क्या करें जब आपके पति करें आपको इग्नोर: Husband-Wife Relation
Husband-Wife Relation

Husband-Wife Relation: महिलाएं आमतौर पर पुरुषों की तुलना में अधिक भावुक होती हैं। वह अपनी भावनाओं को सही से व्यक्त करने का हुनर भी जानती हैं। लेकिन अगर हम पुरुषों की बात करें तो कुछ पुरुष खुद को बहुत अच्छे से अभिव्यक्त नहीं कर पाते तो कुछ पुरुषों को ज्यादा बातचीत करना पसंद नहीं होता है। तो इसमें चिंता की कोई बात नहीं है। अगर आपके साथी आपसे नहीं पूछते कि आप कैसी हैं? इसका मतलब यह कतई नहीं है कि उन्हें आपकी फिक्र नहीं है, लेकिन हां अगर वो आपके अलावा बाकी सभी चीजों पर ध्यान दे रहे हैं और अगर आपको यह अहसास हो रहा है कि आपकी मैरिड लाइफ बहुत फीकी सी पड़ गई है। इससे वजह से आप खुद को इग्नोर्ड महसूस कर रही हैं तो अपने रिलेशन को जीवतं बनाने के लिए आपको कुछ बातों पर ध्यान देना होगा। आप यह जानने कि कोशिश करें कि हसबैंड आपके साथ रहते हुए भी आपसे अलग-थलग क्यों रहते हैं या आपकी जरूरतों पर ध्यान क्यों नहीं दे पाते।

Also read : प्रेगनेंसी के दौरान ऐसे रखें पति की भावनाओं का ध्यान: Relationship During Pregnancy

बातचीत के दरवाजे

जैसा कि हम पहले ही इस बात पर चर्चा कर चुके हैं कि अक्सर पुरुष कम बोलते हैं लेकिन यह बात भी स्वाभाविक है कि जब बातचीत कम होती है तो पत्नी खुद को अपेक्षित महसूस करती है। ऐसे में अक्सर छोटी-छोटी बातों पर बहस होनी लगती है। हम आपसे यह नहीं कह रहे कि आप बहस नहीं करें या झगड़े नहीं लेकिन बात को झगड़े को बड़ने न दें। बात को खत्म करने की कोशिश करें। कोशिश करें कि किसी झगड़े की वजह से आप दोनों में अनबोला न हो जाए।

दोस्तों को देते हैं समय

कभी-कभी पति अपने दोस्तों के साथ ज्यादा समय बिताते हैं, वह समय वह आपके साथ बिता सकते हैं, जिससे आप उपेक्षित महसूस कर सकती हैं। कुछ मामलों में, उनका इरादा आपको नज़रअंदाज़ करने का नहीं होता है लेकिन कुछ मामलों में, हो सकता है कि आपके पति आपको जानबूझकर नज़रअंदाज़ करें क्योंकि पति आपके साथ नहीं बल्कि दोस्तों के साथ अधिक समय बिताना चाहते हैं। आप सही मौका देखकर यह बात कह सकती हैं कि आपको भी उनका टाइम चाहिए। लेकिन उस वक्त इस बात को न कहें जब वो अपने दोस्तों के साथ कहीं पार्टी में जाने की तैयारी में हो। आपको भी पता है कि उस वक्त आपकी बात को इग्नोर किया जाएगा और यह बात आपको भी बहुत बुरी लगेगी।

जब आप गलतियां ढूंढते हैं

when you find mistakes
when you find mistakes

चाहे नया हो या पुराना, हर शादीशुदा जोड़े में असहमति और बहस होना आम बात है, क्योंकि दो व्यक्तियों की सोच हमेशा एक जैसी नहीं हो सकती। कभी-कभी जानबूझकर या अनजाने में आप अंत में अपने पति पर दोष मढ़कर या उनकी गलतियां बताकर चर्चा ख़त्म कर देती हैं। ऐसे में अगर आपको अपनी गलती का एहसास नहीं है और आप माफी भी नहीं मांगती हैं तो आपका अपने पति से विवाद हो सकता है। अगर ऐसा हमेशा होता है तो आपके पति आपसे किसी भी तरह की बहस करने से बचते हैं, जिससे आपको लगता है कि वह आपको नजरअंदाज कर रहे हैं। यह बात सिर्फ पत्नी पर ही नहीं पति पर भी लागू होती है। बजाए एक-दूसरे की कमियां निकालने के अपने आप का आंकलन भी करें।

सेक्सुअल लाइफ के हाल-चाल

कुछ सालों बाद बहुत लोगों की सेक्सुअल लाइफ बोरिंग हो जाती है। चाहे आपकी नई-नई शादी हुई हो या सालों से शादीशुदा हों,  रिश्ते में ताजगी को बनाए रखने के लिए आपका सेक्सुअली एक्टिव होना जरुरी है। बहुत सी महिलाओं को शादी के कुछ साल बाद सेक्स में कोई दिलचपी नहीं रहती।अगर आपको और आपके पार्टनर को अब सेक्स में कोई दिलचस्पी नहीं है तो यह सच में चिंता का विषय है। इस वजह से आपका पार्टनर आपको इग्नोर कर सकता है। इसलिए आपको एक-दूसरे को नजरअंदाज करने की बजाय आपस में इस मामले पर बात करनी चाहिए और हल ढूंढने की कोशिश करें।

कहीं वह तनाव में तो नहीं

हो सकता है कि आपके हसबैंड को कोई फाइनेंशियल या अपने ऑफिस में कोई परेशानी चल रही हो। इस वजह से वह थोड़े परेशान और चुप नजर आ रहे हों। वह आपसे इस बारे में बात नहीं करना चाहते हों ताकि आप परेशान न हों। अगर ऐसा है तो आप इस बात को समझें उनकी परेशानी में उनका साथ दें।

लेकिन यह न करें

बहुत बार ऐस देखा गया है कि एक महिला का पति महिला को लंबे समय से इग्नोर कर रहा है तो महिलाएं यह कहती नजर आती गर उन्हें मेरी परवाह नहीं तो मैं उनकी क्यों करुं? लेकिन रुकिए अगर आपके पति आपको इग्नोर करते हैं तो बदले में आपको भी उन्हें इग्नोर नहीं करना चाहिए। यह बहुत स्वाभाविक बात है और हर कोई दूसरे को सबक सिखाना चाहता है। लेकिन आप खुद सोचें  ऐसे सबक से किसी को कोई फायदा नहीं होता। अगर आप उससे बात करने की कोशिश करते हैं और वह आपको ठीक से जवाब नहीं देते हैं तो उन्हें कुछ टाइम और स्पेस दें। आपका नर्म और पॉजिटिव रवैया एक जादू का काम करेगा।