Parenting Advice
Don't whisper in front of relatives

रिश्तेदारों के सामने भूलकर भी ना करें पति की बुराई

अगर आप रिश्तेदारों के सामने पति की बुराई करती हैं तो अब से ऐसा करना बंद कर दें और अपने रिश्ते को बेहतर बनाने की तरफ ध्यान देंI

Marriage Life Tips: पत्नियों को जब भी मौका मिलता है तो वे दिल खोल कर अपने पति की बुराई करती हैंI वे यह भी देखना भूल जाती हैं कि किसके सामने और क्या बुराई कर रही हैंI कभी-कभी ऐसा भी होता है कि वे मजाक में अपने पति के बारे में कुछ कहती हैं, जिसे लोग पति की बुराई समझ लेते हैं और पीठ पीछे उनके रिश्ते के बारे में बातें करते हैं, ऐसा ज्यादातर रिश्तेदार करते हैंI इसलिए यह बहुत जरूरी है कि रिश्तेदारों के सामने पति की बुराई कभी भी ना करेंI अगर आप कभी गलती से रिश्तेदारों के सामने पति की बुराई कर देती हैं तो अब से ऐसा करना बंद कर देंI

Also read: पति-पत्नी के रिश्ते में मिठास घोलती हैं ये 5 बातें, आप भी आजमाएं: Husband-Wife Relation

Marriage Life Tips
weakens your relationship with yourself

अगर आपको ऐसा लगता है कि आप रिश्तेदारों के सामने पति की बुराई करेंगी तो रिश्तेदार आपकी बात को समझेंगे और पति को समझाने की कोशिश करेंगे तो ऐसा बिलकुल भी नहीं होगाI ऐसा करके आप बस सबके सामने अपने रिश्ते को कमजोर बनाने का काम करती हैंI आपको यह बात अच्छे से समझने की जरूरत है कि आपके रिश्ते को कोई भी तीसरा इन्सान अच्छा नहीं बना सकता हैI आपको जो भी करना है वह खुद से ही करना है, इसलिए रिश्तेदारों के सामने पति की बुराई करने के बजाए अपने रिश्ते को बेहतर बनाने की तरफ ध्यान देंI  

Gossip
Give Chance To Gossip

आपने ये कहावत तो जरूर ही सुनी होगी कि जितने लोग उतनी बातेंI अगर आप एक रिश्तेदार के सामने अपने पति की बुराई करती हैं तो यह बात तुरंत ही सभी रिश्तेदारों के बीच फैल जाती है और अलग-अलग लोग इस बात को अलग-अलग तरीके से बताते हैं और मजे लेते हैंI बाद में जब आपको पता चलता है तो आप खुद भी परेशान होती हैं और इस बात को लेकर पति से भी झगड़ा करती हैं, इसलिए बेहतर है कि अपने रिश्ते की पर्सनल बातें रिश्तेदारों से शेयर ना करेंI

husband's respect
lowers husband’s respect

आपको क्या लगता है कि आप रिश्तेदारों के सामने अपने पति की बुराई करेंगी और रिश्तेदार पति का सम्मान करेंगे, तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है, क्योंकि जब तक आप सबके सामने अपने पति का सम्मान नहीं करेंगी तब तक दूसरे लोग भी उनका सम्मान नहीं करेंगेI

interfere
Gives people a chance to interfere in life

रिश्तेदारों के सामने पति की बुराई करके आप उन्हें खुद से अपने जीवन में दखल देने के लिए आमंत्रित करती हैं और उन्हें ये मौका देती हैं कि वे आप पति-पत्नी के रिश्ते के बीच में आएंI कभी-कभी ऐसा भी हो सकता है कि आप रिश्तेदारों की बातों में आकर पति के साथ गलत व्यवहार करना भी शुरू कर दें, जिसकी वजह से अपने रिश्ते में खटास आएगी और फिर आपको समझ नहीं आएगा कि अब आप क्या करेंI इसलिए बेहतर है कि दूसरों की सलाह मानने के बजाए आप खुद से ही अपने रिश्ते को बेहतर बनाने की कोशिश करेंI