पति से लड़ाई के बाद न करें ये 5 काम, बिगड़ सकती है बात: Relationship Tips
Relationship Tips

पति से लड़ाई के बाद इन गलतियों को करने से बचें

आइए जानते हैं कि पति से लड़ाई के बाद आपको किन बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए, ताकि आपके रिश्ते में दूरियां न आएI

Relationship Tips: पति-पत्नी के बीच छोटी-मोटी लड़ाई होना आम बात है, लेकिन कई बार इस नोकझोंक में हम ऐसी कई गलतियाँ कर देते हैं या ऐसा कोई ठोस कदम उठा लेते हैं जिसकी वजह से रिश्ते में दूरियां आ जाती हैंI इसलिए जरूरी है कि लड़ाई के बाद गुस्से में कभी भी कोई निर्णय नहीं लेना चाहिए, जिसकी वजह से दोनों पार्टनर को तकलीफ होI आइए जानते हैं कि पति से लड़ाई के बाद आपको किन बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिएI

घरवालों को फोन करके झगड़े के बारे में न बताएं

Relationship Tips
Relationship Tips-Do not call your family

पत्नियों की आदत होती है कि पति से किसी बात पर कहासुनी हुई नहीं कि तुरंत घरवालों को फोन करके रोना शुरू कर देती हैं और अपने झगड़े में परिवारवालों को भी शामिल कर लेती हैंI ऐसी गलती करने से बचें, क्योंकि अगर आप बार-बार ऐसा करती हैं तो आपके इस तरह के व्यवहार से पति परेशान हो सकते हैं और कोई ऐसा निर्णय भी ले सकते हैं, जिससे आपको पछताना पड़ेI बेहतर यही होगा कि आप अपने झगड़े के बारे में सबको बताने के बजाए आपस में झगड़े को सुलझाने की कोशिश करेंI

घर छोड़ कर न जाएं

grehlakshmi
Relationship Tips-don’t leave the house

जब पति से आपकी लड़ाई हो तो कभी भी गुस्से में घर छोड़ कर न जाएंI आपके ऐसा करने पर भले ही पति एक दो बार आपको मना कर वापस भी लेकर आ जाएं लेकिन कभी ऐसा भी हो सकता है कि पति गुस्से में आपको ये बोल दें कि अब यहाँ दुबारा मत आना और बिना बात के आप दोनों का रिश्ता टूटने के कगार पर पहुँच जाएI

गुस्से में तोड़ फोड़ करने से बचें

Avoid anger
Relationship Tips-Avoid anger

कुछ लोगों की आदत होती है कि जब वे गुस्सा होते हैं तो उनके सामने जो भी चीजें दिखाई देती हैं उसे फेंकने लगते हैंI अगर आपकी भी ऐसी आदत है तो अपनी इस आदत को बदलिए क्योंकि आपका ऐसा व्यवहार पार्टनर को आपसे दूर कर सकता हैI

झगड़े के बाद खाना बनाना न छोड़ें

अगर आप दोनों के बीच लड़ाई हुई है तो इसका खाना बनाने और खाने से कोई संबंध नहीं हैI अक्सर देखा जाता है कि जब कपल के बीच लड़ाई होती है तो वो मुंह फुला के बैठ जाते हैं और खाना खाना छोड़ देते हैंI कई बार तो पत्नियाँ भी पति को सबक सिखाने के लिए खाना नहीं बनाती हैं, ये सोच कर कि भूख लगेगी तब मेरी अहमियत समझ आएगीI ऐसा बिलकुल ना करें क्योंकि लड़ाई का खाने से कोई संबंध नहीं होता है, बल्कि लड़ाई के बाद पार्टनर का पसंदीदा खाना बनाएं ताकि नाराजगी दूर हो सकेI

ईगो में बात करना बंद न करें

don't stop talking
don’t stop talking

लड़ाई के बाद अक्सर हम रिश्ते में ईगो दिखाते हैं कि हम क्यों बात करने की शुरुआत करें और इसी ईगो के कारण बात इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि रिश्ते को संभालना मुश्किल हो जाता हैI इसलिए अपने रिश्ते को बचाने के लिए छोटी-छोटी बातों को लेकर ईगो न दिखाएँ और सॉरी बोलने में बिलकुल भी देर न करेंI