इन तरीकों से पार्टनर का दिल जितना है आसान
अगर आप अपनी शादीशुदा लाइफ को रोमांटिक बनाना चाहती हैं तो अरेंज मैरिज में अपने पार्टनर का दिल जीतने के लिए ये तरीके अपना सकती हैंI
Arrange Marriage Tips: लव मैरिज में तो कपल्स को एकदूसरे के बारे में सब कुछ अच्छे से पता होता है, इसलिए उन्हें शादी के बाद इतनी दिक्कत नहीं होती हैI उन्हें अच्छी तरह से मालूम होता है कि अपने पार्टनर का दिल कैसे जितना है और अपने पार्टनर को कैसे खुश करना हैI लेकिन अरेंज मैरिज वाले कपल फोन पर एकदूसरे से कितनी भी बातें क्यों ना कर लें शादी के बाद उन्हें एकदूसरे को जानने, समझने व पसंद ना पसंद को प्राथमिकता देने में काफी समय लग जाता हैI
कई बार तो पार्टनर ये भी सोचते हैं कि कहीं उनके किसी व्यवहार से पार्टनर को बुरा ना लग जाए, इसलिए वे कुछ नया करने में भी हिचकते हैं, इसी वजह से उन्हें समझ नहीं आता कि पार्टनर के दिल तक कैसे पहुंचेंI लेकिन अगर आप अपनी शादीशुदा लाइफ को रोमांटिक बनाना चाहती हैं तो अरेंज मैरिज में अपने पार्टनर का दिल जीतने के लिए ये तरीके अपना सकती हैंI
पार्टनर के लिए उनका पसंदीदा खाना बनाएं

अगर आप अपने पार्टनर का दिल जितना चाहती हैं तो अपनी कुकिंग स्किल का इस्तेमाल करेंI इसके लिए आप पार्टनर को खुश करने के लिए उनका पसंदीदा खाना बना कर खिलाएंI इसके लिए आप उन्हें रोज लंच में एक स्पेशल डिश बना कर दे सकती हैं या फिर डिनर में उनके लिए कुछ स्पेशल बना सकती हैं, इससे आप दोनों साथ में खाने को एन्जॉय कर सकेंगे और आपको उनकी पसंद के बारे में भी पता चल पाएगाI
पार्टनर को करें सपोर्ट

शादीशुदा जीवन में पार्टनर को सपोर्ट करना बेहद जरूरी होता है, तभी आप दोनों की बॉन्डिंग मजबूत होगीI इसके लिए केवल फिजिकली सपोर्ट ही जरूरी नहीं होता है बल्कि मेंटल सपोर्ट भी बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होता हैI इसलिए अपने पार्टनर को सपोर्ट करने की आदत डालें फिर देखिये कैसे आप दोनों एकदूसरे के करीब आते हैंI
दोस्त बनने की कोशिश करें
अरेंज मैरिज में फोन पर कितनी भी बात की जाए लेकिन एक डर मन में जरूर ही रहता हैI अपने इस डर को दूर करने के लिए अपने पार्टनर से दोस्ती करेंI इससे आप दोनों एक दूसरे के साथ खुलकर अपनी बातें शेयर कर पाएंगे और आपका रिश्ता भी मजबूत होगाI
पेशेंस दिखाएँ

आपको ये बात अच्छे से समझने की जरूरत है कि आप दोनों का नेचर अलग है, अगर आप एक दिन में चाहेंगी कि आपका पार्टनर आपके जैसा बन जाए तो ये बिलकुल नहीं होने वाला हैI शुरुआत में आप दोनों को एकदूसरे को समझने में समय लग सकता है इसलिए अरेंज मैरिज में पेशेंस दिखाना बहुत जरूरी हैI
साथ बिताने के लिए समय निकालें

अरेंज मैरिज में अक्सर ऐसा होता है कि पति-पत्नी को एकसाथ समय बिताने के लिए समय नहीं मिल पाता हैI परिवार का कोई न कोई सदस्य उनके साथ जरूर उपस्थित रहता हैI इसलिए आप कोशिश करें कि अपनों के साथ समय बिताने के अलावा अपने पार्टनर के साथ भी क्वालिटी टाइम बिताने के लिए समय निकालें और अपने रिश्ते को मजबूत बनाएंI