क्या करें जब पति हो ‘माँ का लाडला’: Relationship Advice
Relationship Advice

माँ के लाडले के साथ इस तरह बिठाएं तालमेल

पत्नी की परेशानी तब शुरू होती है, जब उसे पता चलता है कि उसका पति ‘माँ का लाडला’ हैI ऐसे में पत्नी को समझ ही नहीं आता है कि वह क्या करे और क्या नहीं करेI

Relationship Advice: पति-पत्नी का रिश्ता सबसे खूबसूरत होता है, लेकिन इस रिश्ते की डोर बहुत नाजुक होती हैI अगर इस रिश्ते में पति-पत्नी दोनों ही छोटी-छोटी बातों का ध्यान ना रखें, तो रिश्ते में कड़वाहट आने लगती हैI वैसे तो एक पत्नी हमेशा ही अपने पति की खुशियों और सभी जरूरतों का ध्यान अच्छी तरह से रखती हैं, लेकिन पत्नी की परेशानी तब शुरू होती है, जब उसे पता चलता है कि उसका पति ‘माँ का लाडला’ हैI

ऐसी स्थिति में पत्नी अपने पति के लिए कितना भी कुछ क्यों ना कर ले, लेकिन सासू माँ को तो यही लगता है कि उनकी बहू उनके बेटे का सही से ध्यान नहीं रखती हैI ऐसे में पत्नी छोटी-छोटी बात पर परेशान होती है और उसे समझ ही नहीं आता है कि वह क्या करे और क्या नहीं करेI अगर आपकी भी परेशानी कुछ इसी तरह की है तो आप माँ के लाडले के साथ तालमेल बैठाने के लिए ये तरीके अपनाएंI

Also read: मैनिपुलेटिंग पार्टनर के साथ रिलेशन को इस तरह करें हैंडल: Manipulative Partner Dealing

Relationship Advice
Donot talk Evil things about mother in law

अगर आपके पति माँ के लाडले हैं तो आपके पति को यह बात बिलकुल अच्छी नहीं लगेगी कि आप उनकी माँ के बारे में बुराई कर रही हैं या उनकी माँ में कमी निकाल रही हैंI इस बात के कारण आप दोनों के बीच लड़ाई भी हो सकती है और ऐसा भी हो सकता है कि आपके पति आपके साथ सख्ती दिखाएँ, इसलिए पति से सासू माँ की बुराई करने से बचेंI

Teasing
Don’t tease him

अगर आपकी सासू माँ आपके पति को बहुत ज्यादा प्यार करती हैं और उनकी हर छोटी-बड़ी चीजों का ध्यान रखती हैं तो आप इस बात को लेकर पति को माँ का लाडला कहकर ना चिढ़ाएंI भले ही आप मजाक में ही ऐसा क्यों ना कहती हों, लेकिन आपके ऐसा करने से आपके पति को बुरा लगेगाI  

taunts
Don’t taunts in front of relatives

अगर आपके पति माँ के लाडले हैं और आपकी सासू माँ अपने बेटे को अभी भी एक छोटे बच्चे की तरह ही प्यार करती हैं तो आप इस बात को लेकर ताने ना मानें, खासकर अपने किसी रिश्तेदार के सामनेI अगर आप ऐसा करती हैं तो आप खुद से अपने रिश्ते को कमजोर बनाने का काम करती हैं और सबको यह मौका देती हैं कि वे आपके रिश्ते का मजाक बनाएंI

Insecure feeling
Do not feel insecure

अगर आपके पति और आपकी सासू माँ के बीच की बॉन्डिंग बहुत ज्यादा मजबूत है तो आप इस बात को लेकर बिलकुल भी इनसिक्योर ना महसूस करें और ना इस बात को लेकर परेशान रहे और सोचते रहें कि आपके पति आपसे ज्यादा आपकी सासू माँ से प्यार करते हैंI आप खुद को यह बात समझाएं कि आपकी जगह कोई नहीं ले सकता है, आप खास हैंI

रिश्ते में तालमेल बैठाने के लिए सबसे जरूरी है कि आप अपने रिश्ते की तुलना किसी दूसरे के साथ ना करें और ना ही अपने रिश्ते को उनकी तरह बनाने की कोशिश करेंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...