जानिए शालीन भनोट और दलजीत कौर के बीच क्या हुआ था
खबर है कि दिलजीत कौर जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। आइए जानते हैं वो कौन हैं जिनसे दिलजीत को प्यार हो गया और क्यों शालीन और एक्ट्रेस की राहें अलग हुई।
Daljeet and Shalin: ‘बिग बॉस’ के 16वें सीजन में नजर आ चुके अभिनेता शालीन भनोट को इस शो से काफी लोकप्रियता मिली है। शो में शालीन का खाना हो या उनका लव एंगल साइड सभी ने देखा ही, साथ ही शालीन का नाम ‘बिग बॉस’ में ‘उतरन’ फेम टीना दत्ता से जुड़ा जिसको लेकर भी एक्टर सुर्खियों में रहे। इसके अलावा शो में शालीन की एक्स वाइफ दलजीत कौर का भी कई बार जिक्र हुआ। हालांकि बाहर भी दलजीत अपने एक्स हस्बैंड का काफी सपोर्ट करते नजर आईं थीं। इसके बाद दलजीत भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। वहीं अब खबर है कि दिलजीत कौर जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। आइए जानते हैं वो कौन हैं जिनसे दिलजीत को प्यार हो गया और क्यों शालीन और एक्ट्रेस की राहें अलग हुई।
यह भी देखे-दलजीत कौर ही नहीं, इन अभिनेत्रियों ने भी रचाई दूसरी शादी
Daljeet and Shalin: शालीन भनोट और दलजीत हुए थे अलग
आपको बता दें, दलजीत कौर टीवी इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हैं। उन्होंने साल 2003 में टीवी जगत में कदम रखा और ‘छोटी सरदारनी’ सीरियल से अपनी पहचान बनाई। दलजीत कौर इसके बाद कई टीवी शोज में भी नजर आईं। इसके अलावा एक्ट्रेस ‘बिग बॉस’ और ‘नाच बलिए’ जैसे रियलिटी शो में भी नजर आ चुकी हैं। अपने बेहतर करियर के दौरान शो ‘कुलवधू’ के सेट में ही दलजीत और शालीन भनोट की पहली मुलाकात हुई थी। शो ‘कुलवधू’ के सेट में शालीन और दलजीत का प्यार परवान चढ़ा। दोनों ने काफी समय बाद एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी का फैसला लिया और साल 2009 में दोनों ने अपने घरवालों और दोस्तों की मौजूदगी में धूमधाम से शादी रचाई। । हालांकि इस कपल की शादी ज्यादा दिन नहीं चल सकी। शादी के कुछ समय बाद ही शालीन और दलजीत अलग हो गए।
जानकारी के अनुसार, दलजीत ने साल 2015 में शालीन के खिलाफ घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए तलाक की अर्जी दाखिल की थी। एक रिपोर्ट के अनुसार एक इंटरव्यू के दौरान दलजीत कौर ने शालीन भनोट पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि साल 2015 में उनके एक दोस्त ने उन्हें फोन किया और बताया कि उन्होंने शालीन भनोट को अपनी बिल्डिंग के नीचे एक लड़की को किस करते देखा है। एक्ट्रेस ने बताया कि जब उन्होंने इस बारे में शालीन से बात की तो उन्होंने उनका गला दबाने की कोशिश की। दलजीत ने यह भी बताया था कि उनके एक्स हस्बैंड शालीन काफी गुस्से वाले हैं, इससे पहले भी उनके साथ शारीरिक शोषण की घटनाएं हो चुकी हैं। हालांकि अब एक्ट्रेस शालीन भनोट से अलग हो चुकी हैं और उन्होंने अपना पार्टनर चुन लिया है।
इस शक्स से दलजीत कौर कर रही हैं शादी
दलजीत कौर, एक्टर शालीन भनोट से अलग हो चुकी हैं और अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने वाली हैं। एक्ट्रेस एक बार फिर बिजनेसमैन निखिल पटेल के साथ अपना घर बसाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अपने और निखिल पटेल के रिश्ते के बारे में खुलासा करते हुए एक्ट्रेस ने बताया था कि उनके बेटे को निखिल के साथ एक पिता के जैसी वाइब्स मिली और उसने निखिल को पापा कहकर बुलाया था। रिपोर्ट्स की मानें तो दलजीत कौर ने 3 जनवरी को बिजनेसमैन निखिल पटेल से सगाई की थी। वहीं, ये कपल जल्द ही मार्च में शादी करने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों शादी के बाद एक साथ केन्या शिफ्ट होंगे।
