Summary:अरेंज मैरिज से पहले ध्यान रखें ये 5 बड़ी सावधानियां
हर रिश्ता विश्वास और समझ पर टिका होता है। इसलिए शादी से पहले इन रेड फ्लैग्स को जरूर परखें ताकि भविष्य सुखद बने।
Arranged Marriage Red Flags: लव मैरिज में कपल एकदूसरे के रेड और ग्रीन दोनों ही फ्लैग्स के बारे में जानते हैं, इसलिए उन्हें अच्छे से पता होता है कि अपने पार्टनर के साथ कैसे व्यवहार करना है। असली परेशानी तो अरेंज मैरिज करने वाले कपल्स के बीच आती है, उन्हें समझ ही नहीं आता है कि कब उनका पार्टनर उन्हें रेड फ्लैग के संकेत दे रहा है। लेकिन अरेंज मैरिज में शादी से पहले रेड फ्लैग्स को समय से पहचानना बहुत जरूरी है, ताकि आगे चलकर पछताना ना पड़े।
पार्टनर का खुलकर बात न करना

अरेंज मैरिज में सबसे बड़ी समस्या यही होती है कि इसमें लड़का-लड़की एकदूसरे से खुलकर बात नहीं करते हैं। वे थोड़े समय के लिए एकदूसरे से मिलते हैं और उसी के आधार पर निर्णय ले लेते हैं। यहाँ तक कि जब फोन में भी बात करते हैं तो एकदूसरे से हिचक व डर में बात करते हैं। ऐसे में उन्हें एकदूसरे की बुरी आदतों के बारे में अच्छे से पता नहीं चल पता है। इसलिए अगर आप अरेंज मैरिज करने जा रही हैं तो अपने पार्टनर के साथ खुलकर बात करें।
पार्टनर का जरूरत से ज्यादा परफेक्ट होना

हर इंसान में कोई न कोई कमी जरूर होती हैं। ऐसे में अगर कोई हर बात में परफेक्ट बने या खुद को परफेक्ट बताने की कोशिश करे तो समझ जाइए कि कहीं कुछ गड़बड़ है। जिस तरह से जरुरत से ज्यादा मीठा सेहत के लिए नुकसानदायक होता है, ठीक उसी तरह से जरुरत से ज्यादा परफेक्ट इन्सान भी सही नहीं होता है। यह एक रेड फ्लैग की निशानी है, इसे बिलकुल भी अनदेखा ना करें।
हद से ज्यादा उम्मीदें रखना
अगर कोई व्यक्ति शादी से पहले ही अपने पार्टनर से हद से ज्यादा उम्मीदें रखने लगे और अगर उसकी मर्जी का ना होने पर नाराजगी दिखाए तो ऐसा व्यवहार सबसे बाद बड़ा रेड फ्लैग की निशानी है। इसे आपको बिलकुल भी नजरंदाज़ नहीं करना चाहिए। साथ ही अगर आपका पार्टनर रिश्ते में ज्यादा दिखावे और भौतिक चीजों को महत्व देता है तो आपके लिए बेहतर यही होगा कि आप शादी करने से पहले एक बार अच्छे से सोच लें।
गुस्सैल और कंट्रोलिंग व्यवहार

अरेंज मैरिज में अगर कोई व्यक्ति शादी से पहले ही आपको हमेशा कंट्रोल करने की कोशिश करे या उसकी बात नहीं मनाने पर बार-बार गुस्सा हो जाए, आपकी हर राय को नकार दे, तो यह रेड फ्लैग के गंभीर संकेत हैं। पार्टनर का ऐसा व्यवहार आगे चलकर आपस में मानसिक तनाव पैदा करेगा और रिश्ते में कड़वाहट पड़ती जाएगी, जिसे दूर करना आसान नहीं होगा, इसलिए शादी से पहले ही इस समस्या पर ध्यान दें।
रिश्ते में पारदर्शिता की कमी

अगर सामने वाला व्यक्ति अपनी पढ़ाई, नौकरी, सैलरी या जीवनशैली को लेकर साफ-साफ नहीं बताता है, तो यह एक बड़ा संकेत है कि वह आपसे कुछ छिपा रहा है। अगर आप कभी उससे पूछती भी हैं तो वह इधर-उधर की बात करके आपको बताने से कतराता है तो आप शादी के लिए हाँ कहने से पहले एक बार अच्छे से विचार जरूर करें।
