सारा अली खान की फिल्म मर्डर मुबारक का फर्स्ट शेड्यूल हुआ कंप्लीट, शेयर हुई तस्वीर: Murder Mubarak
Murder Mubarak

Murder Mubarak: अभिनेत्री सारा अली खान ने गुरुवार को निर्देशक होमी अदजानिया के साथ अपनी आगामी फिल्म मर्डर मुबारक के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है।

इंस्टाग्राम पर होमी ने एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ एक तस्वीर शेयर की और लिखा, “देख रहा हूं बच्चे। अपने पहले शेड्यूल पर शाबाश… अब असली काम शुरू होता है। #shotlife #schedwrap।”

सारा अली खान ने भी स्टोरी शेयर की है और लिखा कि “विश्वास नहीं होता कि यह हो गया। केवल आपको प्यार।”

तस्वीर में सारा को डायरेक्टर के साथ बरगंडी हेयर लुक में पोज देते हुए देखा जा सकता है। इस तस्वीर में सारा अली खान ने पिंक कलर के हुडी में दिखाई दे रही हैं। वहीं होमी ब्लू कलर के डेनिम जैकेट में दिखाई दे रहे हैं।

आपको बता दें कि ‘मर्डर मुबारक’ टाइटल वाली इस फिल्म की शूटिंग सारा अली खान ने दिल्ली में शुरू की।

Murder Mubarak:करिश्मा कपूर भी फिल्म में आएंगी नजर

Murder Mubarak
Karishma in Murder Mubarak

‘सिम्बा’ अभिनेता फिल्म में अभिनेता करिश्मा कपूर के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते नजर आएंगे।

कुछ दिनों पहले करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम फीड पर फिल्म के सेट से क्लैपबोर्ड शेयर किया था। फिल्म का निर्देशन कॉकटेल फेम होमी अदजानिया कर रहे हैं। उन्होंने फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है।

करिश्मा कपूर के अलावा फिल्म में अनिल कपूर, विजय वर्मा और अभिनेता अर्जुन कपूर भी काम कर सकते हैं।

यह भी देखे-थ्रिल और सस्पेंस से भरपूर है आदित्य की गुमराह, टीज़र हुआ रिलीज़: Gumraah 2023

असल जिंदगी में काफी अतरंगी है सारा अली खान

सारा अली खान के लाइफ के बारे में बता करें तो वो काफी अधिक समय चर्चा में बनी रहती हैं। अपने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को एंटरटेन करती रहती हैं। हाल ही में उनका एक पोस्ट खूब वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने स्विमिंग कॉस्ट्यूम में दाढ़ी वाला फिल्टर इस्तेमाल किया था।

लोग इस पोस्ट को देखकर हैरान थे। साथ ही सारा के इस पोस्ट को काफी पसंद किया गया था।

सारा अली खान को ट्रैवलिंग का भी काफी शौख है। वो अक्सर अपनी यात्री की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। उन्हें अक्सर मालदीव और केदारनाथ की यात्रा करते देखा जा सकता है।

सारा अली खान अपकमिंग फिल्म

Gaslight
Sara’s Upcoming Movie

अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो सारा अभिनेता विक्रांत मैसी और चित्रांगदा सिंह के साथ एक हाई ऑक्टेन सस्पेंस थ्रिलर ‘गैसलाइट’ में नजर आएंगी, जो 31 मार्च से ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी + हॉटस्टार पर विशेष रूप से स्ट्रीम करने के लिए तैयार है।

वह निर्देशक लक्ष्मण उटेकर की अगली अनटाइटल्ड रोमांटिक ड्रामा में भी नजर आएंगी।

फिल्म अभिनेता विकी कौशल के साथ, अगली फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ में, जिसमें वह 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन की पृष्ठभूमि के खिलाफ एक काल्पनिक कहानी में एक बहादुर स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका निभाएंगी। यह फिल्म करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा द्वारा धर्माटिक एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के रूप में बनाई जा रही है, जिसमें मिश्रा सह-निर्माता के रूप में काम कर रहे हैं।

इन दो फिल्मों के अलावा वो जगन शक्ति की फिल्म में भी दिखाई देंगी जिसका अभी टाइटल अनाउंस नहीं किया गया है।

आखिरी बार उन्हें फिल्म अतरंगी रे में देखा गया था। इस फिल्म में सारा अली खान के साथ धनुष और अभिनेता अक्षय कुमार दिखाई दिए थे।