रूठी ननद को मनाने के लिए अपनाएं ये तरीके
अगर आपकी ननद आपसे किसी बात पर नाराज हैं तो आप उन्हें ऐसे मनाने की कोशिश करें, इन तरीकों से उनकी नाराजगी तुरंत दूर हो जाएगीI
Relationship Tips: ननद-भाभी का रिश्ता नाजुक होता हैI कभी भाभी को ननद की कोई बात अच्छी नहीं लगती है, तो कभी ननद किसी बात से भाभी से नाराज हो जाती हैI इस रिश्ते में रूठना -मनाना चलता रहता हैI लेकिन कभी-कभी इस रिश्ते में मनमुटाव के कारण दूरियां भी आ जाती हैंI इसलिए जरूरी है कि इसे समय से और प्यार से सुलझा लिया जाएI अगर आपकी ननद आपसे किसी बात पर नाराज हैं तो आप उन्हें ऐसे मनाने की कोशिश करें, इन तरीकों से उनकी नाराजगी तुरंत दूर हो जाएगीI
ननद की सराहना करें

अगर आप हमेशा किसी की बुराई करेंगी या उसमें कमी निकालेंगी तो ये किसी को भी अच्छा नहीं लगेगाI इसलिए आप कोशिश करें कि अपनी ननद की सराहना जरूर करेंI उनकी जो भी आदत आपको अच्छी लगती हैं उन्हें बताएं, इससे उन्हें तो अच्छा लगेगा ही और आप दोनों का रिश्ता भी मजबूत होगाI
खाने पर बुलाएँ

जब आपकी ननद किसी बात के कारण आपसे रूठ जाएं तो आप उन्हें मनाने के लिए उन्हें खाने पर आमंत्रित करेंI आप उनके लिए अपने हाथों से टेस्टी-टेस्टी उनका पसंदीदा खाना बनाएंI ऐसा बिलकुल ना करें कि आप उन्हें खाने पर बुलाएँ और बाहर से खाना आर्डर करके खिलाएंI कुछ लोग ये भी करते हैं कि खाने पर तो बुला लेते हैं पर घर में तैयारी करके नहीं रखते हैं और आने के बाद खाना तैयार करते हैंI आप ऐसा बिलकुल भी ना करें क्योंकि ऐसा करने से आपकी रूठी ननद मानने के बजाए ये सब देख कर और भी ज्यादा नाराज हो जाएंगीI इसलिए घर पर पहले से ही पूरी तैयारी करके रखेंI
साथ शॉपिंग पर लेकर जाएँ

शॉपिंग करना भला किसे पसंद नहीं होगाI तो बस फिर क्या आपकी ननद आपसे रूठ गई हैं तो उन्हें अपने साथ शॉपिंग पर ले जाएँI ध्यान रहे जब शॉपिंग पर साथ जाएँ तो उनकी पसंद को प्राथमिकता दें, ऐसा बिलकुल ना करें कि वो जो चीजें पसंद करें उसे ना खरीदें और उनकी पसंद की बुराई करेंI ऐसा करने पर उन्हें बिलकुल अच्छा नहीं लगेगाI साथ ही उनके लिए भी उनकी पसंद की चीजें जरूर खरीदेंI
सरप्राइज प्लान करें
सरप्राइज से आप किसी को भी खुश कर सकती हैं, फिर ये तो आपकी प्यारी ननद हैं जो शायद आपसे किसी बात पर थोड़ी नाराज़ हैं, तो बस उनकी नाराजगी दूर करने के लिए उनके लिए घर पर एक सरप्राइज प्लान करेंI सरप्राइज से देखिये कैसे उनका गुस्सा चुटकियों में दूर हो जाता हैI
साथ मस्ती करने के लिए समय निकालें

हम अपनी लाइफ में इतने व्यस्त रहते हैं कि अपनों के साथ समय बिताना ही भूल जाते हैंI अगर साथ समय बिताते भी हैं तो अपने-अपने फ़ोन में ही व्यस्त रहते हैंI ऐसा बिलकुल ना करें क्योंकि जब फोन में ही व्यस्त रहना है तो साथ समय बिताने का क्या फायदाI कोशिश करें कि जब आपकी ननद फ्री हों तो आप उनके साथ मस्ती करने के लिए कुछ फुरसत के पल जरूर निकालेंI
