दलजीत कौर ही नहीं, इन अभिनेत्रियों ने भी रचाई दूसरी शादी: Celebs Second Marriage
Celebs Second Marriage


Celebs Second Marriage: इस समय खबर है कि एक्ट्रेस दलजीत कौर मार्च में दोबारा अपना घर बसाने जा रही हैं। उन्होंने बताया कि वह अपने लंदन बेस्ड मंगेतर से शादी बहुत ही सादगी से करेंगी। आइए जानते हैं कि दलजीत जैसी और कितनी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने मां बनने के बाद दोबारा शादी कर नयी जिंदगी की शुरुआत की।
ऐसा बहुत लोगों के साथ होता है कि किसी वजह से उनकी शादी नहीं चल पाती। लेकिन दोबारा हिम्मत बटोर कर अपने जीवन की नए सिरे से शुरुआत करना भी कम नहीं है। समाज की बात करें तो आज भी लोगों का नजरिया बहुत ज्यादा सिंगल अपनी जिंदगी शुरु करने वाली महिलाओं के लिए व्यापक नहीं है। काम्या पंजाबी हो या दलजीत कौर इन एक्ट्रेस ने केवल समाज का सामना किया, बल्कि मूव ऑन भी किया। सबसे अच्छी बात यह रही कि उन्होंने अपने जीवन की एक आशाभरी शुरुआत की।

Celebs Second Marriage: दलजीत कौर का पहला अनुभव था खराब

Celebs Second Marriage
Daljeet kaur’s Second Marriage

दलजीत कौर टीवी की जानी पहचानी एक्ट्रेस हैं। इन्होंने बिग बॉस में खूब सुर्खियां बटोरी थीं। वहां उन्होंने अपनी दूसरी शादी को लेकर भी कई बातें कहीं थी। हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि वे जल्दी ही दूसरी शादी करने वाली हैं। हां लेकिन इस बार वह सादगी के साथ शादी करना चाहती हैं। वह कई बार बता चुकी हैं कि उनका पहला अनुभव खराब था। वह ब्रिटेन में रहने वाले अपने मंगेतर निखिल पटेल संग मार्च में शादी करेंगी।

यह भी देखे-दूसरी शादी करने वाले हैं सचिन श्रॉफ, परिवार की पसंद से चुना जीवन साथी

दलजीत की शादी इससे पहले शालिन भनौट से हुई थी। इस शादी से उनका एक बेटा जयडन कौर है। दलजीत ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’, ‘कुलवधु’ जैसे सीरियल में लीड रोल निभा चुकी हैं। इनकी एंग्जमेंट जनवरी में नेपाल में हुई थी। मार्च में एक्ट्रेस दूसरी बार शादी के बंधन में बढ़ने जा रही हैं। शादी के बाद वह अपने 9 साल के बेटे के साथ लंदन शिफ्ट हो जाएंगी। निखिल की भी पहली शादी से दो बेटियां हैं। दोनों ने अपने बच्चों से बातचीत करने के बाद ही यह फैसला लिया है।

10 साल बाद काम्या पंजाबी ने रचाई दूसरी शादी

Second Marriage
Kamya Punjabi’s Second Marriage

कहते हैं न जिंदगी की पगडंडी पर आगे चलने के लिए एक साथी के साथ की बहुत जरुरत होती है। कौन चाहता है कि उसकी हंसती-खेलती शादीशुदा जिंदगी में कोई रुकावट आए। हां, लेकिन यह जिंदगी कोई परीकथा नहीं है। यहां सभी कुछ वैसा नहीं होता जैसा कि हम चाहते हैं। काम्या पंजाबी को देख लें…इन्होंने साल 2003 में बिजनेसमैन बंटी नेगी के साथ शादी की थी। 10 सालों बाद साल 2013 में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए।

वहीं फिर 2020 में उन्होंने शलभ डांग से दूसरी शादी की। वे कहती हैं मैंने अकेले अपनी बच्ची को पाला है। मुझे मालूम है कि अकेले अपनी जिंदगी को जीना इतना आसान भी नहीं होता। 41 साल की यह टीवी एक्ट्रेस दूसरी शादी के बाद अपनी जिंदगी में काफी खुश हैं। एक्ट्रेस की एक बेटी आरा है। वहीं शलभ की पहली शादी से भी उनका एक बेटा है।

तनाज़ ईरानी

Celebrity Second Marriage
Tannaz Irani

मैगी जैसे बालों और बबली फेस वाली तनाज ने बहुत कम उम्र में ही शादी कर ली थी। उन्होंने थिएटर आर्टिस्ट फरीद करीम से शादी की थी जिसके बाद महज 20 साल की उम्र में मां बन गईं। इसके बाद तनाज और फरीद का तलाक हो गया। बाद में इन्होंने बख्तियार ईरानी से दूसरी शादी की। साल 2006 में उनकी मुलाकात बखितयार से हुई थी।

हालांकि पहले परिवार शादी के खिलाफ थे। क्योंकि तनाज बख्तियार से 8 साल बड़ी हैं। साल 2007 में दोनों ने एक-दूसरे के साथ शादी की। आज दोनों एक अच्छी खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं। दूसरी शादी से तनाज के दो बच्चे हैं। अपने परिवार के साथ वह अक्सर फोटोग्राफ सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं।

43 साल में की दूसरी शादी कनिका कपूर

Second Marriage of Celebrity
Kanika Kapoor


बेबी डॉल फेम कनिका कपूर ने पिछले साल मई में अपनी जिंदगी की एक नई शुरुआत की। उनकी पहली शादी राजीव चंदोक के साथ हुई थी। तलाक के दस साल बाद लंदन बेस्ड बिजनेस मैन गौतम हाथीरमानी के साथ दूसरी शादी की। उन्होंने लंदन में अपने दोस्तों और करीबियों की मौजूदगी में शादी की। शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुई थीं।

फोटोग्राफ में कनिका बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। उनकी पहली शादी 18 साल की उम्र में हो गई थी। उस शादी से तीन बच्चे युवराज, अयाना और समारा हैं। इन्होंने लंदन में ही अपने बच्चों की अकेले परवरिश की है। कनिका का कहना था बच्चे शादी की बात सुनकर परेशान थे। लेकिन जब मैंने उन्होंने बताया कि हम चारों उनसे शादी कर रहे हैं तो वह बहुत खुश हो गए।