पत्नी का गुस्सा हो आउट ऑफ कंट्रोल तो कैसे करें हैंडल?: Wife Anger
Tips to Handle Wife Anger

Wife Anger: पत्नी का गुस्सा-जैसे-जैसे वक्त गुजरता जाता है, वैसे-वैसे पति-पत्नी का रिश्ता पहले से और भी ज्यादा गहरा होता चला जाता है। क्योंकि दोनों ही एक दूसरे के स्वभाव से वाकिफ होने लगते हैं। खट्टे मीठे रिश्ते से भरा पति पत्नी का रिश्ता दुनिया में सबसे खूबसूरत रिश्ता होता है। अगर रिश्ते में तू-तू , मैं-मैं ना हो तो रिश्ता बासी सा लगने लगता है। अक्सर पतियों के गुस्से को हैंडल करना पत्नियों को आराम से आता है, लेकिन बात जब पत्नियों के गुस्से की हो तो उन्हें हैंडल करना पतियों के लिए एक बड़ा चैलेंज होता है। अगर आप भी उन्हीं पतियों में से एक हैं तो यहां आपको कुछ टिप्स पता चलने वाले हैं, जिनकी मदद से आप अपनी पत्नी का गुस्सा शांत कर सकते हैं।

Wife Anger: पत्नी को दें रिस्पेक्ट

Wife Anger
Anger of Wife

कई बार पति अपनी पत्नी की उपेक्षा पर खरे नहीं उतर पाते। जिस वजह से पत्नियों में गुस्सा बढ़ना स्वाभाविक है। ऐसे में घर की अन्य महिलाओं की तरह ही अपनी पत्नी को भी भरपूर रिस्पेक्ट दें। अगर पति इस तरफ अपना रवैया थोड़ा बदल लेंगे तो उनके लिए पत्नियों के गुस्से को शांत करना आसान हो जाएगा।

यह भी देखे-बनी रहे रिश्तों की ब्यूटी ज़िम्मेदारी से निभाएं ड्यूटी

स्पेशल डे का रखें ध्यान

Handle Wife Anger
Remeber all Special Days Credit: Istock

अपने पार्टनर की बर्थ डे, मैरिज एनिवर्ससी और उसके अलावा स्पेशल डे और डेट्स का जरूर ध्यान रखें। पत्नी के गुस्से को हैंडल करने का ये सबसे अचूक उपाय है। अगर पति जाने अनजाने में कोई स्पेशल डे भूल जाता है, तो पत्नी का गुस्सा होना जायज है। आप पत्नी के गुस्सा होने का ये कारण उनको बिलकुल ना दें।

बिना वजह दें गिफ्ट 

Handle Wife
Handle Wife Anger

पत्नी का गुस्सा तुरंत शांत करने के लिए उन्हें बिना वजह गिफ्ट गिफ्ट या कोई खास तोहफा या फिर सरप्राइज दे दें। ये उपाय काफी कारगर साबित हो सकता है। अगर आप अचानक उन्हें बिना बताएं उनकी पसंद की कोई चीज उन्हें लाकर दें, जिस चीज को वो लेना चाहती थीं। ऐसा करने से पत्नी का गुस्सा भरपूर प्यार में बदल जाएगा।

अहम फैसलों में दें तवज्जो

Short Tempered wife
Give attention in important decisions

पतियों को अगर आप घर के अहम फैसलों में शामिल नहीं करेंगे तो, उनका गुस्सा आउट ऑफ कंट्रोल होगा ही। अब ऐसे में अगर आप उनके गुस्से से बचना चाहते हैं तो उन्हें घर के जरूरी फैसलों में जरूर शामिल करें।

हमेशा रहें पॉजिटिव

Relationship Tips
Always Keep Calm

आपका पत्नियों की तरफ रवैया जितना पॉजिटिव रहेगा, समझिये उतना ही आपकी पत्नी का गुस्सा दूर रहेगा। जब भी आपकी पत्नी गुस्सा करे तो आप शांति से और पॉजिटिविटी से सिचुएशन को हैंडल करें। इससे ना सिर्फ पत्नी का गुस्सा शांत होगा बल्कि मूड भी अच्छा होगा।

बनाएं स्पेशल डिश

पत्नियों के गुस्से को शांत करने के लिए अपने हाथों से कोई उनकी मनपसंद डिश बनाकर खिलाएं। पत्नी को उनके डेली रूटीन से ब्रेक दें। ये काम आप वीकेंड में कर सकते हैं। आप उनकी घर के छोटे-बड़े कामों में मदद करें। एक दिन की किचन से छुट्टी आपकी पत्नी को बड़ी ख़ुशी दे सकती है। इससे वो गुस्सा भी नहीं करेंगी।

बदल दें डॉमिनेटिंग नेचर

Tips for handle wife
Change Dominating Nature

अगर आपका नेचर जरूरत से ज्यादा डॉमिनेटिंग है तो, यह पत्नी के गुस्से का बड़ा कारण हो सकता है। ज्यादा रोक टोक और तानाशाही पत्नी को गुस्से में डाल देती हैं, और भड़क जाती हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपकी पत्नी गुस्सा ना करें तो अपने डॉमिनेटिंग नेचर को तुरंत बदल दें।

पत्नी को सुनें

Relationship Advice
Listen to the wife

पत्नी गुस्से में कुछ कहे तो उनकी बातों को शांति से सुनने की करें। अगर पत्नी का गुस्सा आपसे नहीं सहा जा रहा तो, उस समय उन्हें अकेला छोड़ दें। ऐसे में पत्नी का गुस्सा खुद ही शांत हो जाएगा। फिर आप उन्हें बाद में आराम से समझा सकते हैं। अगर गुस्से में आपने भी पलटकर उन्हें जवाब दे दिया तो यह आग में घी डालने जैसा काम हो जाएगा।

गुस्से में पत्नी अपनी भडास निकाल रही है, तो आप भी उन्हें समझने की कोशिश करें। उनके गुस्से को ठंडा करने के लिए आप इन छोटी छोटी टिप्स की मदद लेकर उन्हें खुश कर सकते हैं। ऐसे करने से रिश्ते में खटास नहीं पनपेगी।