नाराज है पार्टनर, तो इन तरीकों से मनाएं: Angry Partner
Tips to persuade an angry partner

Angry Partner: दो लोगों के बीच कहासुनी एक आम बात है। अक्सर पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर नोकझोक हो जाती है, उसके बाद सबसे बड़ा चैलेंज होता है उनको मनाना। अगर आपको भी अपने पार्टनर को मनाना बहुत मुश्किल लगता है, तो आप आपकी ये मुश्किल हल होने वाली है।

प्यार में रुठना मनाना तो चलता ही रहता है, लेकिन कभी-कभी मामला थोड़ा मुश्किल सा हो जाता है। बहुत कोशिश करने के बाद भी पार्टनर आपसे बात नहीं करता।

यह भी पढ़ें: साल का पहला सूर्य ग्रहण 2023 कब और कहां दिखाई देगा? सूतक काल समेत सभी जरूरी बातें आप भी जान लें: Surya Grahan 2023

आइए हम आपको बताएंगे पार्टनर को मनाने के ऐसे ही कुछ आसान टिप्स के बारे में, जिनसे आपका पार्टनर फट से नाराजगी भूल जाएगा। इन टिप्स से आपका रिश्ता और भी मजबूत हो जाएगा।

पार्टनर को खास महसूस कराएं

Angry Partner
happy couple

एक रिलेशन में रुठना और मनाना तो चलता ही रहता है, लेकिन अगर झगड़ा हद से ज्यादा बढ़ जाए, तो ऐसे में आपको पार्टनर को मनाने के लिए उसे खास महसूस करवाना चाहिए। उनके लिए ऐसी चीजें करें, जिससे उन्हें खुशी मिले। उनके चेहरे पर मुस्कान लाने की हर कोशिश करें। समय-समय पर उनकी तारीफ जरूर करें। पार्टनर को एक प्यारा सा हग करें और उनसे माफी मांगे। इसके अलावा उनके लिए उनकी पसंद का कुछ स्पेशल खाना बनाएं।

बात करने की कोशिश करें

अगर आपका पार्टनर आपसे बात नहीं कर रहा है और नाराज है, तो उससे बात करें। अगर आप किसी बात को लेकर उनसे अलग विचार रखती हैं, तो वह भी उन्हें आराम से समझाएं। इस तरीके से आप दोनों को बीच का बॉन्ड अच्छा होगा। इससे आप दोनों के बीच के गिले-शिकवे दूर हो जाएंगे।

साथ में कहीं बाहर घूमने जाएं

travel with partner
travel with partner

पार्टनर को मनाने का सबसे अच्छा तरीका है आप दोनों साथ में कहीं बाहर घूमने जाएं। इससे आप दोनों को बात करने का मौका मिलेगा और आप अपने झगड़े के बुरे वक्त को भूल सकेंगे। इसके बाद पार्टनर से दिल की बात कहना बिल्कुल ना भूलें। ध्यान रहे पार्टनर को उसकी फेवरेट जगह पर ही घूमाने के लिए लेकर जाएं।

गिफ्ट देकर करें झगड़ा शांत

अगर आपके बीच का झगड़ा काफी बढ़ गया है, तो ऐसे में पार्टनर को कुछ अच्छा सा गिफ्ट दें। इससे उनका मूड बहुत ही अच्छा हो जाएगा। इससे आप उनकी नाराजगी को भी दूर कर पाएंगी। इससे आपके बीच का प्यार और भी बढ़ जाएगा।

डिनर डेट पर लेकर जाए

dinner date
dinner date

अपने नाराज पार्टनर को मनाने का एक गजब का तरीका है उन्हें एक अच्छी सी डिनर डेट पर लेकर जाएं। इससे माहौल बहुत ही रोमांटिक हो जाएगा। यकीन मानिए इससे आप दोनों को बीच का झगड़ा पूरी तरह खत्म हो जाएगा। अगर ऐसे में आप एक सरप्राइज डिनर का प्लान करेंगे, तो पार्टनर की खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहेगा।

गलती का एहसास है जरूरी

It is necessary to realize the mistake
It is necessary to realize the mistake

अगर जाने अनजाने आपसे कोई गलती हुई है और उसकी वजह से पार्टनर आपसे नाराज है, तो उस गलती का अहसास जरूरी है। पार्टनर के आगे अपनी गलती को कबूल करें और प्यार से उस बात के लिए सॉरी कहें। इससे उनकी गुस्सा जल्द शांत हो सकता है।

अगर आपका पार्टनर भी आपसे नाराज है, तो देर किस बात की। इन टिप्स को फॉलो करके फटाफट अपने नाराज पार्टनर को मनाएं।