Husband refusal effects on women confidence
Husband refusal effects on women confidence

Summary:अरेंज मैरिज से पहले ध्यान रखें ये 5 बड़ी सावधानियां

हर रिश्ता विश्वास और समझ पर टिका होता है। इसलिए शादी से पहले इन रेड फ्लैग्स को जरूर परखें ताकि भविष्य सुखद बने।

Arranged Marriage Red Flags: लव मैरिज में कपल एकदूसरे के रेड और ग्रीन दोनों ही फ्लैग्स के बारे में जानते हैं, इसलिए उन्हें अच्छे से पता होता है कि अपने पार्टनर के साथ कैसे व्यवहार करना है। असली परेशानी तो अरेंज मैरिज करने वाले कपल्स के बीच आती है, उन्हें समझ ही नहीं आता है कि कब उनका पार्टनर उन्हें रेड फ्लैग के संकेत दे रहा है। लेकिन अरेंज मैरिज में शादी से पहले रेड फ्लैग्स को समय से पहचानना बहुत जरूरी है, ताकि आगे चलकर पछताना ना पड़े।

Arranged Marriage Red Flags-women talking in phone
Partner not talking openly

अरेंज मैरिज में सबसे बड़ी समस्या यही होती है कि इसमें लड़का-लड़की एकदूसरे से खुलकर बात नहीं करते हैं। वे थोड़े समय के लिए एकदूसरे से मिलते हैं और उसी के आधार पर निर्णय ले लेते हैं। यहाँ तक कि जब फोन में भी बात करते हैं तो एकदूसरे से हिचक व डर में बात करते हैं। ऐसे में उन्हें एकदूसरे की बुरी आदतों के बारे में अच्छे से पता नहीं चल पता है। इसलिए अगर आप अरेंज मैरिज करने जा रही हैं तो अपने पार्टनर के साथ खुलकर बात करें।

couple talking
Partner being too perfect

हर इंसान में कोई न कोई कमी जरूर होती हैं। ऐसे में अगर कोई हर बात में परफेक्ट बने या खुद को परफेक्ट बताने की कोशिश करे तो समझ जाइए कि कहीं कुछ गड़बड़ है। जिस तरह से जरुरत से ज्यादा मीठा सेहत के लिए नुकसानदायक होता है, ठीक उसी तरह से जरुरत से ज्यादा परफेक्ट इन्सान भी सही नहीं होता है। यह एक रेड फ्लैग की निशानी है, इसे बिलकुल भी अनदेखा ना करें।

अगर कोई व्यक्ति शादी से पहले ही अपने पार्टनर से हद से ज्यादा उम्मीदें रखने लगे और अगर उसकी मर्जी का ना होने पर नाराजगी दिखाए तो ऐसा व्यवहार सबसे बाद बड़ा रेड फ्लैग की निशानी है। इसे आपको बिलकुल भी नजरंदाज़ नहीं करना चाहिए। साथ ही अगर आपका पार्टनर रिश्ते में ज्यादा दिखावे और भौतिक चीजों को महत्व देता है तो आपके लिए बेहतर यही होगा कि आप शादी करने से पहले एक बार अच्छे से सोच लें।

angry couple
Angry and controlling behavior

अरेंज मैरिज में अगर कोई व्यक्ति शादी से पहले ही आपको हमेशा कंट्रोल करने की कोशिश करे या उसकी बात नहीं मनाने पर बार-बार गुस्सा हो जाए, आपकी हर राय को नकार दे, तो यह रेड फ्लैग के गंभीर संकेत हैं। पार्टनर का ऐसा व्यवहार आगे चलकर आपस में मानसिक तनाव पैदा करेगा और रिश्ते में कड़वाहट पड़ती जाएगी, जिसे दूर करना आसान नहीं होगा, इसलिए शादी से पहले ही इस समस्या पर ध्यान दें।

sad women
Lack of transparency in the relationship

अगर सामने वाला व्यक्ति अपनी पढ़ाई, नौकरी, सैलरी या जीवनशैली को लेकर साफ-साफ नहीं बताता है, तो यह एक बड़ा संकेत है कि वह आपसे कुछ छिपा रहा है। अगर आप कभी उससे पूछती भी हैं तो वह इधर-उधर की बात करके आपको बताने से कतराता है तो आप शादी के लिए हाँ कहने से पहले एक बार अच्छे से विचार जरूर करें।

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...