताएं अलग होती हैं। जिसके कारण उनके रिश्ते में हमेशा ही एक तनातनी रहती है। ऐसे में पार्टनर को प्रपोज करने से पहले कम्पैटिबिलिटी को चेक करना बेहद जरूरी होता है।

साथ मिलकर बिताएं समय

पार्टनर को प्रपोज करने से पहले एक-दूसरे के साथ समय बिताना भी जरूरी होता है। जब आप एक साथ वक्त बिताते हैं तो इससे आपके लिए एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझने का मौका मिलता है। इससे आपका रिश्ता बेहतर होता है। जब आपको ऐसा लगता है कि आप दोनों एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझ पा रहे हैं और एक-दूसरे के साथ अपनी खुशियां देख सकते हैं तभी आप अपने पार्टनर को प्रपोज करें। 

देखें फाइनेंशियल स्टेबिलिटी

पार्टनर को प्रपोज करना शायद आपको केवल अपने रिलेशन से जुड़ा हुआ ही महसूस हो। लेकिन एक नए रिश्ते में आने के साथ ही आपकी कई तरह की जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती हैं। कई बार व्यक्ति को अपने पार्टनर को फाइनेंशियली भी सपोर्ट करना पड़ता है। ऐसे में आप प्रपोज करने से पहले आप अपनी फाइनेंशियल स्टेबिलिटी को भी अवश्य चेक करें। अगर आपको ऐसा लगता है कि आप फाइनेंशियल रूप से स्टेबल हैं, तभी आप अपने रिश्ते में आगे बढ़ने पर विचार करें। 

फैमिली के बारे में भी सोचें

जब आप सामने वाले व्यक्ति को प्रपोज करते हैं तो ऐसे में दोनों ही पार्टनर अपने नए रिश्ते को लेकर तरह-तरह के सपने बुनने लग जाते हैं। बात जब शादी तक पहुंचती है और परिवार इसके लिए राज़ी नहीं होते हैं तो इससे बाद में कई तरह की परेशानी होती है। इस तरह की परेशानी से बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप पार्टनर को प्रपोज करने से पहले एक-दूसरे की फैमिली पर भी विचार करें। मसलन, दोनों के परिवार को बाद में इस रिश्ते से समस्या नहीं होगी। इसके अलावा, आप दोनों में से कोई पहले से शादीशुदा या तलाकशुदा तो नहीं है। इस तरह की चीजें रिलेशन को और भी अधिक कॉम्पलीकेटिड बनाती है। इसलिए, इस सभी छोटी-छोटी बातों पर विचार अवश्य करें।

प्रपोजल की करें प्लानिंग

पार्टनर को प्रपोज करने से पहले उसकी पूरी प्लानिंग करना भी बेहद जरूरी है। एक बार जब आप अपने रिश्ते को लेकर पूरी तरह से सुनिश्चित हो जाते हैं और आपको यह लगता है कि आप सामने वाले व्यक्ति के साथ पूरा जीवन बिता सकते हैं। तभी प्रपोज करें। हालांकि, आपको यह भी देखना चाहिए कि आपका प्रपोजल बेहद ही खास व यादगार हो। जिससे सामने वाला व्यक्ति आपके पार्टनर को ना कह ही ना पाए। साथ ही साथ, प्रपोजल की प्लानिंग करते समय आपको सामने वाले व्यक्ति की पसंद-नापसंद का भी पूरा ख्याल रखना चाहिए।