कुछ इस तरह संजोये अपनी यादों को: Cherish Your Memories
Cherish Your Memories


Cherish Your Memories: जब से स्मार्ट फोन आया है हम ना जाने कितने फोटोज, सेल्फी और वीडियो बनाने लगे हैं क्योंकि यह हर वक्त हमारे साथ रहता है। जब चाहा, जहां चाहा, वहां फोटो ले ली, हमने इसमें ना जाने हमारी कितनी यादों को संजोये रखा है लेकिन क्या हमने सोचा है कि यदि यह गुम हो जाये या खराब हो जाये तो आपकी उन हसीं पलो एवं यादों के फोटोज और वीडियोस का क्या होगा, जो आपने इसमें क्लिक कर रखे हैैं? क्या आप उन्हे हमेशा के लिए खो देंगे? हां, यदि आपने उन्हे सुरक्षित नहीं किया तो। यदि हम अपनी हसीं यादों को हमेशा संजोये रखना चाहते हैं तो सबसे पहले उनका बैकअप लेना होगा अर्थात उन्हें सुरक्षित रखना होगा ताकि जब आपको उनकी याद आए तो उन्हें दोबारा देख सकें।

लेकिन समस्या तब आती है जब ढेर सारे फोटोस के बीच हमको कुछ ही फोटोस या वीडियो देखना है तो यह आपके लिए काफी मुश्किल होगा क्योंकि जब से मोबाइल आया है हम बहुत सारी फोटोस लेने लगे हैं। जब मन हुआ, जहां मन हुआ, बिना देर किये हम अपने फोटोस लेने से नहीं चूकते, जिसके चलते यदि कुछ समय के बाद हमको यदि कोई विशेष इवेंट या समारोह का फोटो देखना हो तो कई बार बहुत समय लग जाता है क्योंकि अधिकतर हम फोटोस को अस्त-व्यस्त तरीके से सहेजते हैं। यदि हम हमारे फोटोज को व्यवस्थित तरीके से रखें तो हमको उनको ढूढ़ने में बहुत ही कम समय लगेगा एवं हम तुरंत ही अपनी पसंद के फोटोज देख सकेंगे, अपनी यादो को दोबारा तरोताजा कर सकेंगे और अपनी खुशी के पलों का आनंद ले सकेंगे। यदि हम अपनी यादों को हमेशा के लिए संरक्षित रखना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए ही है-

Also read : Childhood Memory: बच्चों को कभी सुलाकर तो देखें तारों की छांव में

बनाएं यादों की वार्षिक फोटो बुक

जब से स्मार्टफोन आया है हमने फोटोज के प्रिंट लेना बंद कर दिये हैं। सारी फोटोज और वीडियोस अपने मोबाइल, लैपटॉप या ड्राइव यानी की डिजिटल मीडिया में ही रखना पसंद करते हैं लेकिन समस्या तब आती है जब ढेर सारे फोटोस के बीच हमको कुछ ही फोटोस या वीडियो देखना है तो यह आपके लिए काफी मुश्किल होगा। इसके लिए आप वर्ष के आखिरी महीने में जो भी फोटोस लिए हो, जैसे आपकी यात्रा के, आयोजनों की, त्योहारों की, बर्थडे की, आदि की उनमें से अच्छे या पसंद की फोटोस को चुनकर एक फोटो बुक तैयार करवा सकते है एवं फोटोस को महीने के अनुसार लगा सकते हैं। इस फोटो बुक को हम कभी भी बिना देर किये पलट सकते हैं क्योंकि कई बार अपने मोबाइल, लैपटॉप या ड्राइव यानी की डिजिटल मीडिया पर दोबारा देखने में समय भी लग जाता है और पसंद की फोटोस को ढूढ़ने में देर भी लग जाती है।

डिजिटल भी और प्रिंट भी

आजकल हम अपनी फोटोस को डिजिटल मीडिया में रखना ज्यादा पसंद करते हैं लेकिन याद रहे डिजिटल मीडिया में से डाटा गायब होना या डिलीट होना बहुत आम बात है, क्योंकि यह खराब हो सकता है, गुम या चोरी हो सकता है आदि। यदि हार्ड ड्राइव में रखें तो भी इसके खराब होने या वायरस से संबंधित समस्या आ सकती है इसलिए अपनी यादों को सिर्फ डिजिटल मीडिया जैसे स्मार्टफोन, लैपटॉप, डेस्कटॉप ड्राइव आदि में रखने के साथ-साथ प्रिंट लेना भी एक बेहतर विकल्प हो सकता है ताकि हम अपनी यादों को हमेशा के लिए सहेज कर रख सकें।

