सालों बाद एक बार फिर पर्दे पर निगेटिव किरदार में नजर आएंगे शाहरूख खान: Shahrukh Khan in Negative Role
Shahrukh Khan in Negative Role

Shahrukh Khan in Negative Role: बॉलीवुड में रोमांस के किंग माने जाने वाले शाहरूख खान ने जबरदस्‍त एक्‍शन के साथ नई पहचान बनाई है। पठान और जवान की अपार सफलता के बाद वे रोमांस ही नहीं एक्‍शन के भी किंग हो गए हैं। अब एक बार फिर शाहरूख अपने फैंस को चौंकाने की तैयारी कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शाहरूख ‘धूम’ फ्रैंचाइजी की अगली फिल्‍म का हिस्‍सा बनने वाले हैं। आपको बता दें कि इस फिल्‍म वे ऐसे किरदार में नजर आएंगे जो उनके फैंस ने सोचा भी नहीं होगा। शाहरूख सालों से एक्‍शन फिल्‍मों में हाथ आजमाना चाहते थे। अब वे एक के बाद एक जबरदस्‍त एक्‍शन फिल्‍मों के जरिए अपने फैंस को लुभाने में लगे हैं। धूम 4 में वे एक्‍शन के साथ अपने सह कलाकारों को टक्‍कर देने के लिए तैयार हैं।

Also read: शाहरूख और सुहाना की फिल्‍म ‘किंग’ जल्‍द होगी शुरू: Shahrukh Khan

यशराज प्रोडक्शन की कॉप यूनिवर्स की धूम फ्रैंचाइजी की अगली फिल्‍म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब इस फिल्‍म से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है। इस फिल्‍म में उदय चोपड़ा और अभिषेक बच्‍चन की जोड़ी के साथ जबरदस्‍त विलेन की टक्‍कर फैंस को लुभाने में कामयाब रही हैं। जॉन अब्राहिम, रितिक रोशन और आमिर खान ने इस फ्रैंचाइजी में विलेन का किरदार निभाया था। चोर पुलिस की कहानी वाली इस फिल्‍म में पुलिस को चकमा दे चोर दर्शकों की उत्‍सुकता बढ़ाने का काम करने में कामयाब रही हैं। अब इस बार फिल्‍म में किंग खान फिल्‍म में विलेन बनने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आदित्‍य चोपड़ा ने धूम 4 में निगेटिव किरदार के लिए शाहरूख को फाइनल कर लिया है। इसके अलावा इस फिल्‍म में कई और बदलावों की भी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्‍म में अभिषेक बच्‍चन और उदय चोपड़ा की जगह अक्षय कुमार और राजकुमार राव लेने वाले हैं। यही नहीं फिल्‍म में कटरीना कैफ की एंट्री की भी बात सामने आई है। खबरों के मुताबिक कैटरीना फिल्‍म में कॉप की भूमिका में नजर आएंगी। हालांकि अब तक इन खबरों के बारे में मेकर्स ने कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

शाहरूख खान ने निगेटिव किरदार के जरिए ही फिल्‍मों में अपनी पहचान बनाई। उनके करिअर के शुरूआती दौर में ‘बाजीगर’ और ‘डर’ जैसी फिल्‍मों में उनकी जबरदस्‍त एक्टिंग ने उन्‍हें पहचान दिलाई। डर में उनकी एक्टिंग इतनी जबरदस्‍त थी कि आज भी लोगों के जेहन में क क किरन छाया हुआ है। इसके बाद माधुरी के साथ ‘अंजाम’ फिल्‍म में भी वे निगेटिव किरदार में छा गए थे। कुछ साल पहले ‘फैन’ में डबल रोल में एक सिरफिरे फैन के रूप में वे निगेटिव रोल में फैंस को लुभाने में कामयाब रहे। हालांकि फैन बॉक्स आफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। अब एक बार फिर किंग खान निगेटिव किरदार कर अपने फैंस को डराकर लुभाने की तैयारी कर रहे हैं।  

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...