टीजर हुआ रिलीज,फिल्म 'गनपथ' में बिग बी और टाइगर आएंगे साथ नजर: Ganapath Part 1
Ganpath Part 1

Ganapath Part 1: बिग बी, टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन अपने फैंस के लिए एक धमाकेदार फिल्म ‘गणपत’ ला रहे हैं। फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है, बताया जा रहा है कि फिल्म 20 अक्टूबर को रिलीज होगी। फिल्म गणपत हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम में रिलीज होगी।

टीजर रिलीज होने के बाद से फैंस फिल्म का बेहद इंतजार कर रहे हैं। टाइगर श्रॉफ के डांस और एक्शन को तो पसंद किया जाता ही है साथ ही महानायक अमिताभ बच्चन के फिल्म में होने से फैंस बहुत उत्साहित हैं।

Ganapath Part 1: गनपथ

सृष्टि मिश्रा, फीचर राइटर हैं , यूं तो लगभग हर विषय पर लिखती हैं लेकिन बॉलीवुड फीचर लेखन उनका प्रिय विषय है। सृष्टि का जन्म उनके ननिहाल फैज़ाबाद में हुआ, पढ़ाई लिखाई दिल्ली में हुई। हिंदी और बांग्ला कहानी और उपन्यास में ख़ास रुचि रखती...