10 बुरी आदतें जो आपकी शादीशुदा जीवन को करती हैं ख़राब: Married Life Tips
Married Life Tips

शादीशुदा रिश्ते में इन 10 बुरी आदतों से रहें दूर

शादीशुदा रिश्ते में जरूरी है कि बुरी आदतों को अपने रिश्ते से हटाया जाए, जो शादीशुदा जीवन को ख़राब करती हैं ताकि रिश्ते में परेशानियाँ आने के बजाए रिश्ता खुशहाल बन सकेI

Married Life Tips : पति-पत्नी का रिश्ता सबसे पवित्र रिश्ता होता है, लेकिन शादीशुदा रिश्ते में पति-पत्नी की कुछ बुरी आदतों के कारण कई बार उनका रिश्ता एक ऐसे मोड़ पर पहुँच जाता है, जहाँ से रिश्ते को संभलाना काफी चुनौती भरा काम होता हैI  ऐसे में जरूरी है कि आप शुरुआत से ही उन बुरी आदतों को अपने रिश्ते में से हटाने की कोशिश करें, जो शादीशुदा जीवन को ख़राब करती हैं ताकि आपके रिश्ते में परेशानियाँ आने के बजाए आपका रिश्ता खुशहाल बन सकेI

Married Life Tips
trying to change partner

हर इंसान की अपनी खासियत होती है, ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर को बदलने की कोशिश करते हैं तो इसकी वजह से आपके रिश्ते में खटास आ सकती हैI

shout at each other
shout at each other

कुछ पति ऐसे होते हैं जो हमेशा ही अपनी पत्नी से चिल्ला कर व डांट कर बात करते हैं, ऐसा करना बंद कर दें, क्योंकि इससे आपका रिश्ता कभी अच्छा नहीं बन पाता हैI आपके इस तरह के व्यवहार के कारण पत्नी को रिश्ते में घुटन महसूस होती हैI

अगर आप अपने पार्टनर से बातें छुपाते हैं तो आपका ऐसा करना गलत है, क्योंकि ऐसा करके आप अपने रिश्ते को खुद से कमजोर बनाने का काम करते हैंI

Fight with Partner
not giving time to partner

पार्टनर को समय नहीं देने के कारण शादीशुदा रिश्ते में कई तरह की समस्याएं आने लगती हैं और कपल्स के बीच की दूरियां भी बढ़ने लगती हैI इसलिए अपनी तरफ से हमेशा ही पार्टनर को ज्यादा से ज्यादा समय देने की कोशिश करेंI

हर इन्सान में कुछ कमियां और कुछ अच्छाइयां होती है, ऐसे में अगर आप केवल उस इन्सान की कमी पर ध्यान देगें तो आपका रिश्ता कभी भी खुशहाल नहीं बन पाएगाI इसलिए पार्टनर की अच्छाईयों के साथ-साथ उसकी कमियों को भी अपनाना सीखेंI

शक एक दीमक की तरह होता है, जो आपके रिश्ते को खोखला कर देता है, इसलिए अपने पार्टनर पर शक करने के बजाए अपने रिश्ते को मजबूत बनाने पर ध्यान देंI

fight
stop talking after a fight

कभी भी आपसी झगड़े के बाद एकदूसरे से बातचीत बंद ना करें, भले ही किसी की भी गलती क्यों ना हो, आप अपनी तरफ से बातचीत के लिए पहल जरूर करेंI

शादी के बाद अपने साथ-साथ पार्टनर की जरूरतों को भी ध्यान देना बहुत जरूरी होता है, अगर आप केवल अपने बारे में सोचेंगे और पार्टनर की जरूरतों को अनदेखा करते रहेंगे तो आपका रिश्ता बहुत लम्बे समय तक नहीं चल पाएगाI

कभी गलती से भी किसी दूसरे के सामने अपने पार्टनर को नीचा दिखाने की कोशिश ना करें और ना ही उन्हें किसी से कम आंकेंI

sharing personal matters
sharing personal matters with a third person

हर पति-पत्नी को यह बात समझने की जरूरत है कि उनके रिश्ते में किसी भी तीसरे के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए और ना ही उन्हें कभी अपनी पर्सनल बातें किसी तीसरे के साथ शेयर करनी चाहिएI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...