मायके में कैसे रखें पति की पसंद का ध्यान: Relationship Advice
Relationship Advice

मायके जाने पर ऐसे रखें पति की पसंद का ध्यान

अगर आपको भी मायके में पति की पसंद बताने में परेशानी होती है तो आप टेंशन लेने के बजाए ये कुछ आसान तरीके अपनाएंI

Relationship Advice: हर पत्नी को अपने पति की छोटी से छोटी पसंद का ध्यान रखना अच्छा लगता हैI पत्नी की हमेशा कोशिश यही होती है कि उनके पति को कोई परेशानी ना हो और घर में खाने से लेकर सजावट की चीजें भी उनकी पसंद का ही हो, ताकि वह घर में खुश रहेंI ससुराल में तो पत्नी के लिए इन सब बातों का ध्यान रखना थोड़ा आसान होता है, लेकिन जब वे अपने पति के साथ मायके जाती हैं तो वहां उन्हें थोड़ी परेशानी होती हैI

वैसे तो मायकेवाले दामादजी की हर पसंद का ध्यान रखने की पूरी कोशिश करते हैं, लेकिन मायकेवालों के सामने पत्नी को अपने पति की हर पसंद के बारे में बताने में थोड़ी हिचकिचाहट महसूस होती हैI उन्हें लगता है कि अगर वे बात-बात पर पति की पसंद को बताते रहेंगी तो कहीं ऐसा ना हो कि घरवाले उनके पति को नखरेबाज़ ना समझ लेंI अगर आपके साथ भी मायके में कुछ इसी तरह ही समस्या होती है तो आप परेशान होने के बजाए ये कुछ आसान तरीके अपनाएंI

Also read: मायके में पति करते हैं खूब नखरें, जानिए इससे कैसे निपटें: Relationship Tips

Relationship Advice
cook food

अकसर ऐसा होता है कि लड़कियां मायके पहुँचते ही आलसी बन जाती हैंI वे बस चाहती हैं कि मायके में थोड़ा आराम करें और इसी वजह से घर के कामों में भी हाथ नहीं बंटाती हैंI आप ऐसा करने से बचें और खाना बनाने में घरवालों की मदद करें ताकि पति को आपके मायके में भी उनकी पसंद और स्वाद का ही खाना खाने को मिलेI

Hestitation
Don’t hesitate to express

जब आप अपने पति के साथ मायके जाती हैं तो वहां अपने पति की पसंद बताने में बिलकुल ना हिचकिचाएं, बल्कि आप खुद से उनकी पसंद के बारे में सबको बताएं और ध्यान रखने की कोशिश करें ताकि आपके पति को भी वहां अच्छा लगे और उन्हें ऐसा महसूस ना हो कि वे अपने ससुराल में रह रहे हैंI वहां भी उन्हें अपने घर के जैसा भी अच्छा महसूस होI

fear of judgement
Don’t ignore choices for fear of judgement.

कई बार पत्नियाँ इस डर से भी मायके में पति की पसंद को नहीं बताती हैं कि कहीं वहां लोग उनके पति को जज ना करने लगें कि वे बहुत नखरीले हैं और ससुराल में कुछ ज्यादा ही नखरे दिखा रहे हैंI अगर आप इस तरह के जजमेंट के डर से पति की पसंद को छुपाती हैं, तो ऐसा करके आप अपने रिश्ते को ही दिखावटी बनाती हैं और कहीं न कहीं पति का भी दिल दुखाती हैंI इसलिए इस तरह की बकवास बातों के कारण पति की पसंद को मायके में बिलकुल अंदेशा ना करेंI

mayaka lifestyle
Tell husband about your mayaka lifestyle

मायके में पति की पसंद का ध्यान रखने के लिए सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने पति को भी अपने मायके के कुछ खास तौर-तरीकों को बताएं ताकि उन्हें वहां एडजस्ट करने में कोई परेशानी ना हो और आपको भी अजीब ना लगे कि आपने अपने पति की पसंद का ध्यान नहीं रखाI