बनी रहे रिश्तों की ब्यूटी ज़िम्मेदारी से निभाएं ड्यूटी: Maintain Relationship
Maintain Relationship Tips

Maintain Relationship: रिश्तों में खट्टी-मीठी बातें और जिम्मेदारियां ही तो उन्हें और भी ज्यादा निखार देती हैं। लेकिन रिश्तों को बोझ समझकर जीना रिश्तों में दरार बनने का कारण बन सकता है। जिस वजह से रिश्तों की खूबसूरती फींकी सी पड़ने लगती है। अगर रिश्तों को बोझ ना समझा जाए, तो उनकी ख़ूबसूरती और ताजगी ताउम्र तक बरकरार रह सकती है। अगर आपने इस सोच को अपने मन में बैठा लिया तो समझिये आपका रिश्ता दुनिया के सारे रिश्तों में सबसे ज्यादा खूबसूरत है। यह आपको कैसे करना है, चलिए जान लेते हैं।

Maintain Relationship: ख्वाबों की दुनिया से निकलें बाहर

Maintain Relationship
Come out of dreamland

रिश्तों को लेकर ख्वाबों की दुनिया की जगह असल दुनियां में जियें। ऐसा करने से रिश्ते खुद बी खुद खूबसूरत हो जाएंगे। हालांकि हर रिश्ते की अपनी अलग जिम्मेदारियां होती हैं। जिन्हें हमेशा प्यार और समर्पण के साथ निभाना चाहिए।

घर में सब समझें अपनी जिम्मेदारियां

Maintain Relationship tips
Understand the Responsiblity

आपने घर में अपनी जिम्मेदारी उठाई है, ये अच्छी बात है। लेकिन आप अकेले ही सारी जिम्मेदारियों को उठाए हैं, ये सही नहीं है। घर के सभी लोगों को अपनी अपनी जिम्मेदारी उठाते हुए काम बांट लेने चाहिए। ताकि कोई एक बोझ के तले न दबे। लेकिन काम बांट लेना ही काफी नहीं है, इन्हें जिम्मेदारी से निभाना भी बेहद जरूरी है।

रखें पॉजिटिव सोच

Maintain Relation
Postive Thinking

अगर आप पॉजिटिव सोच रखते हैं, तो आप अपने आप ही रिश्तों से जुड़ी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा पाएंगे। हालांकि रिश्ता कोई भी क्यों ना हो, सबमें एडजेस्टमेंट करना पड़ता है। इसमें आप खुद को अकेला ना समझें, आप दूसरों को देखकर भी सीख ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें | कैसे हटेंगे बदसूरत से दिखने वाले तिल? जान लेते हैं 10 घरेलू नुस्खे

सिर्फ पैसों में नहीं खुशियां

Relationship tips
Maintain Relationship

ज्यादा पैसों से खुशियां आ सकती हैं, अगर आप भी यही सोचते हैं, तो यहां आप गलत हो सकते हैं। काफी लोगों के पास बेहिसाब पैसा होता है, लेकिन वो खुश नहीं रहा पाते। का और जिम्मेदारियों से आप खुद को नहीं बचा सकते। इसलिए किसी काम को दुखी होकर करने से अच्छा है कि खुशी मन से अपनी जिम्मेदारियों को निभाएं।

अन्य सदस्यों संग मिलकर करें काम

परिवार में रखते हैं तो काम और जिम्मेदारियों से पीछे नहीं हटना चाहिए। आप अपने पार्टनर और अन्य सदस्यों के साथ मिलकर काम करें। ताकि बोझ ना पड़े। इससे माइंड भी फ्रेश रहेगा।

अपनेपन से है रिश्तों में खूबसूरती

Relationship Advice
Maintain Relationship Advice

रिश्तों में खूबसूरती चाहते हैं, तो आपको अपनेपन का व्यवहार रखना होगा। ऐसे में गुस्सा, जलन जैसी चीजों को दूर रखते हुए खुद को समर्पित कर देना चाहिए। अपनी गलती को मानकर अगर माफी भी मांग लेंगे तो इससे आपका ही व्यक्तित्व अच्छा होगा। 

पत्नी का हाथ बंटाने से कैसा डर

Relationship with Wife
Relationship with Wife

अगर किसी काम में आप अपनी पत्नी का हाथ बंटा रहे हैं, तो इसमें किसी तरह के डर की जरूरत नहीं है। इससे आप जोरू के गुलाम नहीं कहलाएंगे। अपना समान सही जगह पर रखने या अपने कपड़े खुद संभालने से आप अपनी पत्नी की बेहतर मदद कर पाएंगे। इसे एहसान समझकर ना जताएं।

सबको रेस्ट की जरूरत है

किसकी कौन सी ड्यूटी है, इससे परे आप चाहे महिला हो या पुरुष बराबर से काम करने की कोशिश करें। कुछ काम घर के सिर्फ चुनिन्दा लोग ही करें, ऐसा जरूरी नहीं है। रेस्ट की जरूरत सभी को होती है। अगर घर पर कोई गेस्ट आ जाए तो, मिलकर काम करें। ताकि सभी लोग गेस्ट के साथ समय बिता सकें। 

ड्यूटी में फ़्लेक्सिबल होना जरूरी

अगर घर पर किसी सदस्य की तबियत खराब है तो अन्य सदस्यों को अपनी ड्यूटी में फ़्लेक्सिबिलिटी लाने की जरूरत होती है। इसके अलावा वीकेंड पर ज्यादा काम बढ़ जाता है। फिर मां हो या भाभी। घर की महिलाओं को आराम देने के लिए पुरुष मिलकर काम करेंगे तो कुछ बोझ काफी हद तक कम कर पाएंगे।

फिल्मों में देखकर उन्हीं की तरफ रिश्ते निभाना, आपको मुश्किल में डाल सकता है।  लेकिन उन्हें फिलम की तरह रंग बिरंगा बनाना फायदेमंद हो सकता है। अपनी जिम्मेदारियों के प्रति ईमानदारी बरतें ताकि रिश्तों की रंगत भी बरकरार रहे।