नेटफ्लिक्‍स पर ‘मर्डर मुबारक’ में कातिल को खोजते नजर आएंगे पंकज त्रिपाठी: Murder Mubarak Trailer
Murder Mubarak Trailer

Murder Mubarak Trailer : ओटीटी प्‍लेटफॉर्म नेटफ्लिक्‍स पर मनोरंजन के लिए एक से बढ़कर एक सीरीज और फिल्‍में स्‍ट्रीम होने वाली हैं। इसी क्रम में इस महीने पंकज त्रिपाठी, सारा अली खान, करिश्‍मा कपूर और विजय वर्मा जैसे कई बड़े कलाकारों के साथ मर्डर मिस्‍ट्री वाली ‘मर्डर मुबारक’ स्‍ट्रीम होने वाली है। फिल्‍म में हाई क्‍लास सोसाइटी और उनके जीवन जीने के अलग अंदाज के बीच एक मर्डर की गुत्‍थी सुलझाने की कहानी को दिखाया जा रहा है। पंकज त्रिपाठी के साथ जाने माने कलाकारों की पूरी टीम इस फिल्‍म में अपनग अलग अंदाज से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है। आइए बताते हैं कि कब इन हाई प्रोफाइल लोगों की जिंदगी में आए ‘मर्डर मुबारक’ वाले दिन को आप अपनी घर पर देख सकते हैं।

Also read: फैन्स को भाते हैं पंकज त्रिपाठी के ये 3 किरदार: Pankaj Tripathi Popular Role

YouTube video

अग्रेजों के जमाने का एक हाई प्रोफाइल क्‍लब और उसके मेंबर्स, मर्डर मुबारक की कहानी इनके ही इर्द गिर्द घूमती है। फिल्‍म के ट्रेलर की शुरूआत में इस क्‍लब और क्‍लब के लोगों के बारे में पंकज त्रिपाठी बता रहे हैं। ‘ द रॉयल दिल्‍ली’ क्‍लब के मेंबर्स और उनकी हाई प्रोफाइल पार्टीज की झलक ट्रेलर में देखने को मिल रही है। इन रईस लोगों के हंसते मुस्‍कुराते चेहरों के बीच एक ऐसा शख्‍स भी छुपा है जो बेहद खतरनाक है। रंगीन रातों की पार्टीज में सबका दिल जीतने वाले लियो का मर्डर हो जाता है। क्‍लब के लोगों को लगता है कि ये एक एक्‍सीडेंट है, मगर ये जानकर सभी हैरान रह जाते हैं कि ये मर्डर है। मर्डर की जांच करने आते हैं एसीपी भवानी सिंह(पंकज त्रिपाठी)। क्‍लब के सात लोग शक के दायरे में हैं। इन सभी से अपने अंदाज में पंकज त्रिपाठी जांच पड़ताल करते नजर आ रहे हैं। वे सबसे ज्‍यादा हैरान हैं इन लोगों के बेफ्रिके अंदाज से, क्‍लब में मर्डर होने के बावजूद किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता। अचानक से ये सभी खुद के या अपने किसी करीबी के शक में घिरने और कातिल होने की गुंजाइश से डरने लगते हैं। इस सबके बीच फिल्‍म में फुल ड्रामा और रोमांस की डोज भी देखने को मिल रही है। इन हाई प्रोफाइल लोगों के असली चेहरे के पीछे छुपे कातिल का क्‍या पंकज त्रिपाठी बेनकाब कर पाएंगे। क्‍या कातिल एक कत्‍ल के बाद चुपचाप बैठ जाएगा। क्‍या किसी और क्‍लब मेम्‍बर की जान पर मौत का साया मंडरा रहा है। इन सवालों के जवाब जानने के लिए आपको देखनी होगी ‘मर्डर मुबारक’।

स्‍त्री, मीमी और चोर निकल कर भागा जैसी फिल्‍में बना चुके होमी अदजानिया इस बार कलाकारों की बडी टीम के साथ ‘मर्डर मुबारक’ लेकर आ रहे हैं। ‘मर्डर मुबारक’ 15 मार्च को नेटफ्लिक्‍स पर स्‍ट्रीम होगी। फिल्‍म में जहां लम्‍बे समय बाद करिश्‍मा कपूर नजर आएंगी। वहीं सारा अली खान, पंकज त्रिपाठी, विजय वर्मा, डिम्‍पल कपाड़िया , संजय कपूर और टिस्‍का चोपड़ा अहम भूमिका निभा रही हैं।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...