OSCAR AWARD 2023: ऑस्कर अवॉर्ड 2023 का शानदार आयोजन हुआ और आज की सुबह भारत वासियों के लिए खुशखबरी के साथ शुरू हुई। हर देशवासी की नजर इस फंक्शन पर टिकी हुई थी क्योंकि यहां भारत को तीन कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था। इनमें से 2 कैटेगरी में देश को अवॉर्ड हासिल हुआ है, जिससे हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है।
यह भी देखे-सेलिब्रिटीज जिन्होंने करवाया शरीर के इन अंगों का इंश्योरेंस
Oscar Award 2023: नाटू नाटू बना बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग

एसएस राजामौली की फिल्म आर आर आर का डंका इन दिनों देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में बजता हुआ देखा जा रहा है। ऑस्कर में भी इस फिल्म के गाने की धूम रही और जूनियर एनटीआर और रामचरण पर फिल्माए गए गाने नाटू नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
म्यूजिक कंपोजर किरवानी और चंद्रबोस ने इस अवॉर्ड को टीम की तरफ से हासिल किया। जैसे ही गाने का नाम अनाउंस हुआ यह दोनों एक दूसरे को गले लगाते हुए नजर आए और खुशी उनके चेहरे पर साफ तौर से झलक रही थी। फिल्म के गाने ने 15 गानों को पछाड़ते हुए यह खिताब हासिल किया है
एलीफेंट व्हिस्पर बनी बेस्ट डॉक्यूमेंट्री

भारत की शार्ट डॉक्यूमेंट फिल्म द एलीफेंट व्हिस्पर को भी ऑस्कर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इसे गुनीत मोंगा ने बनाया है और दर्शकों ने इस फिल्म को बहुत प्यार दिया है। अवॉर्ड हासिल करने के बाद गुनीत काफी खुश नजर आई। भारतीय प्रोड्यूसर की बनाई गई यह पहली फिल्म है जिसे ऑस्कर मिला है।
नाटू नाटू का हुआ लाइव परफॉर्म

एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के गाने का स्टेज पर लाइव परफॉर्मेंस भी दिया गया। इसे सिंगर राहुल सिप्लीगंज और काल भैरव ने जबरदस्त तरीके से परफॉर्म किया और पूरी जनता झूम उठी। परफॉर्मेंस इतना जबरदस्त था कि सभी ने खड़े होकर इसकी तारीफ की और भीड़ में मौजूद एसएस राजामौली भी चीयर अप करते हुए नजर आए।
दीपिका रही प्रेजेंटेटर

कांस इंटरनेशनल फेस्टिवल में भारत का नाम रोशन करने वाली एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ऑस्कर में भी मुख्य भूमिका में नजर आए और यहां वो प्रेजेंटेटर का किरदार निभाती हुई दिखी। नाटू नाटू के लाइव परफॉर्म के बारे में एक्ट्रेस ने ही अनाउंस किया और जमकर चीयर करती नजर आई। इस दौरान दीपिका ने ब्लैक वेलवेट गाउन पहना था और उनका लुक बहुत ही जबरदस्त था।
भारत को मिले सम्मान को देखकर हर भारतवासी का दिल गदगद है और सोशल मीडिया पर बधाइयों का दौर जारी है और हर जगह इन अवॉर्ड्स की चर्चा हो रही है।
