जानिए किन स्टार्स ने दिया था पहला किसिंग सीन

आज हम अपने आर्टिकल के जरिए आपको बताएंगे कि फिल्मों में पहली बार किसिंग सीन कब शूट किया गया था।

Bollyood First Kissing Scene: फिल्मी दुनिया में एक दौर ऐसा भी था जब फिल्म के छोटे से छोटे रोमांटिक सीन भी फिल्म इंडस्ट्री में काफी अलग नज़रिये से देखें जाते थे। उस समय, सेलेब्स और निर्देशक आमतौर पर बड़े पर्दे पर किसिंग सीन्स दिखाने से परहेज़ किया करते थे। हालांकि अब ऐसा नहीं है बदलते वक्त के साथ फिल्म इंडस्ट्री में भी कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं। आज हम अपने आर्टिकल के जरिए आपको बताएंगे कि फिल्म में पहली बार किसिंग सीन कब शूट किया गया था। साथ ही किस फिल्मी स्टार ने इसे फिल्माया था।

इस मूवी में फिल्माया गया था पहला किसिंग सीन

हिंदी फिल्मों में अब किस करने पर किसी प्रकार की रोक-टोक नहीं है, अब ऐसे सीन्स फिल्मों में आम हो गए हैं, लेकिन आपको बता दें कि बॉलीवुड का पहला किसिंग सीन साल 1933 में आई फिल्म ‘कर्मा’ में फिल्माया गया था।

इस फिल्म में एक्ट्रेस देविका रानी और एक्टर हिमांशु राय ने पहली बार ऑनस्क्रीन किस सीन किया था। ये ऑनस्क्रीन किस लगभग चार मिनट का था, जोकि फिल्म के लव सीन का हिस्सा नहीं था बल्कि इसमें हीरो बेहोश होता है और हिरोइन उसे होश में लाने के लिए किस करती है। एक्ट्रेस देविका रानी सिल्वर स्क्रीन में लिप-लॉक करने वाली पहली महिला थीं।

Bollyood First Kissing Scene: फिल्मी दुनिया में एक दौर ऐसा भी था जब फिल्म के छोटे से छोटे रोमांटिक सीन भी फिल्म इंडस्ट्री

देविका रानी की बात करें तो साल 1970 में दादा साहब फाल्के अवॉर्ड की शुरुआत हुई थी। तभी इसकी पहली विजेता एक्ट्रेस देविका रानी बनीं थी। इसके अलावा देविका फिल्म जगत की पहली महिला बनीं जिन्हें पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया था।

फिल्म को किया गया बैन

फिल्म ‘कर्मा’ में फिल्माए गए किसिंग सीन का खूब विरोध भी हुआ था। फिल्म के निर्माता और एक्टर-एक्ट्रेस की भी लोगों ने जमकर आलोचना की साथ फिल्म को बैन भी करने की मांग उठी। 20 और 30 के दशक में ऑनस्क्रीन किस सीन करना बड़ी बात हुआ करती थी, ऐसे में देविका रानी और हिमांशु राय ने अपने करियर की परवाह किए बिना यह कदम उठाया। हालांकि, देविका रानी और हिमांशु राय असल जिंदगी में पति-पत्नी थे। ऐसे में ये सीन करना उनके लिए बड़ी बात नहीं थी।

इसके बाद साल 1952 में सेंसर बोर्ड के गठन के बाद लंबे समय तक फिल्मों में किसिंग सीन दिखाने पर रोक लगा दी गई थी, लेकिन मशहूर एक्टर राज कपूर ने अपनी फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ और ‘बॉबी’ में किसिंग सीन को सेंसर बोर्ड से पास करवाकर इस मुश्किल को कम किया।