शादीशुदा रिश्ते में मिठास घोलने के लिए अपनाएं ये 5 बातें
पति-पत्नी दोनों की जिम्मेदारी बनती है कि वे अपने रिश्ते को संभालें और उसमें प्यार और मिठास बरक़रार रखने की कोशिश करेंI
Husband-Wife Relation: पति-पत्नी का रिश्ता बेहद ही खास होता हैI ये एक ही गाड़ी के दो पहिए होते हैंI अगर दोनों में से एक पहिए में भी कोई खराबी आती है तो गृहस्थी की गाड़ी को संभालाना मुश्किल हो जाता हैI इसलिए यह दोनों की जिम्मेदारी बनती है कि वे अपने रिश्ते को संभालें और उसमें प्यार और मिठास बरक़रार रखने की कोशिश करेंI आज हम आपको 5 ऐसे तरीके बता रहे हैं, जिनसे आप अपने रिश्ते में मिठास घोल सकती हैंI
Also read: आलसी पति को स्मार्टली कैसे हैंडल करें वाइफ: Handle Lazy Husband
एक-दूसरे के प्रति सम्मान

हर रिश्ते की नींव सम्मान और प्यार पर ही टिकी होती है, खास कर पति-पत्नी का रिश्ताI अगर किसी रिश्ते में सम्मान नहीं होता, तो उस रिश्ते को चलाना काफी मुश्किल भरा काम हो जाता हैI अक्सर देखा जाता है कि रिश्ते को बेहतर बनाने की सारी जिम्मेदारी केवल पत्नी के ऊपर ही होती है, लेकिन पति-पत्नी के रिश्ते में मिठास घोलना है, तो जितनी जिम्मेदारी पत्नी की होती है, उतनी ही जिम्मेदारी पति की भी बनती है कि वह अपनी पत्नी का सम्मान करेI
पार्टनर की परेशानियों को हल करना

कई बार ऐसा भी देखा जाता है कि पति-पत्नी के बीच प्यार तो काफी होता है, लेकिन वे एकदूसरे की परेशानियों में एक-दूसरे की मदद नहीं करते हैं या फिर उसकी तरह ध्यान नहीं देते हैंI यह अच्छी बात है कि पार्टनर को स्पेस देते हैं और उन्हें सक्षम बनाते हैंI ऐसा करने के अलावा यह जिम्मेदारी बनती है कि पार्टनर की समस्या की ओर ध्यान दें, उसे सुनें और उस समस्या का समाधान निकालने की कोशिश करेंI ऐसा करने से न केवल रिश्ते में मजबूती आएगी बल्कि एक-दूसरे के लिए प्यार और भी ज्यादा बढ़ेगाI
एक-दूसरे की तारीफ करना

पति-पत्नी एक-दूसरे के साथ काफी ज्यादा समय बिताते हैं, जिसकी वजह से वे कई बार एक-दूसरे की तारीफ करना भूल जाते हैंI उन्हें ऐसा लगता है कि उनका पार्टनर बिना बोले ही यह बात समझ जाएगा, इसमें बोलने की क्या बात हैI ऐसा करने के बजाए छोटी-छोटी बातों पर पार्टनर की तारीफ करें। इससे पार्टनर को अच्छा लगेगा और उन्हें खास होने का एहसास भी होगाI
पार्टनर पर विश्वास करना

पति-पत्नी का रिश्ता कितना भी मजबूत क्यों ना हो, लेकिन एक छोटे से शक के कारण रिश्ता बड़ी आसानी से टूट जाता हैI इसलिए हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि अपने पार्टनर से झूठ ना बोलें या फिर चीजों को छुपाने की कोशिश ना करेंI आपसे कोई गलती हो गई है तो उसे स्वीकार करने में बिलकुल भी ना डरेंI
पार्टनर को प्रोत्साहित करना
कभी-कभी ऐसा भी होता है कि कपल्स एकदूसरे को प्रोत्साहित करने के बजाए बात-बात पर टोकते हैं, जिसकी वजह से उनका आत्मविश्वास कम होने लगता हैI आप ऐसा करने के बजाए एकदूसरे को प्रोत्साहित करें, क्योंकि पार्टनर के साथ से हर चुनौती आसान हो जाती है और जीवन की हर चुनौती का सामना करने की हिम्मत मिलती हैI
