विंटर पार्टी में स्मोकी आई लुक क्रिएट करते समय इन टिप्स को करें फॉलो: Smokey Eye Look
Smokey Eye Look for Winter Party

विंटर पार्टी में स्मोकी आई लुक क्रिएट करते समय इन टिप्स को करें फॉलो: Smoky Eyes Tips:

अगर आप इस विंटर सीज़न में स्मोकी आईज़ मेकअप करना चाहती है, तो आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं।

Smokey Eye Look: महिलाओं के लिए सर्दी के मौसम में मेकअप करना काफी मुश्किल भरा काम रहता है। इस दौरान वह अपने मेकअप के साथ अधिक एक्सपेरिमेंट नहीं कर सकती हैं। क्योंकि, इसकी वजह से उनका पूरा लुक खराब हो सकता है। खास तौर पर आजकल महिलाओं को स्मोकी आई मेकअप करना काफी पसंद है। यह देखने में काफी अच्छा भी लगता है। ऐसे में अगर आप इस विंटर सीज़न में स्मोकी आईज़ मेकअप करना चाहती है, तो आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप एक बेहतरीन स्मोकी आई मेकअप क्रिएट कर सकती हैं।

Also read : सर्दियों में होठों को फटने से बचाने के लिए लगाएं ये लिपस्टिक्स

विंटर में आई मेकअप करते हुए कुछ एक्सपेरिमेंट किए जा सकते हैं। लेकिन, आप अपने लुक के साथ अधिक रिस्क नहीं लेना चाहती हैं। तो अपने आई लिड पर सिंगल शेड का इस्तेमाल करिए। ये देखने में काफी खूबसूरत लगेगा। आप चाहे तो कुछ ऐसे ब्राइट शेड्स की मदद से आई मेकअप कर सकती हैं, जो बिल्कुल वॉर्म टोन के होने चाहिए।

Smokey Eye Look
Foundation Applying Tips

सर्दी के मौसम में मेकअप करने वाली महिलाओं को वॉटर बेस्ड प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करने की सलाह दी जाती है। लेकिन, अगर आप स्मोकी आई लुक क्रिएट कर रही है, तो ऐसे में आपका पूरा मेकअप प्रोडक्ट लिक्विड कंसिस्टेंसी का होना चाहिए। दरअसल, सीज़न में आई लिड पर बहुत अधिक ऑयल प्रोड्यूस होता है। ऐसे में अगर आप वॉटर बेस्ड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करती है, तो आपका लुक खराब हो सकता है।

Smokey Eyes Makeup Tips
Smokey Eyes Makeup Tips

स्मोकी आई मेकअप का मतलब बिल्कुल भी ब्लैक शेड को ही चुनना नहीं है। आप ऐसे मौसम में अपने आउटफिट के अनुसार कोई भी शेड चुन सकती है। ब्लैक के अलावा ग्रीन ब्राउन और पीच शेड स्मोकी आई मेकअप क्रिएट करने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। इस मौसम में डीप शेड्स आंखों पर अच्छे लगते हैं।

Eye Lid Makeup
Eye Lid Makeup

कई बार विंटर के मौसम में मेकअप करने के दौरान हम कुछ कॉमन मिस्टेक्स कर बैठते हैं। दरअसल हम ऐसे टाइम में अपने आंखों पर लिक्विड बेस्ड कंसीलर या फाउंडेशन का इस्तेमाल करते हैं, जिस वजह से जब हम अपनी आंखों पर आईशैडो लगाते हैं, तो वह फैल जाता है। इसलिए, आप कोशिश करें कि आई लिड के अंदर ही सारा मेकअप रहना चाहिए, तभी यह देखने में खूबसूरत लगेगा।

Glitter EyeShadow
Glitter EyeShadow

स्मोकी आई मेकअप करते हुए ग्लिटर का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन अगर आप विंटर में स्मोकी आई मेकअप कर रही हैं, तो ऐसे में आप ग्लिटर से दूर रहें। इसके बजाय आप टिंट का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह आंखों को एक खूबसूरत लुक देते हैं। अगर आप अपने आउटफिट के रंग के अनुसार ग्लिटर का इस्तेमाल करना चाहती है, तो उसकी मात्रा बिल्कुल सीमित रखें।

स्मोकी आई मेकअप करते समय आप अपनी आंखों पर बेहद थिन आईलाइनर लगाएं। आप चाहें तो इसके बजाय अपने आंखों पर विंग्ड लुक क्रिएट कर सकती है। दरअसल, विंटर के मौसम में ग्राफिक आईलाइनर या कोई डिफरेंट लुक क्रिएट करने से आपका पूरा मेकअप खराब हो सकता है। ऐसे में आप बिल्कुल मिनिमल आई लाइनर का इस्तेमाल करें।