Summary: अरेंज मैरिज से पहले जान लें, क्या पार्टनर सच में तैयार है?
अरेंज मैरिज में पार्टनर की रुचि जानना जरूरी है।अगर वह कॉल, बातचीत या तैयारियों में रुचि न दिखाए, तो सतर्क हो जाएं।
Arrange Marriage Tips: शादी सात जन्मों का रिश्ता होता है, जिसे प्यार और भरोसे से निभाया जाता है। लेकिन अब ज्यादातर लड़के-लड़कियां शादी करने से डरने लगे हैं, उन्हें इस बात का डर लगता है कि पता नहीं उनका पार्टनर कैसा हो और शादी के बाद उनकी जिंदगी रहे। उन्हें इस बात का भी डर रहता है कि कहीं लड़की के माता-पिता जबरदस्ती तो उसकी शादी नहीं करवा रहे हैं। यह समस्या अरेंज मैरिज में ज्यादा देखने को मिल रही है। लेकिन आप अरेंज मैरिज में भी शादी से पहले पार्टनर की कुछ खास बातों पर ध्यान देते हैं तो आसानी से समझ सकते हैं कि आपका पार्टनर आपसे शादी करने के लिए तैयार है या नहीं, कहीं उसकी शादी जोर-जबरदस्ती से तो नहीं कराई जा रही है।
कॉल का जवाब ना देना

जब अरेंज मैरिज में आपका पार्टनर आपके कॉल का जवाब ना दें या जब आप उन्हें कॉल करें तो वह बिजी होने का बहाना बना कर आपको इग्नोर करे तो आप समझ जाएँ कि सामने वाले की रूचि आपमें नहीं है और वह किसी न किसी दवाब में आकर आपसे शादी के लिए तैयार हुआ है।
अपनी पर्सनल बातें शेयर ना करना
अगर आपकी किसी से शादी होने वाली है और वह व्यक्ति आपसे अपनी पर्सनल बातें शेयर नहीं कर रहा है या फिर पूछने पर भी नहीं बता रहा है तो आप समझ जाएँ कि वह बेमन से आपसे शादी कर रहे हैं, इसलिए आपसे अपनी बातें शेयर करने से कतरा रहे हैं।
मिलने में अनाकानी करना

शादी के लिए परिवारवालों की रजामंदी के बाद हर कोई चाहता है कि वह अपने पार्टनर से मिले, उसे जाने-समझे। लेकिन अगर कोई परिवार के प्रेशर में आकर शादी कर रहा होता है, तो उसे मिलने में कम रुचि होती है। आपके लाख कोशिशों के बाद भी ऐसे लोग लंच डेट, मूवी, शॉपिंग आदि के लिए बाहर जाने की इच्छा नहीं दिखाते हैं।
सामने वाले में हमेशा कमियां गिनाना

अगर किसी की शादी बिना उसकी मर्जी के हो रही होती है तो वह व्यक्ति हमेशा ही सामने वाले को उसके रंग-रूप, करियर, पसंद-नापसंद को लेकर जज करता है और उसके साथ बुरा बर्ताव करता है, ताकि सामने वाला उसके व्यवहार से परेशान होकर खुद ही शादी के लिए मना कर दे।
शादी की तैयारियों में रूचि ना दिखाना

अगर किसी की शादी बिना उसकी मर्जी के हो रही है तो उसे शादी की तैयारियों में बिलकुल भी रूचि नहीं होगी। ऐसे लोगों को जब आप शादी के वेन्यू, खरीदारी, रस्में, रीति-रिवाज, कपड़े, आभूषण, जरूरी सामान आदि चीजों में शामिल भी करेंगे तो वे अपनी रूचि नहीं दिखाएंगे। अगर आप उन्हें कुछ ज्यादा कहेंगे तो उनका मूड तुरंत ही खराब हो जाएगा और आपको पता भी नहीं चलेगा कि उन्हें आपकी कौन सी बात बुरी लगी है।
हमेशा गुस्से में रहना
अगर कोई परिवार के प्रेशर में आकर शादी कर रहा होता है तो वह हमेशा गुस्से में रहता है और उसे अपने आस-पास लोगों को शादी की तैयारियां करते देख और भी ज्यादा गुस्सा आता है। ऐसे लोग केवल गुस्सा ही नहीं करते हैं, ये कई बार खुद को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं।
