मायके में पति करते हैं खूब नखरें, जानिए इससे कैसे निपटें: Relationship Tips
Relationship Tips

क्या आपके पति भी मायके में नखरे करते हैं, तो ऐसे निपटें

मायके में पति के मूड को समझ पाना हर पत्नी के लिए काफी मुश्किल होता हैI आप छोटी छोटी बातों को ध्यान में रखकर पति के नखरों से ऐसे निपट सकती हैंI

Relationship Tips: अक्सर ऐसा देखा जाता है कि पति जब पत्नी के साथ उनके मायके जाते हैं तो उनके हाव-भाव में थोड़ा बदलाव आ जाता हैI पति कभी सबके सामने कुछ ज्यादा ही प्यार दिखाने लगते हैं, तो कभी पत्नी की बुराई करके सबके सामने बेचारा बनने की कोशिश करने लगते हैंI कभी कभी तो इतने नखरे दिखाने लगते हैं कि पत्नी को लगने लगता है कि इनके साथ आने से तो बेहतर है अकेले आएं, कम से कम इनके इतने नखरे तो नहीं झेलने पड़ेंगेI

मायके में पति के मूड को समझ पाना हर पत्नी के लिए काफी मुश्किल होता हैI आप छोटी छोटी बातों को ध्यान में रखकर पति के नखरों से ऐसे निपट सकती हैंI

मायके में झगड़ा ना करें

Relationship Tips
how to deal with husband

कुछ पति ऐसे भी होते हैं जिनका व्यवहार पत्नी के मायके में पूरी तरह से बदल जाता हैI वे वहां पहुंचाते ही एकदम अलग रूप में नज़र आने लगते हैंI हमेशा चाहते हैं कि पत्नी उनके पास ही बैठी रहे या खातिरदारी में थोड़ी कमी हो जाए तो पत्नी को ताने देने लगते हैंI ऐसी स्थिति में पत्नी को गुस्सा आना लाजमी हैI इसका नतीजा ये होता है कि पति-पत्नी के बीच आपस में लड़ाई होने लगती हैI आप हमेशा कोशिश करें कि जब भी पति के साथ मायके जाएँ तो उनके नखरों को नज़रअंदाज करें और सबके सामने झगड़ने से बचेंI क्योंकि अगर आप भी झगड़ना शुरू कर देंगी तो घर का माहौल ख़राब ही होगाI  

पति की भावनाओं को समझने की कोशिश करें

understanding
understanding

मायके पहुंचते ही पत्नियाँ परिवार के बाकि सदस्यों के साथ इतना व्यस्त हो जाती हैं कि पति के लिए समय ही नहीं निकाल पातीं. ऐसा ना करें क्योंकि आपके ऐसा करने से पति को वहां बोरियत हो सकती है, बल्कि पति के साथ भी थोड़ा समय बिताएंI  

छोटी-छोटी बातों को नज़रअंदाज़ करें

ignore
ignore

ऐसा हो सकता है कि आपके मायके में पति मजाक में आपकी बुराई कर दें तो इस बात को लेकर उनसे नाराज ना हो जाएँ या सबके सामने कुछ उल्टा सीधा ना कह देंI क्योंकि ऐसा करने से पति को बुरा लग सकता है, बल्कि यहाँ छोटी छोटी बातों को नज़रअंदाज करके ही आप रिश्ता बेहतर बना सकती हैंI

पति की कमी को न करें उजागर

husband wife
husband wife

गलती से भी मायके पहुँच कर पति की कमियों को अपने घरवालों को ना बताएं क्योंकि इससे आपका रिश्ता कमजोर होता हैI

पति के रिश्तेदारों का करें सम्मान

relatives
relatives

आपके लिए बहुत जरूरी है कि आप पति के रिश्तेदारों का सम्मान करेंI अगर आप पति के रिश्तेदारों के साथ अच्छे से पेश नहीं आती हैं तो ऐसा हो सकता है कि आपके इस तरह के व्यवहार के कारण जब पति मायके जाएं तो वहां वे सबके साथ ज्यादा बातचीत ना करेंI इसलिए हमेशा पति के रिश्तेदारों का सम्मान करेंI 

धैर्य से काम लें

patience
patience

मायके में कभी भी अपना धैर्य ना खोएंI यहाँ हमेशा समझदारी से काम लेंI क्योंकि अगर आप यहाँ हर बात पर पति के साथ लड़ाई करेंगी कि आपने मेरे घरवालों के सामने ऐसा क्यों किया, वैसा क्यों किया तो इसका नतीजा ये भी हो सकता है कि पति आपके साथ मायके जाना ही छोड़ देंI