शादी से पहले होने वाली ननद से ऐसे बनाएं रिश्ता खुशहाल: Relationship with Sister-in-Law
Relationship With Sister-in-law

शादी से पहले ऐसे जीतें ननद का दिल

ननद ही होती है जो ससुराल वालों का दिल जीतने में भाभी की मदद करती है तो क्यों ना शादी से पहले ही अपनी प्यारी ननद के साथ अपने रिश्ते को खुशहाल बनाया जाएI

Relationship with Sister-in-Law: ससुराल में ननद-भाभी का रिश्ता सबसे खूबसूरत रिश्ता माना जाता हैI इस रिश्ते में ननद-भाभी कभी एकदूसरे की सहेली बन जाती हैं तो कभी बहन बन कर एकदूसरे पर अपना प्यार निछावर करती हैं और हाँ, अगर कभी किसी बात से नाराज हो जाएँ तो झगड़ने में भी नहीं हिचकिचाती हैंI ननद ही होती है जो ससुराल वालों का दिल जीतने में भाभी की मदद करती है तो क्यों ना शादी से पहले ही अपनी प्यारी ननद के साथ अपने रिश्ते को खुशहाल बनाया जाए ताकि शादी के बाद सबके साथ तालमेल बैठाने में आसानी होI आइए जानें कुछ खास टिप्स, जिनसे आपको शादी से पहले ही अपनी प्यारी ननद का दिल जीतने में आसानी होI   

Also read: पति-पत्नी के रिश्ते में मिठास घोलती हैं ये 5 बातें, आप भी आजमाएं: Husband-Wife Relation

Relationship with Sister-in-Law
Try to know likes and dislikes

शादी से पहले ननद के करीब जाने और ननद को अच्छी तरह से समझने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप उनकी पसंद-नापसंद को जानने की कोशिश करेंI ऐसा करके आपको अपनी ननद के करीब जाने का मौका मिलेगाI साथ ही ससुराल में एडजस्ट करने में भी आसानी होगी क्योंकि ससुराल में ननद ही आपकी दोस्त के रूप में आपके साथ रहेगीI

go shopping together
go shopping together

शॉपिंग करना सभी को अच्छा लगता है, ऐसे में आप ननद को खुश करने के लिए या फिर उनके साथ अपने रिश्ते को मजबूत करने के लिए साथ शॉपिंग पर जा सकती हैंI साथ शॉपिंग करने से आप दोनों को मज़ा भी आएगा और आप एकदूसरे की पसंद की चीजें भी खरीद पाएंगीI

Surprise
Plan a surprise for your sister-in-law

अगर आप शादी से पहले ही अपनी ननद को स्पेशल फील कराना चाहती हैं तो आप उनके लिए प्यारा सा सरप्राइज जरूर प्लान करेंI सरप्राइज पाकर आपकी ननद को काफी अच्छा लगेगा और वह बहुत खास फील करेंगी, साथ ही वह खुद को बहुत लकी समझेंगी कि उन्हें इतनी प्यार करने वाली भाभी मिल रही है जो अभी से उनकी खुशियों का इतना ध्यान रख रही हैंI

lunch
invite sister-in-law for lunch

अगर आप और आपकी ननद दोनों एक ही शहर में रहती हैं तो आप अपनी ननद को अपने घर पर लंच के लिए बुला सकती हैं और खुद से उनकी पसंदीदा डिश बना कर खिला सकती हैI इससे आपको ननद के बारे में तो पता चलेगा ही, साथ ही आपको ननद से बातचीत के दौरान अपने ससुराल वालों के बारे में भी जानकारी मिलेगी, जिससे आपको ससुराल वालों का दिल जितने में आसानी होगीI

talk on the phone
talk on the phone

शादी से पहले लड़कियां ज्यादा समय अपने होने वाले पति से ही फोन पर बातें करने में बिताती हैंI अगर कभी थोड़ी फुर्सत मिल जाए तो होने वाली सासू माँ का हालचाल पूछ लेती हैंI पर अगर आप अपनी होने वाली ननद के साथ खुशहाल रिश्ता बनाना चाहती हैं तो समय निकाल कर उनसे भी बात करें, उनका हालचाल पूछें ताकि उन्हें भी लगे कि आप उनके साथ भी अपनी बॉन्डिंग बनाने की कोशिश कर रही हैं और उन्हें भी आपकी ये कोशिश अच्छी लगेI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...