relationship tips with sister in law

रूठी ननद को मनाने के लिए अपनाएं ये तरीके

अगर आपकी ननद आपसे किसी बात पर नाराज हैं तो आप उन्हें ऐसे मनाने की कोशिश करें, इन तरीकों से उनकी नाराजगी तुरंत दूर हो जाएगीI

Relationship Tips: ननद-भाभी का रिश्ता नाजुक होता हैI कभी भाभी को ननद की कोई बात अच्छी नहीं लगती है, तो कभी ननद किसी बात से भाभी से नाराज हो जाती हैI इस रिश्ते में रूठना -मनाना चलता रहता हैI लेकिन कभी-कभी इस रिश्ते में मनमुटाव के कारण दूरियां भी आ जाती हैंI इसलिए जरूरी है कि इसे समय से और प्यार से सुलझा लिया जाएI अगर आपकी ननद आपसे किसी बात पर नाराज हैं तो आप उन्हें ऐसे मनाने की कोशिश करें, इन तरीकों से उनकी नाराजगी तुरंत दूर हो जाएगीI

ननद की सराहना करें

appreciate sister in law
appreciate sister in law

अगर आप हमेशा किसी की बुराई करेंगी या उसमें कमी निकालेंगी तो ये किसी को भी अच्छा नहीं लगेगाI इसलिए आप कोशिश करें कि अपनी ननद की सराहना जरूर करेंI उनकी जो भी आदत आपको अच्छी लगती हैं उन्हें बताएं, इससे उन्हें तो अच्छा लगेगा ही और आप दोनों का रिश्ता भी मजबूत होगाI

खाने पर बुलाएँ

invite to dinner
invite to dinner

जब आपकी ननद किसी बात के कारण आपसे रूठ जाएं तो आप उन्हें मनाने के लिए उन्हें खाने पर आमंत्रित करेंI आप उनके लिए अपने हाथों से टेस्टी-टेस्टी उनका पसंदीदा खाना बनाएंI ऐसा बिलकुल ना करें कि आप उन्हें खाने पर बुलाएँ और बाहर से खाना आर्डर करके खिलाएंI कुछ लोग ये भी करते हैं कि खाने पर तो बुला लेते हैं पर घर में तैयारी करके नहीं रखते हैं और आने के बाद खाना तैयार करते हैंI आप ऐसा बिलकुल भी ना करें क्योंकि ऐसा करने से आपकी रूठी ननद मानने के बजाए ये सब देख कर और भी ज्यादा नाराज हो जाएंगीI इसलिए घर पर पहले से ही पूरी तैयारी करके रखेंI

साथ शॉपिंग पर लेकर जाएँ

take her shopping
take her shopping

शॉपिंग करना भला किसे पसंद नहीं होगाI तो बस फिर क्या आपकी ननद आपसे रूठ गई हैं तो उन्हें अपने साथ शॉपिंग पर ले जाएँI ध्यान रहे जब शॉपिंग पर साथ जाएँ तो उनकी पसंद को प्राथमिकता दें, ऐसा बिलकुल ना करें कि वो जो चीजें पसंद करें उसे ना खरीदें और उनकी पसंद की बुराई करेंI ऐसा करने पर उन्हें बिलकुल अच्छा नहीं लगेगाI साथ ही उनके लिए भी उनकी पसंद की चीजें जरूर खरीदेंI

सरप्राइज प्लान करें

सरप्राइज से आप किसी को भी खुश कर सकती हैं, फिर ये तो आपकी प्यारी ननद हैं जो शायद आपसे किसी बात पर थोड़ी नाराज़ हैं, तो बस उनकी नाराजगी दूर करने के लिए उनके लिए घर पर एक सरप्राइज प्लान करेंI सरप्राइज से देखिये कैसे उनका गुस्सा चुटकियों में दूर हो जाता हैI

साथ मस्ती करने के लिए समय निकालें

make time to have fun
make time to have fun

हम अपनी लाइफ में इतने व्यस्त रहते हैं कि अपनों के साथ समय बिताना ही भूल जाते हैंI अगर साथ समय बिताते भी हैं तो अपने-अपने फ़ोन में ही व्यस्त रहते हैंI ऐसा बिलकुल ना करें क्योंकि जब फोन में ही व्यस्त रहना है तो साथ समय बिताने का क्या फायदाI कोशिश करें कि जब आपकी ननद फ्री हों तो आप उनके साथ मस्ती करने के लिए कुछ फुरसत के पल जरूर निकालेंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...