Gumraah 2023: सत्य घटनाओं पर आधारित क्राइम-थ्रिलर गुमराह में मृणाल और आदित्य पहली बार एक साथ नजर आएंगे। दोनों ही फिल्मों की शूटिंग काफी पहले पूरी हो चुकी है और अब इसके टीजर की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है।
फिल्म की लीड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने अपने इंस्टाग्राम पर दो दिन पहले फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘किसी पर आसानी से भरोसा मत करो! गुमराह का टीजर कल रिलीज हो रहा है और फिल्म 7 अप्रैल 2023 से सिनेमाघरों में दस्तक देगी। जाहिर है कि फिल्म का टीजर 1 मार्च को रिलीज होने वाला था लेकिन अब तक नहीं किया गया है।
इसके बाद मृणाल ने अगले दिन फिल्म का पोस्टर दोबारा शेयर करते हुए लिखा- “ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं? आपने बहुत आसानी से भरोसा कर लिया। आइए उसके लिए थोड़ा और इंतजार करें जो इंतजार करने लायक है। #गुमराह टीजर जल्द ही आउट होगा। 7 अप्रैल 2023 से सिनेमाघरों में।” नए पोस्टर में फिल्म के टाइटल के साथ एक स्क्रूड्राइवर दिखाई दे रहा है।
फिलहाल फिल्म के टीजर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन उम्मीद है कि टीजर जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।
गुमराह टीज़र
Gumraah 2023:सोशल मीडिया यूजर्स ने किया रिएक्ट
इस पोस्ट के बाद कई यूजर्स ने इसपर रिएक्ट किया। बहुत से लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया। वहीं कुछ लोगों का कहना था कि हमारे साथ प्रैंक हो गया। एक यूजर ने लिखा कि ‘गुमराह ने हमें गुमराह कर दिया।’
आदित्य-मृणाल का कड़ा मुकाबला होगा

आपको बता दें कि आदित्य रॉय कपूर फिल्म ‘गुमराह’ में दो बिल्कुल अलग अवतार में नजर आएंगे। जहां अभिनेता फिल्म में दोहरी भूमिका निभाते नजर आएंगे, वहीं मृणाल एक पुलिस वाले की भूमिका निभाते नजर आएंगे। दोनों के बीच कड़ा मुकाबला होगा।
वर्धन केतकर ‘गुमराह’ से बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने जा रहे हैं। वहीं, फिल्म को भूषण कुमार की टी-सीरीज और मुराद खेतानी के सिने वन स्टूडियो प्रोड्यूस कर रहे हैं।
यह भी देखे-दलजीत कौर ही नहीं, इन अभिनेत्रियों ने भी रचाई दूसरी शादी
‘गुमराह’ साउथ फिल्म की रीमेक है

गौरतलब है कि ‘गुमराह’ तेलुगू फिल्म ‘थाडम’ की आधिकारिक हिंदी रीमेक है, जिसे मागीज थिरूमेनी ने निर्देशित किया था। फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। ऐसे में अब मृणाल और आदित्य की जोड़ी को एक साथ देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। यह फिल्म 7 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
मृणाल ठाकुर की अपकमिंग फिल्म
इस फिल्म के अलावा मृणाल के पास कई अन्य प्रोजेक्ट हैं जिनमें ‘पूजा मेरी जान’, ‘पीपी’, ‘आंख में चोली’ शामिल है। आखिरी बार मृणाल को फिल्म सीता राम में देखा गया था। इस फिल्म में उनके साथ दुल्कर सलमान नजर आए थे। फिल्म को ऑडियंस द्वारा काफी पसंद किया गया था।
आदित्य रॉय कपूर की अपकमिंग फिल्म

हाल ही में वेब सीरीज द नाइट मैनेजर में नजर आए आदित्य रॉय के पाइपलाइन में फिलहाल फिल्मेम ट्रोल इन दिनों है। साथ ही वो जल्द ही द नाइट मैनेजर के दूसरे सीजन में दिखाई देंगे जिसमें वो अभिनेता अनिल कपूर और सोभिता धुलिपाला दिखाई देंगे। आपको बता दें कि द नाइट मैनेजर अंग्रेजी राइटर John Le Carre की किताब सेम टाइटल द नाइट मैनेजर पर बेस्ड है।