Relationship Advice
Relationship Advice for daughters

Relationship Advice : माँ-बेटी का रिश्ता सबसे प्यारा रिश्ता होता है। इस रिश्ते की सबसे खास बात यह है कि इसमें प्यार कभी कम नहीं होता है। माँ के लिए उसकी बेटी हमेशा लाडली होती है और वे अपनी आँखों के सामने अपनी बेटी को कभी किसी तकलीफ में नहीं देख सकती है। माँ की बस यही कोशिश होती है कि उसकी बेटी हमेशा हँसते-खिलखिलाते रहे। बस कभी-कभी माँ के प्यार का तरीका थोड़ा बदल जाता है, खासकर जब भाई की शादी के बाद घर में भाभी आती है। ऐसे में बेटी को लगने लगता है कि अब उसकी माँ उसे प्यार करने के बजाए भाभी की खुशियों का ध्यान ज्यादा रखने लगी है। बेटी के मन में छोटी-छोटी बातों को लेकर खटास आने लगता है, लेकिन आपको नकारात्मक बातें मन में लाने के बजाए अपने रिश्ते को ठीक करने पर ध्यान देना चाहिए।

Relationship Advice
Do not consider Bhabhi your enemy

भले ही भाई की शादी से पहले आपकी माँ आपसे छोटी-छोटी बात पर सलाह लेना पसंद करती होंगी और यह भाभी के आने के बाद बंद हो गया होगा। इसका यह मतलब नहीं है कि घर में भाभी ने आपकी जगह ले ली है। आपको यह बात समझनी होगी कि घर में आपकी अपनी खुद की जगह है, जिसे कोई भी नहीं ले सकता है, इसलिए इतनी छोटी बात को लेकर भाभी को अपना दुश्मन ना समझें।

Talk to your mother, do not complain about your sister-in-law
Talk to your mother, do not complain about your sister-in-law

आप चाहती हैं कि भाभी के आने के बाद भी आपकी माँ आपको पहले की तरह ही प्यार करें तो आप उनसे बात करें, उनका ध्यान रखें ना कि हर समय उनके सामने भाभी की शिकायतें ही लेकर बैठ जाएँ। अगर आप ऐसा करती हैं तो एक समय के बाद आप अपनी माँ की नजरों में गलत लगने लगेंगी और उन्हें ऐसा भी लग सकता है कि आप उन्हें उनकी बहु से दूर करने की कोशिश करती हैं। आप एक बार खुद को अच्छी तरह से समझाएं कि आपकी माँ को आपकी भाभी के साथ ही रहना है और भाभी ही माँ का ध्यान रखेंगी, इसलिए उनके बीच दूरियां बढ़ाने की कोशिश ना करें।

Never taunt your mother about your sister-in-law

जब भाभी के आने के बाद भी आपकी माँ आपको काम करने के लिए कहें तो आप उन्हें इस तरह के ताने ना मारे कि भाभी के आने के बाद भी आप मुझसे काम करवा रही हैं। अब तो अपनी बहु को कहिए, अगर आप ऐसा कुछ माँ को कहती हैं तो आपकी बातें आपकी माँ को बुरी लग सकती हैं और ऐसा भी हो सकता है कि वह नाराज हो जाएँ।

Be patient
Be patient

परिवार में धैर्य से काम लेना बहुत जरूरी होता है। अगर आप छोटी-छोटी बात पर मुंह फुला कर बैठ जाएँगी या नाराज हो होने लगेगी तो एक समय के बाद लोग आपके ऊपर ध्यान देना ही छोड़ देंगे। उन्हें ऐसा लगने लगेगा कि आपकी तो यह आदत बन गई है, छोड़ो जाने दो कौन इसे समझाएं और परिवार के सदस्य आपसे बात करने के बजाए आपसे दूर ही रहना पसंद करेंगे।

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...