इंस्टाग्राम ने लॉन्च किया पैरेंटल सुपरविजन टूल्स: Social Media Awareness
Social Media Awareness

Social Media Awareness: 24 घंटे में से कई घंटे का मेरा समय इंस्टाग्राम पर बीतता है। अधिकतर काम के सिलसिले में, जो मुझे यह सिखाता है कि सिर्फ एक प्लेटफॉर्म पर ही आप पूरी दुनिया को देख सकते हैं, उनसे सीख सकते हैं। और मेरे लिए तो यह मेरे काम का हिस्सा है, जिसकी मदद से मुझे लिखने में आसानी होती है। मुझे अपने काम के लिए कई आइडियाज इंस्टाग्राम से ही मिलते हैं। 

हालांकि, एक मां के रूप में मेरे सामने भी यह एक चुनौती रही है कि मैं किस तरह से अपने बेटे को इंस्टाग्राम पर सुरक्षित रहने का पाठ पढ़ाऊं। इससे भी ज्यादा यह कि क्या मेरा 10 साल का बेटा इंस्टाग्राम पर समय बिता सकता है? शोध की बात करें तो पता चलता है कि 85 प्रतिशत से अधिक भारतीय बच्चे साइबरबुली के शिकार हैं। ऐसे में तो यह सवाल उठना लजमी ही है। 

यह भी पढ़ें | क्या है BIS केयर ऐप?

Social Media Awareness: बच्चों या किशोरों द्वारा इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते समय आम चिंताएं 

Social Media Awareness Tips
Social Media Awareness Guideness
  • मेरा बच्चा किस तरह का कंटेन्ट देखता है? क्या यह उसकी उम्र के अनुसार उपयुक्त है?
  • क्या वह  किसी अनजान व्यक्ति का दोस्त बन जाएगा?
  • यदि वह सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई बातों से प्रभावित हो जाए तो क्या होगा? और अपने जीवन की तुलना करना शुरू कर दे तो क्या होगा?
  • उसके द्वारा अपनी टाइमलाइन पर पोस्ट किए गए कंटेन्ट और फोटो को कौन देखता है?

इंस्टाग्राम के नए पैरेंटल सुपरविजन टूल्स 

अच्छी खबर तो यह है कि इंस्टाग्राम ने नए पैरेंटल सुपरविजन टूल्स को लॉन्च किया है ताकि माता और पिता के इस डर को खत्म किया जा सके और इंस्टाग्राम बच्चों तक पहुंच सके। नए टूल्स और विकल्पों के लॉन्च होने के बाद अब माता और पिता जान सकते हैं कि इंस्टाग्राम पर उनके बच्चे की दुनिया कहां तक जा रही है। 

इंस्टाग्राम पर समय 

यदि आपको इस बात की चिंता है कि आपका बच्चा इंस्टाग्राम पर बहुत समय बिता रहा है और दूसरों के कंटेन्ट को लाइक कर रहा है, तो नए पैरेंटल सुपरविजन टूल्स की मदद से आप यह जान सकते हैं। आपके लिए अब यह जानना आसान है कि आपका बच्चा इंस्टाग्राम पर कितना समय बिता रहा है। इसके साथ ही आप समय सीमा भी इंस्टाग्राम पर सेट कर सकते हैं। 

परेशानी में सबसे पहले आपको हो खबर 

आज के बच्चे यह जानने में देर नहीं लगाते हैं कि वे ऑनलाइन परेशानी में फंसते जा रहे हैं। नए टूल्स के साथ आपको यह तुरंत पता लग जाएगा जब आपका बच्चा किसी के अकाउंट को रिपोर्ट करता है। इसके लिए उन्हें मार्ग दर्शन और कम्फर्ट की जरूरत पड़ती है, जो आप उसे दे सकते हैं। इसके लिए खुद को तैयार रखें। 

फॉलो और फॉलोवर्स 

कुछ लोगों के लिए फॉलोवर्स बहुत जरूरी हैं और उनकी संख्या भी। इससे आज के बच्चों को सुख मिलता है और वे इसे अपने दोस्तों के बीच शो ऑफ भी करते हैं। लेकिन क्या सच में संख्या ही सब कुछ है? क्या यह जरूरी नहीं है कि आपका लाडला किस तरह के लोगों के साथ बातें कर रहा है। नए टूल की मदद से आपको यह अपडेट मिल सकती है कि आपका बच्चा या किशोर किस तरह के अकाउंट फॉलो कर रहा है और कौन से अकाउंट आपके बच्चे के अकाउंट को फॉलो कर रहे हैं।