जब पति हों ऑफिस ट्रिप पर, तो रखें इन बातों का ध्यान: Relationship Advice
Relationship Advice

जब पति जाएँ ऑफिस ट्रिप पर तो खुद को ऐसे संभालें

जब पति ऑफिस ट्रिप पर रहते हैं तो पत्नी का गुस्सा सातवें आसमान पर रहता हैI ऐसा करने के बजाए पत्नी को इस समय समझदारी से काम लेना चाहिएI

Relationship Advice:पति-पत्नी का रिश्ता बेहद ही नाजुक होता हैI दोनों एकदूसरे से आपस में छोटी-छोटी बात को लेकर कब व कैसे झगड़ना शुरू कर देते हैं, इस बात का पता उन्हें खुद भी नहीं चलता हैI ऐसे में अगर पति काम के कारण ज्यादा समय बाहर बिताते हैं या ऑफिस ट्रिप पर रहते हैं तो पत्नी का गुस्सा सातवें आसमान पर रहता है और वे पति से झगड़ा करने का और उनकी जासूसी करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैंI लेकिन पत्नी का ऐसा व्यवहार करना उनके रिश्ते के लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं होता हैI ऐसा करने के बजाए पत्नी को इस समय समझदारी से काम लेना चाहिए, आइए जानते हैं कैसे-   

Also read : क्या करें जब आपके पति करें आपको इग्नोर: Husband-Wife Relation

Relationship Advice
Relationship Advice-Avoid making frequent video calls

कुछ महिलाओं की आदत होती है कि वे अपने पति को बार-बार वीडियो कॉल करती हैंI उन्हें कुछ भी दिखाना होता है तो इंतजार नहीं करती है, बल्कि सीधा पति को वीडियो कॉल लगा देती है और ऐसे में अगर पति उनका फोन नहीं उठाते हैं तो गुस्सा हो जाती हैI आपको एक बात समझने की जरूरत है कि पति ऑफिस काम करने के लिए जाते हैं और ऐसे में आप बार-बार वीडियो कॉल करेंगी तो वे काम कब करेंगेI ऐसा करके आप अनजाने में ही पति को काम करने से रोकती हैं और इसकी वजह से उनकी नौकरी भी जा सकती हैI इसलिए जब आपके पति ऑफिस ट्रिप पर हों तो आप उन्हें वीडियो कॉल करने से बचेंI

जब आपके पति ऑफिस ट्रिप पर हों तो आप कभी भी फोन करके उन्हें घर की परेशानियों के बारे में ना बताएंI कुछ पत्नियाँ ऐसा करती हैं कि जब पति ऑफिस ट्रिप पर होते हैं तो उन्हें लगता है कि पति वहां मौज-मस्ती कर रहे हैं, इसी वजह से वे पति को फोन करके घर की परेशानियों के बारे में बताते रहती हैं और यह जताने की कोशिश करती हैं कि पति मजे कर रहे हैं और वे घर पर दुखी हैंI ऐसा बिलकुल ना करें, आपको नहीं पता है कि पति के ऊपर काम का कितना प्रेशर हैI ऐसा करके आप पति को परेशान करने का काम करती हैंI

Do not spy

जितनी जल्दी हो सके, आप यह बात समझने की कोशिश करें कि पति ऑफिस ट्रिप पर ऑफिस का काम करने के लिए गए हैंI काम के दौरान उन्हें कई लोगों से मिलना पड़ता है और बात करना पड़ता है, इसलिए अपनी जासूसी की आदत को बदल डालिए, ऐसा करके आप अपने रिश्ते को कमजोर बनाती हैंI  

keep yourself away from negative thoughts

जब आपके पति ऑफिस ट्रिप पर जाते हैं तो खुद को नकारात्मक विचारों से दूर रखें, क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि हमारे मन में तरह-तरह के नकारात्मक विचार आते हैं और हम अपने उन विचारों को लेकर कई तरह की बातें सोचने लगते हैं और फिर उन बातों को लेकर पति से झगड़ा करते हैंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...