googlenews
आदित्‍य रॉय कपूर के डबल रोल वाली ‘गुमराह’ फिल्‍म का टीजर हुआ रिलीज: Gumraah Teaser
Gumraah Teaser

Gumraah Teaser: हाल ही में ‘द नाइट मैनेजर’ में दमदार अभिनय का प्रदर्शन कर दर्शकों को लुभाने वाले आदित्‍य रॉय कपूर की आने वाली फिल्‍म ‘गुमराह’ का टीजर रिलीज हो चुका है। इस फिल्‍म में आदित्‍य के साथ मृणाल ठाकुर मुख्‍य भूमिका में नजर आएंगी। सस्‍पेंस से भरपूर इस क्राइम थ्रिलर में एक बार फिर आदित्‍य एक्‍शन करते नजर आएंगे। हालांकि ये फिल्‍म एक तमिल फिल्‍म का रीमेक है। हाल ही में साउथ की कई रीमेक बुरी तरह फ्लॉप हो चुकी हैं। ऐसे में आदित्‍य की इस फिल्‍म के बारे में पहले से कुछ कयास नहीं लगाए जा सकते। फिल्‍म के टीजर काफी दमदार है और ये फिल्‍म 7 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।

यह भी देखे-थ्रिल और सस्पेंस से भरपूर है आदित्य की गुमराह, टीज़र हुआ रिलीज़: Gumraah 2023

Gumraah Teaser: डबल रोल का डबल सस्‍पेंस भरा धमाका  

आदित्‍य रॉय कपूर का खुमार अभी दर्शकों के उपर से उतरा नहीं है। वेब सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ में उन्‍होंने अपने अभिनय से लोगों को प्रभावित करने में कोई कसर नहीं छोडी है। ऐसे में उनकी इस फिल्‍म का दमदार टीजर देख फैंस उत्‍साहित हैं। इस फिल्‍म में आदित्‍य रॉय कपूर डबल रोल में नजर आने वाले हैं। हालांकि फिल्‍म के टीजर में ऐसा कुछ समझ नहीं आता कि उनका डबल रोल है। टीजर में आदित्‍य किसी से बात करते नजर आ रहे हैं। वे कहते हैं कि ‘बहुत मारा तेरे गुण्‍डों ने मुझे लेकिन मैंने गिना नहीं क्‍योंकि में एक ही मारूंगा और उसका दर्द पूरी जिंदगी रहेगा’। फिल्‍म में मृणाल ठाकुर पोलिस की भूमिका में नजर आएंगी। टीजर में वो एक मर्डर मिस्‍ट्री सुलझाती नजर आ रही हैं। टीजर में कभी आदित्‍य लोगों के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं तो कभी मृणाल के साथ रोमांस। इस सबके बीच कोई मर्डर करता नजर आ रहा है। ये तो नहीं दिखाया गया कि वो कौन है लेकिन हो सकता है कि डबल रोल में होने की वजह से वो आदित्‍य का हमशक्‍ल हो जो मर्डर करता है। फिल्‍म में उनके अलावा रोनित रॉय भी नजर आने वाले हैं। मर्डर मिस्‍ट्री और सस्‍पेंस से भरपूर इस फिल्‍म का इंतजार दर्शकों को अभी से है।

‘थडम’ का रीमेक है ‘गुमराह’

पिछले कुद दिनों में साउथ की सफल फिल्‍मों का रीमेक बनाने का बॉलीवुड में चलन बढ गया है। थडम का तेलगू भाषा में ‘रेड’ नाम से रीमेक बनाया जा चुका है। अब देखना है कि इसका हिंदी वर्जन लोगों को भाता है कि नहीं। क्‍योंकि पिछले दिनों साउथ की फिल्‍मों पर बनी हिंदी रिमेक फिल्‍में बॉक्‍स्‍ ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर सकीं। ऐसे में आदित्‍य रॉय और मृणाल ठाकुर की गुमराह दर्शकों की आशा पर खरी उतरेगी या ये भी अन्‍य फ्लॉप फिल्‍मों की लिस्‍ट में शामिल हो जाएगी ये तो फिल्‍म रिलीज के बाद ही पता चलेगा।   

आदित्‍य की आने वाली फिल्‍में

आदित्‍य रॉय कपूर ने इस साल की शुरूआत एक जबरदस्‍त सीरीज से की है। जिसका अगला पार्ट जून में आने वाला है। इसके अलावा आदित्‍य ‘मलंग 2’ और मेट्रो इन दिनों में नजर आएंगे।

Leave a comment