11 साल बाद इस फिल्म से अपना करिश्‍मा दिखाने आ रही हैं करिश्मा: Murder Mubarak
Murder Mubarak Movie

Murder Mubarak: पहली बार जब वे पर्दे पर आईं तो चारों तरफ सिर्फ उनकी ही चर्चा रही। अपने परिवार से पहली लड़की जिसने बॉलीवुड में कदम रखा। उस परिवार से जुड़ने के बाद ज्‍यादातर महिलाओं ने परिवार की खातिर फिल्‍मी दुनिया से दूरी बना ली थी। उस परिवार की बेटी ने जब फिल्‍मों में आने का फैसला किया तो उनकी चर्चा होने लगी। जी हां हम बात कर रहे हैं कपूर खानदान की करिश्‍मा कपूर की। 90 के दशक में उन्‍होंने फिल्‍मी दुनिया में अपने नाम का डंका बजा दिया था। उनकी फिल्‍में और गाने लोगों को बेहद भाते थे। गोविंदा के साथ उनकी जोडी पर्दे पर धमाल मचा देती थी। उस दौर की वो अकेली अदाकारा हैं जिनके पर्दे पर आमिर खान के संग किस सीन ने सनसनी मचा दी थी। एक बार फिर नीली आंखों वाली करिश्‍मा कपूर पर्दे पर अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से करिश्‍मा दिखाने आ रही हैं।

Murder Mubarak: मर्डर मुबारक में आएंगी नजर

‘प्रेम कैदी’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली करिश्‍मा कपूर ने 90 के दशक लोगों को अपनी अदाकारी और मासूम अदाओं से दीवाना बनाया। उस दौर में इंडस्‍ट्री में ज्‍यादा कॉम्पिटीशन होने के बावजूद उनकी अपनी अलग पहचान और मुकाम था। हालांकि करिश्‍मा लम्‍बे समय से बडे पर्दे से दूर हैं। उन्‍होंने 2012 में ‘डेंजरस इश्‍क’ फिल्‍म में काम किया था। उसके बाद लम्‍बे समय तक उन्‍होंने एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना ली। या यूं कहें कि अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से वे काम से दूर रहीं। आज उनके दौर की अन्‍य अदाकारा ओटीटी या फिल्‍मों में वापसी कर फिर से अपने कदम जमाने की कोशिश कर रही हैं। करिश्‍मा कपूर भी फिर से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने को तैयार हैं। वे ‘मर्डर मुबारक’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्‍म को होमी अदजानिया निर्देशित करेंगे। ये फिल्‍म ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। करिश्‍मा इस फिल्‍म की शूटिंग शुरू कर चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्‍म में अर्जुन कपूर और सारा अली खान भी नजर आ सकते हैं। हालांकि फिल्‍म की कास्‍ट की डीटेल्‍स अभी तक शेअर नहीं हुई है। इसके अलावा करिश्‍मा जल्‍द ही ‘ब्राउन’ नामक वेब सीरीज में भी नजर आन वाली हैंं।  करिश्‍मा के फैंस के लिए ये खुशखबरी है और वे उनके फिल्‍म का इंतजार कर रहे हैं।

मेंटलहुड वेब सीरीज में आ चुकी हैं नजर

YouTube video

करिश्‍मा भले ही फिल्‍म में 11 साल बाद काम करने जा रही हैं। लेकिन वे ओटीटी पर आल्‍ट बालाजी की वेब सीरीज ‘मेंटलहुड’ में नजर आ चुकी हैं। उनकी यह सीरीज काफी हिट हुई थी। इस सीरीज में छोटे शहर से बडे शहर में आई एक महिला को पेरेंटिंग और बच्‍चों को डील करने के साथ साथ नए परिवेश में अपनी जगह बनाने के लिए स्‍ट्रगल करते दिखाया गया है। आजकल के स्‍कूल और बच्‍चों की पढाई के लिए पेरेंट्स किन समस्‍याओं से गुजरते हैं और बच्‍चों से जुडे कुछ विषयों को सीरीज में बखूबी दिखाया गया था। इस सीरीज में करिश्‍मा ने अपना जादू अपने फैस पर ऐसा चलाया कि वे उसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब देखना ये हैं कि उनकी आने वाली फिल्‍म क्‍या करिश्‍मा करती है।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...