क्या करें जब पति बनाए मायके वालों का मजाक: Marriage Tips
When husband makes fun of wife family

पति मायके वालों का मजाक बनाए तो रखें इन बातों का ध्यान

पत्नी के मायके वालों में पति को अक्सर कोई ना कोई कमी निकालते या फिर उनका मजाक बनाते ही देखा जाता हैI अगर आपके पति की भी कुछ इसी तरह की आदत है तो आप इन जरूरी बातों का खास ध्यान रखेंI

Marriage Tips: शादी के बाद घर की बहू अपने ससुराल वालों को खुश रखने के लिए कई चीजें करती हैI उनकी हर छोटी-छोटी जरूरतों का ध्यान रखती है ताकि उन्हें कभी किसी चीज़ की कोई कमी ना होI ऐसे में एक पत्नी अपने पति से भी यही उम्मीद करती है कि जिस तरह से वह उनके घरवालों का ध्यान रखती है और उन्हें मान-सम्मान देती है, पति भी उनके मायके वालों का उसी तरह से ध्यान रखेंI लेकिन अपनी पत्नी के मायके वालों में पति को अक्सर कोई ना कोई कमी निकालते या फिर उनका मजाक बनाते ही देखा जाता हैI अगर आपके पति की भी कुछ इसी तरह की आदत है तो आप इन जरूरी बातों का खास ध्यान रखेंI

Also read: क्यों शादी में दूल्हा ही घोड़े पर बैठता है? जानिए कारण: Hindu Marriage Rituals

Marriage Tips
talk openly to your husband

कभी-कभी ऐसा भी होता है कि पति के मन में पत्नी के मायके वालों को लेकर कुछ गलतफहमी या कोई गलत अवधारणा पैदा हो जाती है, जिसकी वजह से पति जानबूझकर पत्नी के मायके वालों का मजाक बनाते हैंI ऐसे में यह आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आप इस बारे में अपने पति से खुलकर बात करें और उनके मन में जो भी गलत अवधारण बनी है, उसे प्यार से दूर करें ताकि पति आपके परिवार वालों के करीब आ सकेंI

Learn to hide
Learn to hide

कुछ महिलाओं की आदत होती है कि मायके में कुछ हुआ नहीं कि बस परेशान हो जाती हैंI मायके की कमियों के बारे में पति को बताना शुरू कर देती हैं, जिसकी वजह से पति के मन में मायके वालों के प्रति एक गलत इमेज बन जाती है और वे आपकी इस आदत के कारण आपके सामने ही आपके मायके वालों का मजाक बनाना शुरू कर देते हैं, जो एक खुशहाल रिश्ते के लिए बिलकुल भी सही नहीं हैI इसलिए आप अपनी इस आदत को जल्दी से बदलिए और पति से कभी भी अपने मायके वालों की किसी भी कमी के बारे में कोई बात ना करेंI

Praise
praise your parents

आप अपने ससुराल में पति के सामने मायके वालों की बुराइयां गिनाने की बजाए मायके वालों की तारीफ करेंI जब आप अपने मायके वालों के सकारात्मक पक्ष उनके सामने रखेंगी, तो उनका मन भी आपके परिवार वालों को लेकर सकारात्मक रहेगा और आपके मायके वालों के साथ उनकी बॉन्डिंग भी मजबूत होगीI

Respect
Respect husband’s relatives

आप हमेशा अपने पति के रिश्तेदारों का सम्मान करें, क्योंकि जब आप उनके रिश्तेदारों का सम्मान करेंगी, तो यह तय है कि वे भी आपके घरवालों का सम्मान करेंगेI अगर आप उनके रिश्तेदारों का सम्मान नहीं करेंगी तो ऐसा भी हो सकता है कि वे आपसे बदला लेने के लिए या फिर आपको सबक सिखाने के लिए आपके परिवार वालों का मजाक बनाए या फिर उसके साथ सही से व्यवहार ना करेंI इसलिए आप अपनी तरफ से सबके साथ अच्छा व्यवहार करें ताकि पति को आपमें कोई कमी नज़र ना आए और पति को भी आपके घरवालों के साथ अच्छा व्यवहार करना पड़ेI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...