शादीशुदा रिश्ते में इन 10 बुरी आदतों से रहें दूर
शादीशुदा रिश्ते में जरूरी है कि बुरी आदतों को अपने रिश्ते से हटाया जाए, जो शादीशुदा जीवन को ख़राब करती हैं ताकि रिश्ते में परेशानियाँ आने के बजाए रिश्ता खुशहाल बन सकेI
Married Life Tips : पति-पत्नी का रिश्ता सबसे पवित्र रिश्ता होता है, लेकिन शादीशुदा रिश्ते में पति-पत्नी की कुछ बुरी आदतों के कारण कई बार उनका रिश्ता एक ऐसे मोड़ पर पहुँच जाता है, जहाँ से रिश्ते को संभलाना काफी चुनौती भरा काम होता हैI ऐसे में जरूरी है कि आप शुरुआत से ही उन बुरी आदतों को अपने रिश्ते में से हटाने की कोशिश करें, जो शादीशुदा जीवन को ख़राब करती हैं ताकि आपके रिश्ते में परेशानियाँ आने के बजाए आपका रिश्ता खुशहाल बन सकेI
पार्टनर को बदलने की कोशिश करना

हर इंसान की अपनी खासियत होती है, ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर को बदलने की कोशिश करते हैं तो इसकी वजह से आपके रिश्ते में खटास आ सकती हैI
एकदूसरे से चिल्लाकर या डांट कर बात करना

कुछ पति ऐसे होते हैं जो हमेशा ही अपनी पत्नी से चिल्ला कर व डांट कर बात करते हैं, ऐसा करना बंद कर दें, क्योंकि इससे आपका रिश्ता कभी अच्छा नहीं बन पाता हैI आपके इस तरह के व्यवहार के कारण पत्नी को रिश्ते में घुटन महसूस होती हैI
पार्टनर से बातें छुपाना
अगर आप अपने पार्टनर से बातें छुपाते हैं तो आपका ऐसा करना गलत है, क्योंकि ऐसा करके आप अपने रिश्ते को खुद से कमजोर बनाने का काम करते हैंI
पार्टनर को समय ना देना

पार्टनर को समय नहीं देने के कारण शादीशुदा रिश्ते में कई तरह की समस्याएं आने लगती हैं और कपल्स के बीच की दूरियां भी बढ़ने लगती हैI इसलिए अपनी तरफ से हमेशा ही पार्टनर को ज्यादा से ज्यादा समय देने की कोशिश करेंI
पार्टनर में कमी निकालना
हर इन्सान में कुछ कमियां और कुछ अच्छाइयां होती है, ऐसे में अगर आप केवल उस इन्सान की कमी पर ध्यान देगें तो आपका रिश्ता कभी भी खुशहाल नहीं बन पाएगाI इसलिए पार्टनर की अच्छाईयों के साथ-साथ उसकी कमियों को भी अपनाना सीखेंI
पार्टनर पर शक करना
शक एक दीमक की तरह होता है, जो आपके रिश्ते को खोखला कर देता है, इसलिए अपने पार्टनर पर शक करने के बजाए अपने रिश्ते को मजबूत बनाने पर ध्यान देंI
झगड़े के बाद बातचीत बंद कर देना

कभी भी आपसी झगड़े के बाद एकदूसरे से बातचीत बंद ना करें, भले ही किसी की भी गलती क्यों ना हो, आप अपनी तरफ से बातचीत के लिए पहल जरूर करेंI
पार्टनर की जरूरतों को अनदेखा करना
शादी के बाद अपने साथ-साथ पार्टनर की जरूरतों को भी ध्यान देना बहुत जरूरी होता है, अगर आप केवल अपने बारे में सोचेंगे और पार्टनर की जरूरतों को अनदेखा करते रहेंगे तो आपका रिश्ता बहुत लम्बे समय तक नहीं चल पाएगाI
दूसरों के सामने पार्टनर को नीचा दिखाना
कभी गलती से भी किसी दूसरे के सामने अपने पार्टनर को नीचा दिखाने की कोशिश ना करें और ना ही उन्हें किसी से कम आंकेंI
आपसी बातें किसी तीसरे से शेयर करना

हर पति-पत्नी को यह बात समझने की जरूरत है कि उनके रिश्ते में किसी भी तीसरे के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए और ना ही उन्हें कभी अपनी पर्सनल बातें किसी तीसरे के साथ शेयर करनी चाहिएI
