पति से झगड़े के बाद ऐसे करें बातचीत की शुरुआत, गुस्सा हो जाएगा गायब: Conversation after Fight
Conversation after Fight

झगड़े के बाद पति को ऐसे मनाएं, गुस्सा हो जाएगा छूमंतर

पति से लड़ाई के बाद आपको समझ नहीं आ रहा है कि आप बातचीत की शुरुआत कैसे करें तो आप ये तरीके अपना सकती हैंI

Conversation after Fight: पति-पत्नी के बीच कब और किस बात को लेकर लड़ाई हो जाए ये कोई नहीं जानता हैI ये दोनों आपस में जितनी जल्दी झगड़ते हैं उतनी ही जल्दी मान भी जाते हैंI बस मनाने का तरीका सही होना चाहिएI अगर आप और आपके पति के बीच भी लड़ाई हो गई है और बातचीत नहीं हो रही है और आपको समझ नहीं आ रहा है कि आप बातचीत की शुरुआत कैसे करें तो आप ये तरीके अपना सकती हैं, इससे पति का गुस्सा मिनटों में गायब हो जाएगाI

पसंदीदा खाने से करें खुश

Conversation after Fight
relationship tips

ये कहावत तो आपने भी सुनी होगी कि पति के दिल का रास्ता पेट से होकर गुजरता है तो बस देर किस बात की, अगर आप दोनों के बीच लड़ाई हो गई है  और आप पति को मनाना चाहती हैं तो जल्दी से खाने में उनकी पसंदीदा डिश बना कर उन्हें खुश करेंI यकीन मानिए ये आईडिया कभी फेल नहीं होता हैI लेकिन हां, इस बात का खास ध्यान रखें कि खाते समय आप बीती बातों पर भूलकर भी चर्चा ना करें वरना बात बनने की जगह बिगड़ सकती हैI 

रोमांटिक टेक्स्ट मैसेज भेजें

romantic message
romantic message

अगर आप दोनों की लड़ाई हो गई है और पति आपसे बिना बात किए ऑफिस चले गए हैं और आपको अफ़सोस हो रहा है कि आपने क्यों लड़ाई की तो परेशान ना हों बस पति को मनाने के लिए थोड़ी कोशिश करिएI इसके लिए आप पति को प्यारे-प्यारे रोमांटिक मैसेज करें, उन्हें मैसेज में सॉरी बोलेंI लेकिन हाँ ऐसा ना करें कि पति का रिप्लाई ना आए तो फिर से फोन करके झगड़ने लगे कि मैसेज देखने का भी समय नहीं हैI अकसर कुछ पत्नियाँ ऐसी गलती कर देती हैंI आप ऐसा करने से बचें, क्योंकि ऐसा करके पति की नाराजगी तो दूर नहीं होगी बल्कि आप दोनों के बीच का झगड़ा और बढ़ जाएगाI इसलिए रिप्लाई आने का थोड़ा इंतजार करेंI हो सकता है ऑफिस में ज्यादा काम के कारण पति को मैसेज चेक करने का समय ना मिला होI

वीडियो मैसेज भी भेज सकती हैं

video message
video message

आप पति को मनाने के लिए वीडियो मैसेज भी भेज सकती हैंI इस वीडियो मैसेज में उन्हें बताएं कि आप उनसे कितना प्यार करती हैं, आप अपने गुस्से पर कंट्रोल करना सीखेंगी ये बात भी जरूर कहेंI साथ ही आप अपनी गलती की माफी भी जरुर मांग लेंI एक सबसे जरूरी बात जब आप पति को वीडियो मैसेज भेजें तो मैसेज में ये जरुर लिख दें कि इस वीडियो को अकेले में देखें ताकि पति के ऑफिस में किसी और को आप दोनों की लड़ाई के बारे में ना पता चले और पति का मजाक ना बनेI

ईगो ना दिखाएँ

No Ego
No Ego

कई बार पत्नियाँ सोचती हैं कि मैं क्यों सॉरी बोलूं, जब तक पति आकर मुझे सॉरी नहीं बोलेंगे तब तक मैं बात नहीं करुँगीI इसी कारण से पति-पत्नी के बीच की लड़ाई बढ़ती जाती हैI अगर आप लड़ाई को ज्यादा बढ़ाना नहीं चाहती हैं तो अपना ईगो साइड में रखकर पति को सॉरी बोल देंI