ideal age gap between couples
ideal age gap between couples

Summary: अरेंज मैरिज से पहले जान लें, क्या पार्टनर सच में तैयार है?

अरेंज मैरिज में पार्टनर की रुचि जानना जरूरी है।अगर वह कॉल, बातचीत या तैयारियों में रुचि न दिखाए, तो सतर्क हो जाएं।

Arrange Marriage Tips: शादी सात जन्मों का रिश्ता होता है, जिसे प्यार और भरोसे से निभाया जाता है। लेकिन अब ज्यादातर लड़के-लड़कियां शादी करने से डरने लगे हैं, उन्हें इस बात का डर लगता है कि पता नहीं उनका पार्टनर कैसा हो और शादी के बाद उनकी जिंदगी रहे। उन्हें इस बात का भी डर रहता है कि कहीं लड़की के माता-पिता जबरदस्ती तो उसकी शादी नहीं करवा रहे हैं। यह समस्या अरेंज मैरिज में ज्यादा देखने को मिल रही है। लेकिन आप अरेंज मैरिज में भी शादी से पहले पार्टनर की कुछ खास बातों पर ध्यान देते हैं तो आसानी से समझ सकते हैं कि आपका पार्टनर आपसे शादी करने के लिए तैयार है या नहीं, कहीं उसकी शादी जोर-जबरदस्ती से तो नहीं कराई जा रही है।

Arrange Marriage Tips
Not answering the call

जब अरेंज मैरिज में आपका पार्टनर आपके कॉल का जवाब ना दें या जब आप उन्हें कॉल करें तो वह बिजी होने का बहाना बना कर आपको इग्नोर करे तो आप समझ जाएँ कि सामने वाले की रूचि आपमें नहीं है और वह किसी न किसी दवाब में आकर आपसे शादी के लिए तैयार हुआ है।

अगर आपकी किसी से शादी होने वाली है और वह व्यक्ति आपसे अपनी पर्सनल बातें शेयर नहीं कर रहा है या फिर पूछने पर भी नहीं बता रहा है तो आप समझ जाएँ कि वह बेमन से आपसे शादी कर रहे हैं, इसलिए आपसे अपनी बातें शेयर करने से कतरा रहे हैं।

Being reluctant to meet
Being reluctant to meet

शादी के लिए परिवारवालों की रजामंदी के बाद हर कोई चाहता है कि वह अपने पार्टनर से मिले, उसे जाने-समझे। लेकिन अगर कोई परिवार के प्रेशर में आकर शादी कर रहा होता है, तो उसे मिलने में कम रुचि होती है। आपके लाख कोशिशों के बाद भी ऐसे लोग लंच डेट, मूवी, शॉपिंग आदि के लिए बाहर जाने की इच्छा नहीं दिखाते हैं।

shortcomings
Always counting the shortcomings of the other person

अगर किसी की शादी बिना उसकी मर्जी के हो रही होती है तो वह व्यक्ति हमेशा ही सामने वाले को उसके रंग-रूप, करियर, पसंद-नापसंद को लेकर जज करता है और उसके साथ बुरा बर्ताव करता है, ताकि सामने वाला उसके व्यवहार से परेशान होकर खुद ही शादी के लिए मना कर दे।

wedding preparations
Not showing interest in wedding preparations

अगर किसी की शादी बिना उसकी मर्जी के हो रही है तो उसे शादी की तैयारियों में बिलकुल भी रूचि नहीं होगी। ऐसे लोगों को जब आप शादी के वेन्यू, खरीदारी, रस्में, रीति-रिवाज, कपड़े, आभूषण, जरूरी सामान आदि चीजों में शामिल भी करेंगे तो वे अपनी रूचि नहीं दिखाएंगे। अगर आप उन्हें कुछ ज्यादा कहेंगे तो उनका मूड तुरंत ही खराब हो जाएगा और आपको पता भी नहीं चलेगा कि उन्हें आपकी कौन सी बात बुरी लगी है।

अगर कोई परिवार के प्रेशर में आकर शादी कर रहा होता है तो वह हमेशा गुस्से में रहता है और उसे अपने आस-पास लोगों को शादी की तैयारियां करते देख और भी ज्यादा गुस्सा आता है। ऐसे लोग केवल गुस्सा ही नहीं करते हैं, ये कई बार खुद को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं।

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...