दूसरी शादी के बाद केन्या में हैं दलजीत कौर, सोशल मीडिया पर लिखी इमोशनल बात: Daljeet Kaur Post
Daljeet Kaur Post

Daljeet Kaur Post : टेलीविजन की चर्चित एक्ट्रेस दलजीत कौर ने यूके बेस्ड बिजनेसमैन के साथ शादी रचाई थी और अब अपने बच्चों के साथ देश के बाहर रह रही हैं। टेलीविजन इंडस्ट्री में दलजीत ने बहुत काम किया है और अपनी शानदार एक्टिंग के जरिए फैंस के बीच खास मुकाम हासिल किया है। इस साल मार्च के महीने में उन्होंने दूसरी शादी रचाई थी। शादी के बाद वह अपने बेटे जेडेन को लेकर कन्या शिफ्ट हो गई है और यहां से उन्हें अक्सर सोशल मीडिया के जरिए चर्चा में बने देखा जाता है।

Also read : दलजीत कौर ही नहीं, इन अभिनेत्रियों ने भी रचाई दूसरी शादी: Celebs Second Marriage

एक्ट्रेस ने किया इमोशनल पोस्ट

केन्या जाने के बाद से दलजीत सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ लगातार कनेक्ट में रहती हैं।उन्हें अक्सर अपनी तस्वीर और वीडियो शेयर करते हुए देखा जाता है। कभी वह अपने पति के साथ क्वालिटी टाइम बताती नजर आती हैं तो कभी बच्चों के साथ मौज मस्ती करती हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस को एक वीडियो के चलिए इमोशनल मैसेज शेयर करते हुए देखा गया जिसके चलते हुए चर्चा में आ गई हैं।

शेयर किया वीडियो

दलजीत कौर ने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो शेयर किया है जिसमें मिस्टर बीन को नाचते हुए देखा जा सकता है। एक्ट्रेस का यह वीडियो तो सभी को पसंद आ रहा है लेकिन इसके साथ उन्होंने जो कैप्शन लिखा है उसे देखकर फैंस थोड़ा सोच में जरूर आ गए हैं। एक्ट्रेस ने वीडियो के साथ लिखा उम्मीद है कि मेरा दिन भी इतना ही अच्छा बीते।

कई बार होती हैं इमोशनल

बता दें कि दलजीत के पति बिजनेसमैन हैं और उन्हें अक्सर बिजनेस ट्रिप के लिए बाहर आना जाना पड़ता है। ऐसे में एक्ट्रेस वहां पर अपने बच्चों के साथ अकेली रह जाती हैं। इस अकेलेपन की वजह से दलजीत को कई बार इमोशनल होते हुए भी देखा जाता है। वह कई बार अपने देश को याद करती हुई दिखाई देती है। बता दें कि वह यहां पर यूट्यूब ब्लॉगिंग कर रही है और फैंस को उनकी वीडियो को बहुत पसंद करते हैं। फिलहाल एक्टिंग को लेकर उनका क्या प्लान है इस बारे में उन्होंने कुछ नहीं बताया।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...