हेरा फेरी 3 में परेश और सुनील संग अक्षय ही पूरी करेंगे कॉमेडी की तिकड़ी?: Hera Pheri 3 Update
Hera Pheri 3 Update

Hera Pheri 3 Update: बाबू रॉव, घनश्‍याम और राजू हेरा फेरी के वो कैरेक्‍टर्स जिन्‍होंने लोगों के दिलों में अपनी अलग ही जगह बनाई है। फैंस ने इन किरदारों में परेश रावल, सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार को इस हद तक पसंद किया कि वे अब इनके सिवा किसी और को इनकी जगह देखना नहीं चाहते हैं। काफी दिनों से इस फिल्‍म में अक्षय कुमार के ‘हेरा फेरी 3’ में काम न करने की बात सामने आ रही है। यही नहीं उनकी जगह फिल्‍म में कार्तिक नजर आने वाले हैं इस बात की भी चर्चा हो रही थी। जिससे फैंस खासे नाराज थे। वे फिल्‍म में राजू के किरदार में सिर्फ अक्षय को देखना चाहते हैं। उन फैंस के लिए अब खुशखबरी है, खबरों के मुताबिक फिल्‍म में राजू का किरदार उनके पसंदीदा अक्षय कुमार ही निभाने वाले हैं।

Hera Pheri 3 Update: अक्षय नहीं तो हेरा फेरी नहीं

Hera Pheri 3 Update
Akshay Kumar in Hera Pheri 3

कुछ दिनों पहले फिल्‍म में अक्षय की जगह कार्तिक आर्यन की एंट्री कंफर्म हुई थी। इसके बाद फैंस और फिल्‍म में उनके दोस्‍त सुनील शेट्टी अक्षय की वापसी के लिए जोर दे रहे थे। फैंस ने तो यहां तक ट्रेंड करना शुरू कर दिया था कि अगर अक्षय नहीं तो हेरा फेरी 3 भी नहीं। वे इस फिल्‍म में अक्षय के सिवा किसी और को देखना नहीं चाहते। अब इन फैंस के दबाव में या मेकर्स और अक्षय के बीच के तनाव में कमी। वजह जो भी हो मगर खबर है कि इस फिल्‍म में अक्षय ही नजर आने वाले हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ‘हेरा फेरी 3’ की शूटिंग चुपचाप शुरू कर दी गई है। एम्पायर स्टूडियो में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल के साथ इस फिल्‍म की शूटिंग शुरूआत हो चुकी है। खबरों के मुताबिक इस सुपरहिट फ्रेंचाइजी का अगला पार्ट अनीस बज्मी नहीं डायरेक्‍ट कर रहे हैं, बल्कि ये कमान फरहाद सामजी को संभाल रहे हैं।

आखिर फैंस की ख्‍वाहिश होगी पूरी

अक्षय के फिल्‍म का हिस्‍सा न होने पर फैंस बेहद निराश थे। उन्‍होंने मेकर्स से लेकर फिल्‍म के अन्‍य कलाकारों से अक्षय की वापसी की गुहार लगाई। यहां तक की फैंस ने अक्षय से भी सोशल मीडिया पर फिल्‍म में न होने और वापस आने की बात की थी। सुनील शेट्टी ने भी फिल्‍म में अक्षय के होने के लिए अक्षय से बात करने की कोशिश की। अक्ष्य ने फिल्‍म से अलग होने की वजह स्क्रिप्ट का पसंद न आना बताया था। वहीं शायद फिल्‍म के डायरेक्‍टर अनीस बज्‍मी से भी उनके अनबन की बात थी। अब जब फिल्‍म से अनस बज्‍मी के बाहर होने की बात सामने आई है तो ऐसा लगता है कि सबकुछ पटरी पर लौट आया है। हालांकि इसकी अब तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन इस बात की सुगबुगाहट जोरों पर है कि फिल्‍म में अक्षय की वापसी हो चुकी है। जैसा कि हम जानते हैं कि ‘हेरा फेरी 3’ में जनता अक्षय को ही देखना चाह रही थी। वहीं सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर काफी ट्रेंड देखने को मिला तो शायद अक्षय की वापसी की ये वजह हो सकती है। 

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...