बनाएं डिजिटल फोटो लाइब्रेरी

टेक्नोलॉजी के इस दौर में सभी के पास स्मार्टफोन है। सभी में शानदार हाई मेगा पिक्सेल कैमरा है जिसके कारण हर कोई अपने बेहतर पलों को तस्वीरों में कैद करने से खुद को रोक नहीं पाता और आजकल की युवा पीढ़ी को सेल्फी का ऐसा शौक हो चला है कि न चाहकर एवं आवश्यकता न होने पर भी भी सेल्फी ले ली जाती है। मगर, तस्वीरें लेने का आपका यह शौक मोबाइल की स्टोरेज क्षमता पर भारी पड़ जाता है और हमारी परेशानी तब और बढ़ जाती है जब हम अपने इन फोटोज को अरेंज करने बैठते हैं, तो यह मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन जैसा लगने लगता है। इससे पहले कि फोटो आपके लिए मुसीबत बनें, उन्हें ठीक से सहज-संवार लें इसके लिए आप गूगल फोटोज और एप्पल फोटोज एप्स की मदद से यह काम आसानी से कर सकते हैं। गूगल फोटोज और एप्पल फोटोज दोनों ही अपने आप ही एल्बम बनाते हैं। इन दोनों एप पर ऐसे टूल्स भी हैं, जिनकी की मदद से आप आपकी फोटो लाइब्रेरी को बेहतर तरीके से ऑर्गनाइज करते हैं और आसानी से अपनी पुरानी यादों के हसीं पलो को देख सकते है और उनका आनंद ले सकते है और उन्हें शेयर भी कर सकते है।

उपयोग करें अपने गूगल अकाउंट का

यदि आपका गूगल अकाउंट है तो आप गूगल फोटोज का उपयोग फोटो एवं वीडियो के बैकअप के लिए कर सकते हैं-

  • यहां पर आप 15 जीबी तक का स्पेस फ्री में उपयोग कर सकते हैं।
  • गूगल फोटोज में आप आपके फोटोज को अलग-अलग फोल्डर में रख सकते हैं।
  • गूगल फोटोज पर आप अपनी फोटो और वीडियो को सुरक्षित तरीके से रख सकते हैं और अपनी यादगार तस्वीरें किसी भी डिवाइस पर देख सकते हैं।
  • आपको जो फोटो चाहिए उसे तेजी से ढूंढने में गूगल फोटोज मदद करता है।
  • गूगल फोटोज पर आपकी तस्वीरें अपने-आप व्यवस्थित की जाती है और खोजने लायक बनाई जाती है, ताकि आपको जो फोटो चाहिए उन्हें आप आसानी से कम समय में फटाफट ढूंढ सकें।
  • और बदलाव करने वाले टूल और स्मार्ट फिल्टर की मदद से अपनी पसंदीदा फोटो में बदलाव करके, यादगार लम्हों को और आकर्षक बेहतरीन भी बना सकते हैं और अपने दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर भी कर सकते हैं।

काम की बातें

  • आपका अकाउंट हैक होने से बचाने के लिए पब्लिक स्थान की जगह सुरक्षित जगह से अपना अकाउंट एक्सेस करें।
  • समय-समय पर अपने अकाउंट का पासवर्ड बदलते रहें।
  • पासवर्ड थोड़ा जटिल रखें इसके लिए आप अपना पासवर्ड अल्फान्यूमेरिक रखें।
  • अपना अकाउंट लॉगआउट अवश्य करें।

स्मार्ट तरीके से करें सर्च

Search smartly
Search smartly
  • अपनी पुरानी और भूली-बिसरी फोटोज को दोबारा देखने या सर्च करने में गूगल और एप्पल फोटोज एप्स हमारे लिए काफी मददगार होती हैैं। इनकी मदद से हम फोटोज का कीवर्ड डालकर अपनी भूली हुई फोटोज को आसनी से ढूंढ सकते हैं क्योंकि गूगल और एप्पल फोटोज अपने आप ही फोटोज को वर्गीकृत करते हैं।
  • आजकल स्मार्ट फोन में फोटोज डाटा में लोकेशन डाटा लगा होता है, इसकी मदद से हम बिना वक्त बर्बाद किए अपनी पुरानी फोटोज को सर्च कर सकते हैं। इसके लिए सर्च बॉक्स में सामान्य रूप से उस जगह का नाम डालिए जहां आप घूमने गए थे और फोटोज क्लिक की थीं, सर्च करने पर वह सारी फोटोज आपको मिल जाएंगी।

तो इस तरह हम नए स्मार्ट तरीके अपनाकर एवं पुराने तरीको से अपने फोटोज एवं वीडियोस को अच्छे से एवं सुरक्षित तरीके से संग्रह कर सकते हैं और अपनी खुशियों को हमेशा के लिए कैद कर सकते हैं और अपनों के साथ जब चाहे तब शेयर कर सकते हैं।