माँ के लाडले के साथ इस तरह बिठाएं तालमेल
पत्नी की परेशानी तब शुरू होती है, जब उसे पता चलता है कि उसका पति ‘माँ का लाडला’ हैI ऐसे में पत्नी को समझ ही नहीं आता है कि वह क्या करे और क्या नहीं करेI
Relationship Advice: पति-पत्नी का रिश्ता सबसे खूबसूरत होता है, लेकिन इस रिश्ते की डोर बहुत नाजुक होती हैI अगर इस रिश्ते में पति-पत्नी दोनों ही छोटी-छोटी बातों का ध्यान ना रखें, तो रिश्ते में कड़वाहट आने लगती हैI वैसे तो एक पत्नी हमेशा ही अपने पति की खुशियों और सभी जरूरतों का ध्यान अच्छी तरह से रखती हैं, लेकिन पत्नी की परेशानी तब शुरू होती है, जब उसे पता चलता है कि उसका पति ‘माँ का लाडला’ हैI
ऐसी स्थिति में पत्नी अपने पति के लिए कितना भी कुछ क्यों ना कर ले, लेकिन सासू माँ को तो यही लगता है कि उनकी बहू उनके बेटे का सही से ध्यान नहीं रखती हैI ऐसे में पत्नी छोटी-छोटी बात पर परेशान होती है और उसे समझ ही नहीं आता है कि वह क्या करे और क्या नहीं करेI अगर आपकी भी परेशानी कुछ इसी तरह की है तो आप माँ के लाडले के साथ तालमेल बैठाने के लिए ये तरीके अपनाएंI
Also read: मैनिपुलेटिंग पार्टनर के साथ रिलेशन को इस तरह करें हैंडल: Manipulative Partner Dealing
पति से ना करें सासू माँ की बुराई

अगर आपके पति माँ के लाडले हैं तो आपके पति को यह बात बिलकुल अच्छी नहीं लगेगी कि आप उनकी माँ के बारे में बुराई कर रही हैं या उनकी माँ में कमी निकाल रही हैंI इस बात के कारण आप दोनों के बीच लड़ाई भी हो सकती है और ऐसा भी हो सकता है कि आपके पति आपके साथ सख्ती दिखाएँ, इसलिए पति से सासू माँ की बुराई करने से बचेंI
“माँ का लाडला” कह कर ना चिड़ाएं

अगर आपकी सासू माँ आपके पति को बहुत ज्यादा प्यार करती हैं और उनकी हर छोटी-बड़ी चीजों का ध्यान रखती हैं तो आप इस बात को लेकर पति को माँ का लाडला कहकर ना चिढ़ाएंI भले ही आप मजाक में ही ऐसा क्यों ना कहती हों, लेकिन आपके ऐसा करने से आपके पति को बुरा लगेगाI
रिश्तेदारों के सामने ताने ना मानें

अगर आपके पति माँ के लाडले हैं और आपकी सासू माँ अपने बेटे को अभी भी एक छोटे बच्चे की तरह ही प्यार करती हैं तो आप इस बात को लेकर ताने ना मानें, खासकर अपने किसी रिश्तेदार के सामनेI अगर आप ऐसा करती हैं तो आप खुद से अपने रिश्ते को कमजोर बनाने का काम करती हैं और सबको यह मौका देती हैं कि वे आपके रिश्ते का मजाक बनाएंI
इनसिक्योर ना महसूस करें

अगर आपके पति और आपकी सासू माँ के बीच की बॉन्डिंग बहुत ज्यादा मजबूत है तो आप इस बात को लेकर बिलकुल भी इनसिक्योर ना महसूस करें और ना इस बात को लेकर परेशान रहे और सोचते रहें कि आपके पति आपसे ज्यादा आपकी सासू माँ से प्यार करते हैंI आप खुद को यह बात समझाएं कि आपकी जगह कोई नहीं ले सकता है, आप खास हैंI
दूसरे के साथ अपने रिश्ते की तुलना ना करें
रिश्ते में तालमेल बैठाने के लिए सबसे जरूरी है कि आप अपने रिश्ते की तुलना किसी दूसरे के साथ ना करें और ना ही अपने रिश्ते को उनकी तरह बनाने की कोशिश करेंI
