ननद के साथ जा रही हैं घूमने तो ऐसे बैठाएं तालमेल: Relationship with Sister-in-Law
Relationship With Sister-in-law

ननद के साथ घूमने जाएँ तो ऐसे बैठाएं तालमेल

अगर किसी कारण से आपका रिश्ता ननद के साथ अच्छा नहीं बन पाता है तो आपको ससुरालवालों से तालमेल बैठाने में थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता हैI इसलिए आप अपनी ननद को हमेशा खुश रखेंI

Relationship with Sister-in-Law: शादी के बाद ससुराल में ननद ही पहली सहेली होती है, जिससे आप अपनी बातें कह पाती हैंI अगर आपका रिश्ता ननद के साथ मजबूत और अच्छा बनता है तो आपको ससुराल में सबका दिल जीतने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है, क्योंकि ननद जो आपके साथ होती हैं सबकी पसंद के बारे में बताने के लिएI    लेकिन अगर किसी कारण से आपका रिश्ता ननद के साथ अच्छा नहीं बन पाता है तो आपको ससुरालवालों से तालमेल बैठाने में थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता हैI इसलिए आप अपनी ननद को हमेशा खुश रखें और जब उनके साथ कहीं बाहर घूमने जाएँ तो कुछ जरूरी बातों का खास ध्यान रखेंI

Also read: रूठी ननद को ऐसे मनाएं, रिश्ते में आएगी मिठास

Relationship with Sister-in-Law
Do not be stingy in spending money

जब आप अपनी ननद के साथ घूमने के लिए जा रही हैं तो पैसे खर्च करने में बिलकुल भी कंजूसी ना दिखाएँ और ना ही इस बात का इंतजार करें कि आपकी ननद पैसे खर्च करेंगीI आप भाभी हैं और आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आप ननद की खुशियों का ध्यान रखेंI इसलिए खर्च करने में बिलकुल कंजूसी ना करें, पर हाँ अपने बजट का जरूर ध्यान रखें क्योंकि आपको अपना घर भी चलाना हैI

Avoid misbehaving
Avoid misbehaving

कई बार ऐसा होता है कि जब हम कहीं बाहर घूमने के लिए जाते हैं और अगर हम किसी मुसीबत में फँस जाते हैं या हमें कोई परेशानी होती है तो हम गुस्से में कुछ भी बोलने लगते हैंI हम यह नहीं  देखते हैं कि हम किसके साथ घूमने आएं हैं, इसलिए जब ननद के साथ कहीं बाहर जाएँ तो अपने गुस्से पर कंट्रोल रखें और भूलकर भी ननद के साथ गलत व्यवहार ना करेंI

Avoid badmouthing
Avoid badmouthing your husband

कभी भी अपनी ननद के सामने अपनी पति की बुराई ना करेंI किसी भी बहन को यह बिलकुल अच्छा नहीं लगेगा कि कोई उसके भाई की बुराई करे या फिर उसके लिए कुछ गलत कहेI अगर आप ऐसा करती हैं तो आप ननद के करीब जाने के बजाए, उनसे दूर होती चली जाएँगीI

Comparison
Do not compare yourself with your sister-in-law

जब आप अपनी ननद के साथ बाहर घूमने जाएँ तो ऐसा हो सकता है कि आपकी ननद आपसे ज्यादा अच्छी ड्रेस पहन कर जाएँ या ज्यादा अच्छे से तैयार होकर जाएँI आप कभी भी लुक और पहनावे को लेकर ननद के साथ तुलना ना करेंI अगर आप ऐसा करती हैं तो आप अपनी ननद से कभी भी अच्छी बॉन्डिंग नहीं बना पाएंगीI 

sister-in-law's needs
Take care of your sister-in-law’s needs

जब आप अपनी ननद के साथ बाहर घूमने के लिए जाएँ तो केवल घूमने में ही व्यस्त ना रहें, बल्कि ननद की जरूरतों के ऊपर भी ध्यान देंI उनसे समय-समय पर पूछते रहें कि उन्हें किसी चीज़ की जरूरत तो नहीं हैI घर से बाहर भी जब आप उनकी जरूरतों का ध्यान रखेंगी तो आपकी ननद को आपके केयर का तरीका बहुत पसंद आएगा और उन्हें यह जरूर लगेगा कि वह कितनी नसीब वाली हैं, जो उन्हें आपके जैसी केयरिंग भाभी मिली हैंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...