ननद के साथ घूमने जाएँ तो ऐसे बैठाएं तालमेल
अगर किसी कारण से आपका रिश्ता ननद के साथ अच्छा नहीं बन पाता है तो आपको ससुरालवालों से तालमेल बैठाने में थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता हैI इसलिए आप अपनी ननद को हमेशा खुश रखेंI
Relationship with Sister-in-Law: शादी के बाद ससुराल में ननद ही पहली सहेली होती है, जिससे आप अपनी बातें कह पाती हैंI अगर आपका रिश्ता ननद के साथ मजबूत और अच्छा बनता है तो आपको ससुराल में सबका दिल जीतने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है, क्योंकि ननद जो आपके साथ होती हैं सबकी पसंद के बारे में बताने के लिएI लेकिन अगर किसी कारण से आपका रिश्ता ननद के साथ अच्छा नहीं बन पाता है तो आपको ससुरालवालों से तालमेल बैठाने में थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता हैI इसलिए आप अपनी ननद को हमेशा खुश रखें और जब उनके साथ कहीं बाहर घूमने जाएँ तो कुछ जरूरी बातों का खास ध्यान रखेंI
Also read: रूठी ननद को ऐसे मनाएं, रिश्ते में आएगी मिठास
पैसे खर्च करने में कंजूसी ना दिखाएँ

जब आप अपनी ननद के साथ घूमने के लिए जा रही हैं तो पैसे खर्च करने में बिलकुल भी कंजूसी ना दिखाएँ और ना ही इस बात का इंतजार करें कि आपकी ननद पैसे खर्च करेंगीI आप भाभी हैं और आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आप ननद की खुशियों का ध्यान रखेंI इसलिए खर्च करने में बिलकुल कंजूसी ना करें, पर हाँ अपने बजट का जरूर ध्यान रखें क्योंकि आपको अपना घर भी चलाना हैI
ननद के साथ गलत व्यवहार करने से बचें

कई बार ऐसा होता है कि जब हम कहीं बाहर घूमने के लिए जाते हैं और अगर हम किसी मुसीबत में फँस जाते हैं या हमें कोई परेशानी होती है तो हम गुस्से में कुछ भी बोलने लगते हैंI हम यह नहीं देखते हैं कि हम किसके साथ घूमने आएं हैं, इसलिए जब ननद के साथ कहीं बाहर जाएँ तो अपने गुस्से पर कंट्रोल रखें और भूलकर भी ननद के साथ गलत व्यवहार ना करेंI
पति की बुराई करने से बचें

कभी भी अपनी ननद के सामने अपनी पति की बुराई ना करेंI किसी भी बहन को यह बिलकुल अच्छा नहीं लगेगा कि कोई उसके भाई की बुराई करे या फिर उसके लिए कुछ गलत कहेI अगर आप ऐसा करती हैं तो आप ननद के करीब जाने के बजाए, उनसे दूर होती चली जाएँगीI
ननद से तुलना ना करें

जब आप अपनी ननद के साथ बाहर घूमने जाएँ तो ऐसा हो सकता है कि आपकी ननद आपसे ज्यादा अच्छी ड्रेस पहन कर जाएँ या ज्यादा अच्छे से तैयार होकर जाएँI आप कभी भी लुक और पहनावे को लेकर ननद के साथ तुलना ना करेंI अगर आप ऐसा करती हैं तो आप अपनी ननद से कभी भी अच्छी बॉन्डिंग नहीं बना पाएंगीI
ननद की जरूरतों का ध्यान रखें

जब आप अपनी ननद के साथ बाहर घूमने के लिए जाएँ तो केवल घूमने में ही व्यस्त ना रहें, बल्कि ननद की जरूरतों के ऊपर भी ध्यान देंI उनसे समय-समय पर पूछते रहें कि उन्हें किसी चीज़ की जरूरत तो नहीं हैI घर से बाहर भी जब आप उनकी जरूरतों का ध्यान रखेंगी तो आपकी ननद को आपके केयर का तरीका बहुत पसंद आएगा और उन्हें यह जरूर लगेगा कि वह कितनी नसीब वाली हैं, जो उन्हें आपके जैसी केयरिंग भाभी मिली हैंI
